देहरादून: कांग्रेस में गुटबाजी का सियासी संग्राम चुनावी समर में भी रवायत निभाते हुआ साफ तौर पर देखा जा सकता है. बीते रोज ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने उत्तराखंड कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान किया. जिसमें 18 लोगों को मीडिया को आर्डिनेटर बनाया गया. चीफ कोऑर्डिनेटर के तौर पर राजीव महर्षि को कमान सौंपी गई है. लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस में सोशल मीडिया से लेकर पीसीसी मुख्यालय तक सियासी वॉर देखने को मिल रहा है. कांग्रेस पैनलिस्ट प्रतिमा सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर तीखा प्रहार करते हुए पार्टी को ही कटघरे में खड़ा किया है. जिससे गुटबाजी साफ देखने को मिल रही है.
प्रतिमा सिंह ने कहा काफी लोगों की अनदेखी की जा रही है. उन लोगों को मीडिया पैनलिस्ट बनाया गया है. जिन्होंने या तो पार्टी छोड़ दी है या फिर किसी भी प्रदर्शन में शामिल नहीं होते. उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी में रहकर जो कार्यकर्ता बेहतर काम करता है उसे बार-बार दरकिनार किया जाता है. प्रतिमा सिंह का कहना है कि मीडिया कोऑर्डिनेटर की जो लिस्ट जारी की गई है उसमें दो नाम छोड़ दिए जाए तो बाकी सभी इस लायक नहीं है कि किसी प्लेटफार्म पर पार्टी का पक्ष रख सकें.
उन्होंने 2022 के चुनाव में बनी मीडिया कोआर्डिनेशन कमेटी पर आरोप लगाए की किस तरह से पैसों की बंदरबांट की गई. गंभीर वित्तीय अनियमितताएं बरती गई. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर भी सवाल उठाए हैं.
प्रतिमा सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा प्रतिमा सिंह को यदि कोई बात रखनी थी तो उन्हें पार्टी प्लेटफार्म पर अपनी समस्या बतानी चाहिए. उन्होंने इसे अनुशासनहीनता का मामला बताया. उन्होंने कहा प्रतिमा सिंह का बयान अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. पार्टी इस मामले को गंभीरता से लेने जा रही है.
पढे़ं-कांग्रेस ने उत्तराखंड में 18 मीडिया कोऑर्डिनेटरों की नियुक्ति की - Congress Media Coordinator