हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू, मंडी और शिमला में पांच जगहों पर बादल फटने से आए सैलाब में 49 लोग लापता हो गए. वहीं, 4 लोगों की मौत हो गई. लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, एक बार फिर से मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आंशका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
Himachal Disaster: हिमाचल में कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट, मंडी जिले में बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान - Himachal Cloudburst - HIMACHAL CLOUDBURST
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Aug 1, 2024, 11:47 AM IST
|Updated : Aug 1, 2024, 10:27 PM IST
हिमाचल प्रदेश में आसमान से आफत बरस रही है. बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. खासकर शिमला, कुल्लू और मंडी जिले में सबसे ज्यादा तबाही मची है. बादल फटने के बाद मची तबाही के बाद कई लोग लापता हैं. ब्यास से लेकर पार्वती नदी का उफान डरा रहा है और पावर प्रोजेक्ट से लेकर कई घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.
LIVE FEED
हिमाचल में आई आपदा में गई 4 लोगों की जान, 49 अभी लापता, सर्च आपरेशन जारी
भारी बारिश के अलर्ट के चलते प्रशासन ने दिए आदेश, शुक्रवार को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान
मंडी जिला प्रशासन ने भारी बारिश के अलर्ट के चलते 2 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं. ये आदेश उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जारी किए हैं. बता दें कि मंडी जिले में भारी बारिश और बादल फटने के बाद नदी-नाले उफान पर हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिले में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अभी भी करीब 7 लोग लापता हैं.
हिमाचल में 4 लोगों की मौत और 49 लोग अब भी लापता
हिमाचल प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल में कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटने से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 49 लोग अभी भी लापता हैं. लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. गुरुवार सुबह आई आपदा से तीनों जिलों में दर्जनों सड़कें बंद हैं. वहीं, सरकारी और निजी संपत्ति को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है.
चंबा में भी भारी बारिश से तबाही, मलबे की चपेट में आए वाहन
चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण चंबा-तीसा मुख्य मार्ग जगह-जगह बंद हो गया है. इसके अलावा डेढ़ दर्जन से अधिक लिंक मार्ग बंद हो गए हैं. वहीं, कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं. एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा ने कहा भारी बारिश से बंद हुए सड़क मार्गों को खोलने के पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए गए हैं.
हिमाचल में मची तबाही, राहुल गांधी ने किया ट्वीट
राहुल गांधी ने X पर पोस्ट करके दुख व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने लिखा कि शिमला, मंडी और कुल्लू में बादल फटने और भारी वर्षा से कई लोगों की मृत्यु और लापता होने का समाचार अत्यंत दुखद है. इस कठिन घड़ी में सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से बात कर इस विषम परिस्थिति का जायज़ा लिया है. उन्होंने बताया कि वो स्वयं इन घटनास्थलों पर जा रहे हैं और इसी दौरान NDRF, SDRF और प्रदेश प्रशासन इस संकट की घड़ी में राहत और बचाव कार्यों में प्रतिबद्धता के साथ लगातार सम्मिलित है. सभी लापता लोगों की जल्द से जल्द खोज की आशा कर रहा हूं"
हिमाचल में मची तबाही, सीएम सुक्खू ने गृह मंत्री अमित शाह से की बात
हिमाचल में बादल फटने के बाद हुए नुकसान को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. सीएम सुक्खू ने कहा कि गृह मंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बादल फटने की घटनाओं के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री से बात कर स्थिति की जानकारी ली NDRF व स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य में लगा हुआ है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ'
-
हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बादल फटने की घटनाओं के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री @SukhuSukhvinder जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली। NDRF व स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य में लगा हुआ है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना…
— Amit Shah (@AmitShah) August 1, 2024
कुल्लू, शिमला और मंडी में 52 लोग लापता, 2 की मौत
शिमला में बादल फटने के बाद तबाही- हिमाचल प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक सुबह 4.47 बजे शिमला जिले के रामपुर में झाकड़ी हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास बादल फटने से तबाही मच गई. यहां 36 लोग लापता हैं जबकि एक शख्स की मौत हुई है. एनडीआरएफ, होमगार्ड, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत बचाव कार्य में लगी हैं.
मंडी में भी फटा बादल- HPSDMA के मुताबिक रात करीब ढाई बजे मंडी जिले के पद्धर तहसील में भी बादल फटा. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक व्यक्त घायल हो गया. वहीं 9 लोग लापता हैं.
