ETV Bharat / state

रामपुर में फिर फटा बादल, प्रशासन की टीम मौके के लिए हुई रवाना - Shimla Cloudburst - SHIMLA CLOUDBURST

Cloudburst in Rampur: रामपुर में एक बार फिर बादल फटने का मामला सामने आया है. तकलेच के डमराली में बीती रात बादल फटने से साथ लगते नाले में बाढ़ आ गई. यहां पर रास्ते भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

Cloudburst in Rampur
रामपुर में फटा बादल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 11:15 AM IST

रामपुर: शिमला जिले के उपमंडल रामपुर के तहत फिर बादल फटने की घटना सामने आई है. रामपुर के तकलेच के डमराली में बीती रात बादल फटा है. गनीमत रही की इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. रात के समय भारी बारिश होने के बावजूद क्षेत्र में देर रात डीसी शिमला अनुपम कश्यप और एसपी संजीव कुमार गांधी नोगली पहुंचे.

डीसी शिमला ने जान माल के नुकसान से किया इंकार

डीसी शिमला ने घटनास्थल पर पहुंचकर डमराली में बादल फटने से नाले में बढ़े पानी की स्थिति का जायजा लिया. डीसी अनुपम कश्यप ने बताया कि इस घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. शनिवार सुबह मौके के लिए प्रशासन ने टीम रवाना कर दी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपदा की हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Cloudburst in Rampur
तकलेच के डमराली में फटा बादल (ETV Bharat)

भारी बारिश के बाद फटा बादल

बता दें कि डमराली और तकलेच में शुक्रवार देर शाम को भारी बारिश हुई. जिस कारण तकलेच के ऊपर वाले हिस्से डमराली में बादल फटने से साथ लगते नाले में पानी का भारी सैलाब आ गया. जिस समय ये सैलाब आया तकलेच वासियों ने इस नाले की गड़गड़ाहट साफ सुनी. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. इसी वजह से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई. डमराली स्थित मोबाइल टावर भी बंद हो गया. जिसके कारण यहां की 6 पंचायतों में मोबाइल नेटवर्क नहीं आ रहा है.

एसडीएम निशांत तोमर ने बताया, "रात को मौके पर टीम नहीं पहुंच पाई थी, क्योंकि एक जगह से सड़क टूट गई है, लेकिन स्थानीय पंचायत प्रधान से फोन पर बात हुई. उन्होंने किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की सूचना से इंकार किया है. ऐसे में सुबह के समय टीम को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है."

ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के विभाग की खोल दी 'पोल', जानिए क्या है मामला

ये भी पढ़ें: समेज में अब तक 19 लोगों के शव बरामद, अभी भी कई लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

रामपुर: शिमला जिले के उपमंडल रामपुर के तहत फिर बादल फटने की घटना सामने आई है. रामपुर के तकलेच के डमराली में बीती रात बादल फटा है. गनीमत रही की इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. रात के समय भारी बारिश होने के बावजूद क्षेत्र में देर रात डीसी शिमला अनुपम कश्यप और एसपी संजीव कुमार गांधी नोगली पहुंचे.

डीसी शिमला ने जान माल के नुकसान से किया इंकार

डीसी शिमला ने घटनास्थल पर पहुंचकर डमराली में बादल फटने से नाले में बढ़े पानी की स्थिति का जायजा लिया. डीसी अनुपम कश्यप ने बताया कि इस घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. शनिवार सुबह मौके के लिए प्रशासन ने टीम रवाना कर दी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपदा की हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Cloudburst in Rampur
तकलेच के डमराली में फटा बादल (ETV Bharat)

भारी बारिश के बाद फटा बादल

बता दें कि डमराली और तकलेच में शुक्रवार देर शाम को भारी बारिश हुई. जिस कारण तकलेच के ऊपर वाले हिस्से डमराली में बादल फटने से साथ लगते नाले में पानी का भारी सैलाब आ गया. जिस समय ये सैलाब आया तकलेच वासियों ने इस नाले की गड़गड़ाहट साफ सुनी. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. इसी वजह से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई. डमराली स्थित मोबाइल टावर भी बंद हो गया. जिसके कारण यहां की 6 पंचायतों में मोबाइल नेटवर्क नहीं आ रहा है.

एसडीएम निशांत तोमर ने बताया, "रात को मौके पर टीम नहीं पहुंच पाई थी, क्योंकि एक जगह से सड़क टूट गई है, लेकिन स्थानीय पंचायत प्रधान से फोन पर बात हुई. उन्होंने किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की सूचना से इंकार किया है. ऐसे में सुबह के समय टीम को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है."

ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के विभाग की खोल दी 'पोल', जानिए क्या है मामला

ये भी पढ़ें: समेज में अब तक 19 लोगों के शव बरामद, अभी भी कई लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.