नई दिल्ली: राजधानी के लुटियंस इलाके में जल्द एक क्लॉक टावर (घंटाघर) नजर आएगा. दरअसल, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने लुटियंस दिल्ली में तालकटोरा गोल चक्कर पर पहला क्लॉक टावर बनाने का प्लान बनाया है. इसके लिए काम भी शुरू हो चुका है. करीब 40 फुट ऊंचे क्लॉक टावर को बनाने के लिए गोल चक्कर के बीच में लगे हाईमास्ट लाइट पोल को हटाया जाएगा.
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के अनुसार, तालकटोरा गोल चक्कर पर क्लॉक टावर बनाने के अलावा नई संसद के पास पार्लियामेंट सर्कल के सौंदर्यीकरण की भी योजना है. गोल चक्कर का दायरा करीब 130-150 मीटर का है, जिसके ऊपरी हिस्से में दिल्ली मेट्रो ने भी इलेक्ट्रिक वर्क किया है. इससे गोल चक्कर के पूरे हिस्से का सौंदर्यीकरण संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली LG ने गोकुलपुरी इलाके का किया निरीक्षण, कहा- नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं लोग
इसके चलते अब बाहरी हिस्से में फव्वारा लगाया जाएगा. इसके अलावा बाहरी और आंतरिक हिस्से में हॉर्टिकल्चर वर्क भी करने का प्लान है. नए संसद भवन के पास ही गोल चक्कर होने से यह जगह महत्वपूर्ण है. एनडीएमसी अफसरों के अनुसार, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एमसीडी इलाके के चांदनी चौक, कमला मार्केट और अन्य कुछ जगहों पर बने घंटाघर की तरह ही नई दिल्ली एरिया में क्लॉक टावर बनाने का निर्देश दिया था. क्लॉक टावर बनाने के लिए कई जगहों की तलाश की गई, लेकिन सबसे मुफीद जगह तालकटोरा गोल चक्कर ही पाई गई. यह गोल चक्कर एनडीएमसी और एमसीडी कार्यक्षेत्र के पास ही है.
यह भी पढ़ें- जाम से निजात दिलाएगा ITMS, सिगनल तोड़ने पर कटेगा ऑटोमैटिक चालान, जानें क्या है ये तकनीक