ETV Bharat / state

लोकसभा नतीजों को लेकर भाजपा में चला मंथन का दौर, जानें किन वजहों से पार्टी को हुआ नुकसान - Brainstorming On Results - BRAINSTORMING ON RESULTS

Churning In BJP Regarding Results, लोकसभा चुनाव में राजस्थान को लेकर आए नतीजे के बाद अब भाजपा में महामंथन का दौर शुरू हो गया है. पहले दौर में शनिवार को भाजपा मुख्यालय पर हारी हुई 7 लोकसभा सीटों पर मंथन हुआ. सूत्रों की मानें तो हार का प्रमुख कारण टिकट वितरण में खामी और आपसी भीतरघात रहा है. अब दूसरे दौर में 4 लोकसभा सीटों पर रविवार को मंथन होगा.

Brainstorming On Results
भाजपा में चला मंथन का दौर (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 10:35 PM IST

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. मिशन 25 में फेल हुई प्रदेश भाजपा ने हार के कारणों पर मंथन शुरू कर दिया है. शनिवार को पूरे दिन पार्टी मुख्यालय पर मैराथन बैठकों का दौर चला. पहले दौर की मंथन बैठक में 7 लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई. बैठक में लोकसभा सीट से जिला अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी, प्रत्याशी सहित तमाम पदाधिकारियों से चर्चा हुई. एक-एक लोकसभावार पूरा फीडबैक लिया गया. सूत्रों की मानें तो हार के प्रमुख कारण टिकट वितरण में खामी और आपसी भीतरघात रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि बैठक में एक-दूसरे पर हार के आरोप भी लगे.

टिकट वितरण में खामी और भीतरघात बड़ी वजह : बैठक की बातों को लेकर किसी भी नेता ने कोई चर्चा नहीं की, लेकिन सूत्रों की मानें तो जिन सीटों पर हार हुई है वहां सबसे बड़ी वजह टिकट वितरण में खामी और भीतरघात बताई जा रही है. इसके साथ फीडबैंक के दौरान आपसी गुटबाजी, पार्टी नेताओं में तालमेल का अभाव और निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं मिलना भी हार का मुख्य कारण बताया जा रहा है. इतना ही नहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो बैठक में कुछ लोकसभा सीटों पर तो एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगे. कुछ नेताओं ने हार की जिम्मेदारी स्वीकार की और कहा कि किसी एक व्यक्ति की वजह से चुनाव नहीं हार सकते हैं, जिन भी कारणों से चुनाव हारे हैं, उस पर मंथन होने के साथ जो जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें - मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफे के सवाल पर साधी चुप्पी - Kirodi Meena Silent On Resignation

बैठक में नहीं शामिल हुए किरोड़ीलाल मीणा : लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर हुई करारी हार के बाद शनिवार को प्रदेश भाजपा में महामंथन हुआ. 7 लोकसभा सीटों को लेकर पूरे दिन मंथन का दौर चला. इसमें टोंक-सवाईमाधोपुर, दौसा, झुंझुनू, नागौर, सीकर, चूरू और बाड़मेर सीट पर चर्चा हुई, लेकिन टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा सीट के महामंथन में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा शामिल नहीं हुए. बताया जा रहा है कि मीणा माउंट आबू के दौर पर रहे. इसी वजह से वो इस बैठक में शामिल नहीं हो सके. जबकि परिणाम सामने आने के बाद से मीणा न तो सरकारी दफ्तर जा रहे हैं और न ही सरकारी गाड़ी का उपयोग कर रहे हैं. इतना ही नहीं मीणा विभाग की फाइलें भी नहीं देख रहे हैं.

