नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा है. फिलहाल मुख्यमंत्री आवास को पीडब्ल्यूडी की तरफ से सील कर दिया गया है. बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाहती है तो हम उनका स्वागत करते हैं. सभी बंगले उनको मुबारक, हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करने आए हैं. अगर हमें जरूरत पड़ेगी तो सड़क पर बैठकर भी दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी परेशान है. आम आदमी पार्टी को चुनाव में हरा नहीं पाती है. चुनाव लड़ते हैं तो मुंह की खाते हैं. सिंगल डिजिट से ज्यादा अपने विधायक नहीं बना पाते. इसके बाद ऑपरेशन लोटस चलाते हैं कि किस तरह विधायकों को तोड़कर सरकार बना लें. पार्टी तोड़ने की कोशिश की वो भी नहीं कर पाए. वो चाहते तो हैं लेकिन सीएम नहीं बना पाए. किसी तरह सीएम आवास पर ही कब्जा कर लें.
BJP आम आदमी पार्टी को चुनाव में हरा नहीं पाई। उनकी सरकार और मुख्यमंत्री नहीं बन पाए। इसके बाद वह Operation Lotus चलाते हैं। हमारे मंत्रियों और नेताओं को साजिशन जेल में डालते हैं लेकिन फिर भी वह हमारी पार्टी और सरकार तोड़ने में नाकाम रहते हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) October 10, 2024
अब जब उनके सभी पैंतरे फेल हो गए हैं… pic.twitter.com/TUdFxJcL3V
BJP के LG विनय सक्सेना घटिया राजनीति पर उतरे‼️
— AAP (@AamAadmiParty) October 10, 2024
♦️ दिल्ली सरकार के तमाम काम रोकने वाले BJP के LG ने CM House से मुख्यमंत्री @AtishiAAP जी का सामान फ़िकवाया
♦️ दिल्ली को गुंडों और अपराधियों के हवाले करने और 1100 पेड़ों को अवैध रूप से कटवाने वाले LG ने अपना स्तर अब और नीचे गिराया pic.twitter.com/Vd2c58y29h
आतिशी ने कहा कि बीजेपी को मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा कर शांति मिलती है तो उनका स्वागत है. आम आदमी पार्टी के विधायक आप के मंत्री, मुख्यमंत्री आवास बड़े बंगलों के लिए बड़ी गाड़ियों के लिए राजनीति में नहीं आए हैं. हम दिल्ली काम करने आए हैं.
दिल्ली सरकार अपना काम कर रही है लेकिन BJP के LG साहब तमाम अड़चन पैदा कर रहे हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) October 10, 2024
10 हजार से ज्यादा बस मार्शलों की बहाली, दिल्ली में बढ़ते अपराध और 1100 पेड़ गैरक़ानूनी तरीके से कटवाने के मामले में LG साहब चुप्पी साधकर बैठ जाते हैं।
LG विनय सक्सेना साहब अपने आप को देखें कि वह… pic.twitter.com/BP1W4sBHNK
वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल खुद अपना काम नहीं करते हैं. आज दिल्ली में अपराध कितना बढ़ गया है यह हर कोई जानता है. बस मार्शल नौकरी के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं. इन सब कामों को छोड़कर एलजी गंदी राजनीति करने में लगे हैं. हकीकत यह है कि उपराज्यपाल पार्षद का चुनाव तक नहीं जीत सकते, लेकिन वह चुनी हुई सरकार के काम में अड़ंगा लगाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: