चंडीगढ़: हरियाणा सीएम फ्लाइंग टीम ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवाओं को सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और होमगार्ड भर्ती कराने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लिए हैं. आरोपी को पंचकूला के गुर्जर भवन से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पानीपत का रहने वाला है और उसका नाम रविंद्र है. प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि आरोपी रविंद्र ने अभी तक 11 लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिनसे आरोपी ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है.
पुलिस में भर्ती के लिए बुलाया था गुर्जर भवन: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने हरियाणा पुलिस और होमगार्ड में भर्ती होने के इच्छुक लोगों को अपनी पहचान एक क्राइम यूनिट और पंचकूला डीसी के रूप में बताई थी. जिसके बाद उसने उन युवाओं को पंचकूला के सेक्टर-10 में गुर्जर भवन बुलाया था. आरोपी ने 11 में से दो उम्मीदवारों को सब इंस्पेक्टर, चार को कांस्टेबल और अन्य को होमगार्ड में भर्ती कराने का झांसा दिया था. लेकिन पहले ही मामले की भनक लगने पर सीएम फ्लाइंग टीम के सदस्यों ने आरोपी को मौके पर काबू कर लिया.
ज्वाइनिंग लेटर किए जारी: सीएम फ्लाइंग की जांच में ये भी पता लगा कि आरोपी रविंद्र ने उम्मीदवारों को अपने भरोसे में लेने के लिए उन्हें पहचान पत्र और ज्वाइनिंग लेटर तक जारी किए हैं. इसके अलावा, आरोप हैं कि रविंद्र ने उम्मीदवारों को भर्ती कराने की एवज में उनसे पैसे लिए और कुछ रकम को बैंक खातों में भी जमा करवाया है.
उम्मीदवारों को दी तनख्वाह: आरोपी रविंद्र ने उम्मीदवारों को अपनी जालसाजी में फंसाए रखने के लिए किसी उम्मीदवार को एक तो किसी उम्मीदवार को 2-2 महीने का वेतन तक भी दिया है. जांच टीम के अनुसार, फर्जी डीएसपी बना रविंद्र उम्मीदवारों को अपनी अलग-अलग पहचान बताता रहा है. उम्मीदवारों को अपने झांसे में फंसाता था. डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच फिलहाल शुरुआती दौर में है. आरोपी की जालसाजी की तह तक जाने के लिए हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में तीन साइबर ठग गिरफ्तार, महिला से की थी 20 लाख रुपये की ठगी - Cyber Crime In Gurugram