कुल्लू में तबाही- हिमाचल प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक कुल्लू के निरमंड में देर रात करीब 1.38 बजे बादल फटा था. जहां 7 लोग लापता हैं जबकि 2 पुल डैमेज हुए हैं. वहीं 11 मकान और 6 दुकानें सैलाब में बह गई हैं. कुल्लू के सैंज में पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पार्किंग में खड़ी एक बस पानी में बह गई. कुछ स्थनों पर लोग फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए राहत और बचाव की टीमें लगी हुई हैं.
मंडी में ब्यास का रौद्र रूप
हिमाचल में भारी बारिश के बाद नदी-नाले और डैमखतरे की घंटी बजा रहे हैं. मंडी में स्थित पंडोह डैम की तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें रोंगटे खड़े करने वाली है. भारी बारिश के बाद पंडोह डैम का जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद डैम से पानी छोड़ा गया है. भारी बारिश और डैम से पानी छोड़ने के बाद ब्यास नदी उफान पर है.
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे बंद
भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा तबाही कुल्लू, मंडी और शिमला जिले में हुई है. कुल्लू और शिमला में बादल फटने के कारण काफी नुकसान हुआ है. मौसम को देखते हुए फिलहाल चंडीगढ़-मनाली हाइवे को एहतियातन बंद कर दिया गया है.
-
#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "Cloudburst occurred in Mandi, Shimla and Kullu districts today. Around 50 people are missing, 2 bodies have been recovered. NDRF, SDRF, DCs and officials are present at the spot. We have instructed the officials to make… pic.twitter.com/Falruw8cRC
— ANI (@ANI) August 1, 2024
रामपुर में बादल फटा, अब तक 36 लोग लापता
शिमला जिले के रामपुर में भी बादल फटने के कारण तबाही मच गई. यहां समेज खड्ड में बादल फटने के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. यहां भी गुरुवार सुबह समेज खड्ड में स्थित हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास बादल फटा. एसडीएम रामपुर निशांत तोमर के मुताबिक अब तक 36 लोग लापता है. आईटीबीपी से लेकर होम गार्ड और पुलिस के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन बादल फटने के बाद आई तबाही रेस्क्यू की राह में रोड़ा बन रहे हैं.
कुल्लू में बादल फटा, मलाणा डैम को भारी नुकसान
कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में देर रात बादल फटने से तबाही मच गई है. यहां स्थित मलाणा पावर प्रोजेक्ट को भी भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मलाणा डैम फट गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मलाणा नाले पर बने डैम से काफी पानी एक साथ नाले में आया है जो आगे जाकर पार्वती नदी में मिलता है. पार्वती नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है.
हिमाचल प्रदेश में आसमान से आफत बरस रही है. बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. खासकर शिमला, कुल्लू और मंडी जिले में सबसे ज्यादा तबाही मची है. बादल फटने के बाद मची तबाही के बाद कई लोग लापता हैं. ब्यास से लेकर पार्वती नदी का उफान डरा रहा है और पावर प्रोजेक्ट से लेकर कई घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.
LIVE FEED
हिमाचल में आई आपदा में गई 4 लोगों की जान, 49 अभी लापता, सर्च आपरेशन जारी
हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू, मंडी और शिमला में पांच जगहों पर बादल फटने से आए सैलाब में 49 लोग लापता हो गए. वहीं, 4 लोगों की मौत हो गई. लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, एक बार फिर से मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आंशका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश के अलर्ट के चलते प्रशासन ने दिए आदेश, शुक्रवार को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान
मंडी जिला प्रशासन ने भारी बारिश के अलर्ट के चलते 2 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं. ये आदेश उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जारी किए हैं. बता दें कि मंडी जिले में भारी बारिश और बादल फटने के बाद नदी-नाले उफान पर हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिले में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अभी भी करीब 7 लोग लापता हैं.
हिमाचल में 4 लोगों की मौत और 49 लोग अब भी लापता
हिमाचल प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल में कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटने से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 49 लोग अभी भी लापता हैं. लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. गुरुवार सुबह आई आपदा से तीनों जिलों में दर्जनों सड़कें बंद हैं. वहीं, सरकारी और निजी संपत्ति को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है.
चंबा में भी भारी बारिश से तबाही, मलबे की चपेट में आए वाहन
चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण चंबा-तीसा मुख्य मार्ग जगह-जगह बंद हो गया है. इसके अलावा डेढ़ दर्जन से अधिक लिंक मार्ग बंद हो गए हैं. वहीं, कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं. एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा ने कहा भारी बारिश से बंद हुए सड़क मार्गों को खोलने के पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए गए हैं.