मंथन होगा अमृत भी निकलेगा : राज्य भाजपा मुख्यालय में हुई पहले दौर की बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ ही लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और सह प्रभारी विजया राहटकर भी मौजूद रही. इतना ही दोपहर बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से जुड़े सभी लोगों के साथ चर्चा हुई. निश्चित रूप से जहां कमी होती है, उस पर चिंतन होता है. वहीं, इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हुई. अब रविवार को भी बैठक होगी. सीपी जोशी ने कहा कि बैठक में सिर्फ चुनाव को लेकर ही नहीं, बल्कि आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी विस्तृत बातचीत हुई है. निश्चित रूप से जो अमृत मंथन निकलेगा वो जल्द सबके सामने होगा. इस बीच किरोड़ीलाल मीणा की अनुपस्थिति को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से वो बैठक में शामिल नहीं हो सके.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. मिशन 25 में फेल हुई प्रदेश भाजपा ने हार के कारणों पर मंथन शुरू कर दिया है. शनिवार को पूरे दिन पार्टी मुख्यालय पर मैराथन बैठकों का दौर चला. पहले दौर की मंथन बैठक में 7 लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई. बैठक में लोकसभा सीट से जिला अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी, प्रत्याशी सहित तमाम पदाधिकारियों से चर्चा हुई. एक-एक लोकसभावार पूरा फीडबैक लिया गया. सूत्रों की मानें तो हार के प्रमुख कारण टिकट वितरण में खामी और आपसी भीतरघात रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि बैठक में एक-दूसरे पर हार के आरोप भी लगे.

टिकट वितरण में खामी और भीतरघात बड़ी वजह : बैठक की बातों को लेकर किसी भी नेता ने कोई चर्चा नहीं की, लेकिन सूत्रों की मानें तो जिन सीटों पर हार हुई है वहां सबसे बड़ी वजह टिकट वितरण में खामी और भीतरघात बताई जा रही है. इसके साथ फीडबैंक के दौरान आपसी गुटबाजी, पार्टी नेताओं में तालमेल का अभाव और निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं मिलना भी हार का मुख्य कारण बताया जा रहा है. इतना ही नहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो बैठक में कुछ लोकसभा सीटों पर तो एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगे. कुछ नेताओं ने हार की जिम्मेदारी स्वीकार की और कहा कि किसी एक व्यक्ति की वजह से चुनाव नहीं हार सकते हैं, जिन भी कारणों से चुनाव हारे हैं, उस पर मंथन होने के साथ जो जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें - मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफे के सवाल पर साधी चुप्पी - Kirodi Meena Silent On Resignation

बैठक में नहीं शामिल हुए किरोड़ीलाल मीणा : लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर हुई करारी हार के बाद शनिवार को प्रदेश भाजपा में महामंथन हुआ. 7 लोकसभा सीटों को लेकर पूरे दिन मंथन का दौर चला. इसमें टोंक-सवाईमाधोपुर, दौसा, झुंझुनू, नागौर, सीकर, चूरू और बाड़मेर सीट पर चर्चा हुई, लेकिन टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा सीट के महामंथन में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा शामिल नहीं हुए. बताया जा रहा है कि मीणा माउंट आबू के दौर पर रहे. इसी वजह से वो इस बैठक में शामिल नहीं हो सके. जबकि परिणाम सामने आने के बाद से मीणा न तो सरकारी दफ्तर जा रहे हैं और न ही सरकारी गाड़ी का उपयोग कर रहे हैं. इतना ही नहीं मीणा विभाग की फाइलें भी नहीं देख रहे हैं.

मंथन होगा अमृत भी निकलेगा : राज्य भाजपा मुख्यालय में हुई पहले दौर की बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ ही लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और सह प्रभारी विजया राहटकर भी मौजूद रही. इतना ही दोपहर बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से जुड़े सभी लोगों के साथ चर्चा हुई. निश्चित रूप से जहां कमी होती है, उस पर चिंतन होता है. वहीं, इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हुई. अब रविवार को भी बैठक होगी. सीपी जोशी ने कहा कि बैठक में सिर्फ चुनाव को लेकर ही नहीं, बल्कि आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी विस्तृत बातचीत हुई है. निश्चित रूप से जो अमृत मंथन निकलेगा वो जल्द सबके सामने होगा. इस बीच किरोड़ीलाल मीणा की अनुपस्थिति को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से वो बैठक में शामिल नहीं हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.