ETV Bharat / state

जींद में मिल्क डेयरी पर सीएम फ्लाइंग की रेड, 7 सैंपल लेकर भेजे गए लैब, भारी मात्रा में दूध, पनीर, मावा बरामद - milk dairy in Jind

CM Flying Raid Milk Dairy in Jind: हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की टीम एक्शन मोड में है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने जिंद में मिल्क डेयरी पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में दूध, पनीर, घी और मावा बरामद किए हैं. छापेमारी के दौरान बिजली मीटर ओवरलोड पाए जाने पर मिल्क डेयरी संचालक पर जुमार्ना ठोका गया है.

CM Flying raid milk dairy in Jind
जींद में सीएम फ्लाइंग की रेड
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2024, 8:03 AM IST

जींद: हरियाणा के जींद सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. जुलाना कस्बे के वार्ड 5 में स्थित मिल्क डेयरी पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की. गुरुवार, 8 फरवरी को खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. जोगिंद्र की अगुवाई में सीएम फ्लाइंग की टीम ने जुलाना में मिल्क डेयरी पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को काफी खामियां मिली. टीम ने डेयरी से 1200 किलोग्राम पनीर, 20 किलोग्राम घी, 120 किलोग्राम फीका मावा, 20 लीटर विनेगर, 60 किलोग्राम क्रीम, 1420 लीटर दूध बरामद किया है. सीएम फ्लाइंग की रेड से छापेमारी से बाजार में हड़कंप में मच गया.

जींद में सीएम फ्लाइंग की रेड: सीएम फ्लाइंग टीम ने अलग-अलग 7 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए है. इसके साथ ही छापेमारी के दौरान मौके पर बिजली निगम के कर्मचारियों को भी बुलाया गया. बिजली निगम के जेई मुदस्सर खान ने बताया कि डेयरी में केवल 2 किलोवाट लोड का मीटर अप्लाई किया गया है, जबकि चेक करने पर मीटर में लोड 4.8 किलोवाट पाया गया.

CM Flying raid milk dairy in Jind
मिल्क डेरी से भारी मात्रा में दूध, पनीर, मावा बरामद.

बिजली निगम की टीम ने अधिक लोड पाए जाने पर डेयरी के मालिक पर जुर्माना ठोक दिया. वहीं, दूसरी ओर सीएम फ्लाइंग की टीम ने डेयरी का लाइसेंस भी नहीं मिला. इसके अलावा हाइजीन लेवल भी कम मिला और जो कर्मचारी डेयरी में काम कर रहे थे बिना ड्रेस के काम कर रहे थे. डेयरी में कर्मचारियों ने सिर पर कैप भी नहीं लगाई थी.

CM Flying raid milk dairy in Jind
जींद में मिल्क डेयरी पर सीएम फ्लाइंग की रेड.

7 सैंपल लेकर भेजे गए लैब: खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. जोगिंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सीएम फ्लाइंग की टीम ने जुलाना की शुद्ध मिल्क डेयरी पर छापेमारी की थी. टीम ने अलग-अलग 7 सैंपल लिए हैं और जांच के लिए लैब भेज दिए हैं. डेयरी का लाइसेंस भी नहीं मिला. सैंपल की जांच के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में सीएम फ्लाइंग की एसडीएम कार्यालय में छापेमारी, 4 कर्मचारी मिले नदारद

ये भी पढ़ें: पानीपत में अवैध तरीके से रह रहे चार बांग्लादेशी गिरफ्तार, सीएम फ्लाइंग की टीम ने पकड़ा

जींद: हरियाणा के जींद सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. जुलाना कस्बे के वार्ड 5 में स्थित मिल्क डेयरी पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की. गुरुवार, 8 फरवरी को खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. जोगिंद्र की अगुवाई में सीएम फ्लाइंग की टीम ने जुलाना में मिल्क डेयरी पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को काफी खामियां मिली. टीम ने डेयरी से 1200 किलोग्राम पनीर, 20 किलोग्राम घी, 120 किलोग्राम फीका मावा, 20 लीटर विनेगर, 60 किलोग्राम क्रीम, 1420 लीटर दूध बरामद किया है. सीएम फ्लाइंग की रेड से छापेमारी से बाजार में हड़कंप में मच गया.

जींद में सीएम फ्लाइंग की रेड: सीएम फ्लाइंग टीम ने अलग-अलग 7 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए है. इसके साथ ही छापेमारी के दौरान मौके पर बिजली निगम के कर्मचारियों को भी बुलाया गया. बिजली निगम के जेई मुदस्सर खान ने बताया कि डेयरी में केवल 2 किलोवाट लोड का मीटर अप्लाई किया गया है, जबकि चेक करने पर मीटर में लोड 4.8 किलोवाट पाया गया.

CM Flying raid milk dairy in Jind
मिल्क डेरी से भारी मात्रा में दूध, पनीर, मावा बरामद.

बिजली निगम की टीम ने अधिक लोड पाए जाने पर डेयरी के मालिक पर जुर्माना ठोक दिया. वहीं, दूसरी ओर सीएम फ्लाइंग की टीम ने डेयरी का लाइसेंस भी नहीं मिला. इसके अलावा हाइजीन लेवल भी कम मिला और जो कर्मचारी डेयरी में काम कर रहे थे बिना ड्रेस के काम कर रहे थे. डेयरी में कर्मचारियों ने सिर पर कैप भी नहीं लगाई थी.

CM Flying raid milk dairy in Jind
जींद में मिल्क डेयरी पर सीएम फ्लाइंग की रेड.

7 सैंपल लेकर भेजे गए लैब: खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. जोगिंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सीएम फ्लाइंग की टीम ने जुलाना की शुद्ध मिल्क डेयरी पर छापेमारी की थी. टीम ने अलग-अलग 7 सैंपल लिए हैं और जांच के लिए लैब भेज दिए हैं. डेयरी का लाइसेंस भी नहीं मिला. सैंपल की जांच के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में सीएम फ्लाइंग की एसडीएम कार्यालय में छापेमारी, 4 कर्मचारी मिले नदारद

ये भी पढ़ें: पानीपत में अवैध तरीके से रह रहे चार बांग्लादेशी गिरफ्तार, सीएम फ्लाइंग की टीम ने पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.