मुरादाबाद : जिले में सपा सांसद के करीबी कहे जाने वाले अब्दुल गनी पर जमीन कब्जाने और मारपीट करने का आरोप लगा है. इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुरादाबाद में सपा सांसद रुचि वीरा के करीबी अब्दुल गनी की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है. जमीन कब्जाने और फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अब्दुल पर अपने साथियों के साथ प्लाट पर कब्जा करने और रोकने पर मारपीट करने धमकी के साथ ही फायरिंग करने का भी आरोप लगा है. पीड़ित फरहान सरताज ने अब्दुल गनी और उसके साथियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले फरहान सरताज ने सपा सांसद के करीबी अब्दुल गनी और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फरहान सरताज ने बताया कि उनकी पत्नी के नाम थाना भोजपुर क्षेत्र के ताजपुर में एक प्लाॅट है. उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को सूचना मिली थी कि उनके प्लाॅट पर कुछ दबंग निर्माण कार्य कर रहे हैं. जब फरहान अपने प्लाॅट पर पहुंचे तो 4 से 5 मजदूर काम कर रहे थे. उनका आरोप है कि सांसद रुचि वीरा के करीबी अब्दुल गनी और 3 से 4 अन्य लोग निर्माण कार्य करवा रहे थे. फरहान ने तुरंत काम रोकने के लिए कहा. फरहान का आरोप है कि इस दौरान अब्दुल गनी ने गंदी-गंदी गालियां देने के बाद मारपीट शुरू कर दी. इस पूरी घटना का उन्होंने वीडियो बना लिया. मामले के बाद फरहान ने भोजपुर थाने में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है.
मुरादाबाद के सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने बताया कि अब्दुल गनी सपा सांसद के आधिकारिक तौर से पीआरओ नहीं हैं, लेकिन वह करीबी हैं. मुरादाबाद में जो भी काम होता है उनकी अनुपस्थिति में वही देखते हैं. ज्यादातर सांसद के साथ रहते हैं.
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि भोजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर में एक प्लाॅट पर निर्माण कार्य को लेकर विवाद हुआ था. पीड़ित का कहना है कि उसके प्लाॅट पर कुछ लोग जबरदस्ती कब्जा कर रहे थे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा कर लिया गया था. आज सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद Polling Updates; सपा उम्मीदवार रुचि वीरा की पुलिस से हुई झड़प - Lok Sabha Election 2024