काशीपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट पर प्रचार किया. यहां सीएम धामी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में काशीपुर के कुंडेश्वरी पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट भी मौजूद रहे.
जनसभा स्थल पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री धामी और भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट कुंडेश्वरी स्थित शहीद चौक पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद अमित नेगी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मंच से अपने संबोधन में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आगामी 19 अप्रैल को जब आप मतदान करने जाएंगे तो कमाल के फूल वाला बटन जब दबाएंगे तो वह मत पीएम मोदो को जाएगा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन का एक-एक क्षण एक-एक पल भारत माता को समर्पित कर दिया है. 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हुए काम किया है. उन्होंने कहा 19 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में वोट देकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देकर लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति देकर यज्ञ को सफल बनाना है.
उन्होंने विकासकार्यों के बारे में बोलते हुए कहा काशीपुर से धामपुर रेलवे लाइन की डीपीआर को स्वीकृति मिल गई है. जमरानी बांध बनने वाला है. रामपुर से रास्ते से मुरादाबाद जाने वाली सड़क चौड़ी होने वाली है. काशीपुर से मुरादाबाद जाने वाली सड़क चौड़ी होने वाली है. अजय भट्ट ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मोदी मंत्रिमंडल में सहयोगी रहते हुए काशीपुर बाजपुर सहित पूरे संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के परिपाटी रही है कि हम सैनिकों का सम्मान करते हैं. इसी को बरकरार रखते हुए नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री रहते हुए सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए हैं. किसानों के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी ने अनेक काम किए हैं.