हिमाचल में मची तबाही, राहुल गांधी ने किया ट्वीट
राहुल गांधी ने X पर पोस्ट करके दुख व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने लिखा कि शिमला, मंडी और कुल्लू में बादल फटने और भारी वर्षा से कई लोगों की मृत्यु और लापता होने का समाचार अत्यंत दुखद है. इस कठिन घड़ी में सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से बात कर इस विषम परिस्थिति का जायज़ा लिया है. उन्होंने बताया कि वो स्वयं इन घटनास्थलों पर जा रहे हैं और इसी दौरान NDRF, SDRF और प्रदेश प्रशासन इस संकट की घड़ी में राहत और बचाव कार्यों में प्रतिबद्धता के साथ लगातार सम्मिलित है. सभी लापता लोगों की जल्द से जल्द खोज की आशा कर रहा हूं"
हिमाचल में मची तबाही, सीएम सुक्खू ने गृह मंत्री अमित शाह से की बात
हिमाचल में बादल फटने के बाद हुए नुकसान को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. सीएम सुक्खू ने कहा कि गृह मंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बादल फटने की घटनाओं के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री से बात कर स्थिति की जानकारी ली NDRF व स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य में लगा हुआ है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ'
-
हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बादल फटने की घटनाओं के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री @SukhuSukhvinder जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली। NDRF व स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य में लगा हुआ है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना…
— Amit Shah (@AmitShah) August 1, 2024
कुल्लू, शिमला और मंडी में 52 लोग लापता, 2 की मौत
शिमला में बादल फटने के बाद तबाही- हिमाचल प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक सुबह 4.47 बजे शिमला जिले के रामपुर में झाकड़ी हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास बादल फटने से तबाही मच गई. यहां 36 लोग लापता हैं जबकि एक शख्स की मौत हुई है. एनडीआरएफ, होमगार्ड, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत बचाव कार्य में लगी हैं.
मंडी में भी फटा बादल- HPSDMA के मुताबिक रात करीब ढाई बजे मंडी जिले के पद्धर तहसील में भी बादल फटा. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक व्यक्त घायल हो गया. वहीं 9 लोग लापता हैं.
कुल्लू में तबाही- हिमाचल प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक कुल्लू के निरमंड में देर रात करीब 1.38 बजे बादल फटा था. जहां 7 लोग लापता हैं जबकि 2 पुल डैमेज हुए हैं. वहीं 11 मकान और 6 दुकानें सैलाब में बह गई हैं. कुल्लू के सैंज में पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पार्किंग में खड़ी एक बस पानी में बह गई. कुछ स्थनों पर लोग फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए राहत और बचाव की टीमें लगी हुई हैं.
मंडी में ब्यास का रौद्र रूप
हिमाचल में भारी बारिश के बाद नदी-नाले और डैमखतरे की घंटी बजा रहे हैं. मंडी में स्थित पंडोह डैम की तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें रोंगटे खड़े करने वाली है. भारी बारिश के बाद पंडोह डैम का जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद डैम से पानी छोड़ा गया है. भारी बारिश और डैम से पानी छोड़ने के बाद ब्यास नदी उफान पर है.
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे बंद
भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा तबाही कुल्लू, मंडी और शिमला जिले में हुई है. कुल्लू और शिमला में बादल फटने के कारण काफी नुकसान हुआ है. मौसम को देखते हुए फिलहाल चंडीगढ़-मनाली हाइवे को एहतियातन बंद कर दिया गया है.
-
#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "Cloudburst occurred in Mandi, Shimla and Kullu districts today. Around 50 people are missing, 2 bodies have been recovered. NDRF, SDRF, DCs and officials are present at the spot. We have instructed the officials to make… pic.twitter.com/Falruw8cRC
— ANI (@ANI) August 1, 2024
रामपुर में बादल फटा, अब तक 36 लोग लापता
शिमला जिले के रामपुर में भी बादल फटने के कारण तबाही मच गई. यहां समेज खड्ड में बादल फटने के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. यहां भी गुरुवार सुबह समेज खड्ड में स्थित हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास बादल फटा. एसडीएम रामपुर निशांत तोमर के मुताबिक अब तक 36 लोग लापता है. आईटीबीपी से लेकर होम गार्ड और पुलिस के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन बादल फटने के बाद आई तबाही रेस्क्यू की राह में रोड़ा बन रहे हैं.
कुल्लू में बादल फटा, मलाणा डैम को भारी नुकसान
कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में देर रात बादल फटने से तबाही मच गई है. यहां स्थित मलाणा पावर प्रोजेक्ट को भी भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मलाणा डैम फट गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मलाणा नाले पर बने डैम से काफी पानी एक साथ नाले में आया है जो आगे जाकर पार्वती नदी में मिलता है. पार्वती नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है.