शिमला: कंगना रनौत के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए दल की बैठक के दौरान दिल्ली में मुलाकात की. चिराग पासवान ने कंगना को आवाज लगाई और दोनों एक-दूसरे से हाथ मिलाकर गले मिले. चिराग पासवान की पार्टी ने एनडीए के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में बिहार में पांच सीटें जीती हैं. वहीं, कंगना बीजेपी के टिकट पर मंडी लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बनी हैं.
राजनीति में आने से पहले दोनों ने एक फिल्म में काम किया है. साल 2011 में आई फिल्म "मिले न मिले हम' में लीड रोल में नजर आ चुके हैं. इसके बाद दोनों की जोड़ी कभी बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई. चिराग पासवान ने इसके बाद फिल्मों से नाता तोड़ दिया और राजनीति में चले गए. वहीं, कंगना अपने फिल्मी करियर में आगे बढ़ती रहीं.
अब 13 साल बाद दोनों संसद में पहुंच गए हैं. चिराग पासवान इससे पहले भी सांसद रहे हैं, लेकिन कंगना की राजनीति में शुरुआत है और वो पहली बार सांसद बनी हैं. भले ही कंगना बॉलीवुड की क्वीन हों, लेकिन चिराग के साथ उनका कनेक्शन पुराना है. वहीं, चिराग पासवान ने कई मौकों पर कंगना रनौत का समर्थन किया है. चाहे मुंबई में कंगना के ऑफिस में बीएमसी द्वारा बुलडोजर से उनका ऑफिस गिराना हो या फिर बॉलीवुड में सुशांत राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म का मामला हो.
वहीं, कंगना रनौत ने X पर दिल्ली में एनडीए की बैठक का एक वाडियो भी शेयर किया है. बता दें कि आज दिल्ली में एनडीए की एक बैठक बुलाई गई जिसमें सभी दलों के शीर्ष नेता, सीएम व सांसदों ने भाग लिया. बैठक के बाद पीएम के नाम पर फाइनल मुहर लग गई है. एनडीए ने राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. 9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री व अन्य मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें: 13 साल बाद संसद में अपने 'हीरो' से मिलेंगी कंगना रनौत, दोनों ने एक साथ जीता है लोकसभा चुनाव