ETV Bharat / state

50 लाख रुपये की ठगी का मामला, आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार - 50 लाख रुपये की ठगी

Fraud of Rupees 50 Lakhs, चूरू में 50 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वहीं, मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. यहां जानिए पूरा मामला...

पुलिस गिरफ्त में शातिर
पुलिस गिरफ्त में शातिर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 2:01 PM IST

एएसआई लक्ष्मण सिंह ने क्या कहा, सुनिए...

चूरू. राजस्थान के चूरू में बिजली बिल भरने के बदले एक प्रतिशत का लाभ व 5 लाख रुपये की लिमिट देने का प्रलोभन देकर 50 लाख रुपये की ठगी की गई थी. इस संबंध में 23 जनवरी 2024 को 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी आशीष को गिरफ्तार किया है.

कोतवाली सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके के मनोज कुमार ने 23 जनवरी 2024 को कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी रजिस्टर्ड फर्म एमआर एण्ड कम्पनी के द्वारा बिजली के बिल भरने का कार्य किया जाता है. उसके पास 2 जनवरी 2024 को श्रीगंगानगर के पंकज अरोड़ा का फोन आया कि वह फ्री रिचार्ज वॉलेट सोल्यूशन्स कंपनी मध्यप्रदेश में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है. यदि बिल उनकी कम्पनी से भरवाएंगे तो 1 प्रतिशत का लाभ और 5 लाख की लिमिट देंगे.

पढ़ें : चितौड़गढ़ में रुपए दोगुना करने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का झांसा दिया, जिसके बाद काम भी शुरू कर दिया. उन्होने फ्री रिचार्जेज के नाम से नया पोर्टल बनवा दिया तथा ऑनलाइन एग्रीमेंट भी करवाए. उसके बाद उनके विभीन्न खातों में जो कि कम्पनी के नाम से भी थे तथा देव ट्रेडर्स के खातों में भी पेमेन्ट डालकर बिल जमा करवाए गए, लेकिन वे पेंडिंग दिखाते रहे. 19 जनवरी 2024 तक कुल 50 लाख के बिल पेंडिंग रह गए तो पीड़ित को शक हुआ.

इस प्रकार फ्री रिचार्ज वॉलेट सोल्यूशन्स कंपनी के द्वारा बिजली के बिल भरने के बदले एक प्रतिशत का लाभ व पांच लाख रुपए की लिमिट देने का प्रलोभन देकर उसके साथ 50 लाख रुपए की ठगी कर ली गई. कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पंकज अरोड़ा, देव जुनेजा, अमन सिंह, अनमोल, नेहा और निकिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 120बी में मुकदमा दर्ज किया था.

एएसआई लक्ष्मण सिंह ने क्या कहा, सुनिए...

चूरू. राजस्थान के चूरू में बिजली बिल भरने के बदले एक प्रतिशत का लाभ व 5 लाख रुपये की लिमिट देने का प्रलोभन देकर 50 लाख रुपये की ठगी की गई थी. इस संबंध में 23 जनवरी 2024 को 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी आशीष को गिरफ्तार किया है.

कोतवाली सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके के मनोज कुमार ने 23 जनवरी 2024 को कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी रजिस्टर्ड फर्म एमआर एण्ड कम्पनी के द्वारा बिजली के बिल भरने का कार्य किया जाता है. उसके पास 2 जनवरी 2024 को श्रीगंगानगर के पंकज अरोड़ा का फोन आया कि वह फ्री रिचार्ज वॉलेट सोल्यूशन्स कंपनी मध्यप्रदेश में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है. यदि बिल उनकी कम्पनी से भरवाएंगे तो 1 प्रतिशत का लाभ और 5 लाख की लिमिट देंगे.

पढ़ें : चितौड़गढ़ में रुपए दोगुना करने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का झांसा दिया, जिसके बाद काम भी शुरू कर दिया. उन्होने फ्री रिचार्जेज के नाम से नया पोर्टल बनवा दिया तथा ऑनलाइन एग्रीमेंट भी करवाए. उसके बाद उनके विभीन्न खातों में जो कि कम्पनी के नाम से भी थे तथा देव ट्रेडर्स के खातों में भी पेमेन्ट डालकर बिल जमा करवाए गए, लेकिन वे पेंडिंग दिखाते रहे. 19 जनवरी 2024 तक कुल 50 लाख के बिल पेंडिंग रह गए तो पीड़ित को शक हुआ.

इस प्रकार फ्री रिचार्ज वॉलेट सोल्यूशन्स कंपनी के द्वारा बिजली के बिल भरने के बदले एक प्रतिशत का लाभ व पांच लाख रुपए की लिमिट देने का प्रलोभन देकर उसके साथ 50 लाख रुपए की ठगी कर ली गई. कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पंकज अरोड़ा, देव जुनेजा, अमन सिंह, अनमोल, नेहा और निकिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 120बी में मुकदमा दर्ज किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.