बागेश्वर: सीएम धामी लोकसभा चुनाव प्रचार में दिन रात पसीना बहा रहे हैं. हर दिन सीएम धामी रैली, रोड कर बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ा में आज सीएम धामी गरुड़ पहुंचे. जहां सीएम धामी ने रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए अजय टम्टा के लिए वोट मांगे.
गरुड़ में सीएम धामी ने कहा कहा देश आज लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. देश आज सबसे मजबूत हाथों में है. सीएम धामी ने कहा पिछले 10 सालों से दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. आज पूरी दुनिया भारत को नए अंदाज में देख रही है. भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है. मोदी के नेतृव में आज विश्व शक्ति के रूप में आज जाना जा रहा है.
सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी ने हर वर्ग का ध्यान रखा है. विशेष रूप में महिलाओं के लिए उन्होंने विशेष काम किया है. सीएम धामी ने उज्ज्वला, आयुष्मान, हर घर हर जल योजना को लेकर भी जानकारी दी. सीएम धामी ने कहा मोदी सरकार ने 370 को हटाने के साथ साथ तीन तलाक कानून हटाने का काम किया है. आज भारत की सेना दुश्मन का मुंहतोड़ जवाब देती है. सीएम धामी ने कहा कांग्रेस ने सेना का भी अपमान किया. उनको सुविधाएं देने की जगह उनको उनके हाल पर छोड़ा था. पीएम मोदी ने सैन्य धाम को पांचवां धाम बनाया. आज राम मंदिर बनकर तैयार है. ये मोदी की विकास की सोच है.
सीएम धामी ने कहा कांग्रेस पिछले 10 सालों से सत्ता से दूर है. जिसके कारण वे भ्रष्ट्राचार के लिए तड़प उठे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस को कैंडिडेट भी नहीं मिल रहे हैं. सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी को रोकने के लिए 'ठग' बंधन बनाया गया है. सीएम धामी ने कांग्रेस को महिला विरोधी बताया.
सीएम धामी ने कहा आज उत्तराखंड की जनता ने इतिहास बदलने का काम है. उत्तराखंड में कड़े नियम लाये जा रहे हैं. यूएससीसी जैसा कानून लाया गया है. कांग्रेस मुस्लिम लॉ का कानून लाना चाहती है. सीएम धाणी ने कहा आज 100 से अधिक नकल माफिया जेल के अंदर हैं. पिछले 2 सालों से लगातार नौकरियां दी जा रही हैं. लैंड जिहाद को खत्म करने का काम किया. हलद्वानी में दंगा करने वालों को सख्त सजा दी. जिन्होंने भी सरकारी संपत्ति तोड़ने का काम किया उन पर सख्त एक्शन लिया.