नई दिल्ली: राजधानी के शंकर विहार इलाके में मंगलवार को एक निजी स्कूल के दसवीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने छात्र के शव को पंखे से लटका देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसपर वसंत विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्राथमिक जांच के दौरान, शव के पास से कोई सुसाइड नहीं नोट मिला, जिसके चलते आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है.
पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि, मृतक की पहचान 16 वर्षीय धीरज के रूप में की गई है और वह अपने परिवार के साथ शंकर विहार इलाके में रहता था. मृतक के पिता सुनील कुमार भारतीय सेना में हेड कॉन्स्टेबल हैं और मां हाउस वाइफ है. मंगलवार को वह मां से पढ़ाई करने की बात कहकर कमरे में गया था. कुछ देर बाद परिजनों ने उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ देखा.
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची वसंत विहार थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक वसंत विहार थाने की पुलिस को परिजनों से किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में अज्ञात वाहन चालक ने महिला और उनकी दोस्त को मारी टक्कर, मौत
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के आरके पुरम इलाके में 17 फरवरी को एक तेज रफ्तार ऑटो द्वारा मां बेटी को टक्कर मारे जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी निर्मल को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में महिला बैंक से रुपये निकालकर बेटी के साथ घर जा रही थी, तभी ऑटो चालक ने दोनों को टक्कर मार दी थी और मौके से फरार हो गया था. लोगों की सूचना के बाद दोनों को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया था, जिसमें महिला (सुमित्रा) की मौत हो गई थी. वहीं उसकी बेटी कृष्णा का इलाज अस्पताल में जारी है.
यह भी पढ़ें-नोएडा: बेकाबू कार ने मारी स्कूटी में टक्कर, कई फुट हवा में उछलते हुए जमीन पर गिरा युवक, मौत