शिमला: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ ने महिला कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है. आरोपी महिला जवान के खिलाफ एफआईआर के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई है.
जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ के अधिकारी पुलिस थाने पहुंचे. ताजा जानकारी मिलने तक फिलहाल मामले की शिकायत दर्ज करवाई जा रही है. इस मामले को लेकर मोहाली पुलिस के डीएसपी KS संधू ने कहा सीआईएसएफ ने घटना की जानकारी पंजाब पुलिस को दी है. इस मामले में अभी जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी कार्रवाई बनती है वह की जाएगी. फिलहाल FIR दर्ज नहीं की गई है. पुलिस एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज को जांच रही है.
वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने इस मामले को लेकर सीआईएसफ की महिला जवान के हक में बयान दिया है. उन्होंने कहा "बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसानों व पंजाब के लोगों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान जो टिप्पणियां की थी आज हुई घटना उसी का नतीजा है. उन्होंने कंगना रनौत पर भी बदतमीजी करने के आरोप लगाए हैं और कहा कंगना का डोप टेस्ट होना चाहिए. लोग अपनी भावनाओं को उजागर करते हैं. इससे पहले पी चिदंबरम व केजरीवाल के साथ इस तरह की घटनाएं हुई हैं. ऐसे में लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना सही नहीं. वहीं, उन्होंने चेतावनी दी की इस बारे में मोर्चा विचार कर अगली रणनीति तय करेगा."
ये भी पढ़ें: कंगना को किसने और क्यों मारा थप्पड़ ? कंगना ने खुद बताया क्या हुआ था
वहीं, एक अन्य किसान नेता हरेंद्र लक्खोवाल का भी इस मामले को लेकर बयान आया है. उन्होंने कहा "चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज कंगना रनौत को एक सिख लड़की ने थप्पड़ मारा है. कंगना रनौत ने बहुत निंदनीय शब्द किसानों और सिखों के लिए कहे थे. हम ऐसी बातें बर्दाश्त नहीं कर सकते हमारे साथ जो लोग गलत बर्ताव करते हैं हम उनसे बदला लेते हैं. जनरल डायर से बदला सरदार उधम सिंह ने इंग्लैंड में जाकर लिया था. इसी तरह इंदिरा गांधी से बदला हमारे सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने दिल्ली में लिया था इसलिए मैं आगे से विनती करना चाहता हूं कि ऐसी शब्दावली का इस्तेमाल ना करें. बीजेपी और पीएम मोदी ने हमारी मांगें नहीं मानी इसलिए आज उनकी मजबूत सरकार नहीं बनी. अगर हमारी बात मान लेते और हमारी मांगों को स्वीकार कर लिया जाता तो आज उनकी फिर से मजबूत सरकार बनती जो भी बीजेपी के नेता हमारे खिलाफ गलत बयानबाजी करते हैं तो उनके साथ गलत ही हुआ है"
बता दें कि कंगना रनौत आज दोपहर करीब 3.30 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थी. जहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था. इस बीच चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर कौर नाम की CISF जवान ने कंगना को थप्पड़ मार दिया. कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला गृह मंत्रालय तक भी पहुंच गया है. दिल्ली में लोकसभा में चुने गए NDA के सांसदों की बैठक बुलाई गई है. कंगना रनौत इसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए जा रहीं थीं.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को महिला CISF जवान ने मारा थप्पड़, चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही थीं बीजेपी सांसद
वहीं, कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान का वीडियो भी सामने आया है. CISF की महिला जवान ने कहा कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन पर की गई टिप्पणियों से वो आहत थी. कंगना ने बयान दिया था कि 100- 100 रुपए में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं. उस वक्त मेरी मां भी किसान आंदोलन में जाती थी.
ये भी पढ़ें: कंगना के थप्पड़ कांड पर आया विक्रमादित्य का बयान, संवेदना व्यक्त करते हुए कही ये बात
ये भी पढ़ें: