शिमला: लोकसभा चुनाव 2024 में बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना मंडी संसदीय सीट से जीत हासिल कर अब सांसद बनने वाली हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराकर संसद तक का रास्ता तय कर लिया है. अब कंगना मंडी संसदीय सीट से सांसद होंगी. फिल्मी जगत की क्वीन अब दुनिया के सबसे लोकतंत्र में एक जनप्रतिनिधि भी होंगी. कंगना के साथ-साथ हेमा मालिनी, रवि किशन, शत्रुघन सिन्हा, अरुण गोविल जैसे फिल्मी सितारे भी संसद पहुंचे हैं. कई पुराने दोस्त भी हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया से करियर का आगाज किया था. अब सियासत में भी साथ नजर आएंगे.
कंगना का 'हीरो' भी जीता चुनाव
भारत की राजनीति का एक और चर्चित नाम जो कभी फिल्मी दुनिया में अपना भविष्य तलाशने निकाला था और जिसे भविष्य का स्टार भी माना जाने लगा था. उन्हें भी जनता ने चुनकर संसद भेजा है. कंगना की तरह ये फिल्मी दुनिया में नाम तो नहीं कमा पाए, लेकिन राजनीति में अपना सिक्का जरूर जमा लिया है. खास बात ये है कि वो कंगना की पार्टी में तो नहीं है लेकिन एनडीए का हिस्सा हैं. इनका कंगना के साथ भी खास कनेक्शन है, क्योंकि वो फिल्मी पर्दे पर कंगना के हीरो का किरदार निभा चुके हैं. उस एक्टर का नाम है चिराग पासवान, जो अब एलजेपी (पासवान) पार्टी से सांसद हैं.
कंगना-चिराग ने एक साथ किया बड़े पर्दे पर काम
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ पांच सीटें जीती हैं. चिराग बिहार की हाजीपुर सीट से 1,70,105 वोटों से जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं. चिराग और कंगना फिल्मी दुनिया में एक दूसरे के सहयोगी रह चुके हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि चिराग और कंगना बड़े पर्दे पर एक साथ काम कर चुके हैं. चिराग पासवान भी हीरो बनने के लिए मुंबई गए थे और उन्होंने सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया है. लेकिन खास बात ये है कि उस फिल्म में उनकी हिरोइन कंगना रनौत थी. 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'मिले न मिले हम' में दोनों साथ नजर आए थे. हालांकि फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था और उसके बाद चिराग पासवान ने अपने पिता की सियासत की विरासत को आगे बढ़ाया है. वो 2024 लोकसभा चुनाव में जीतकर तीसरी बार संसद पहुंच रहे हैं. उधर कंगना ने फिल्मी करियर की बुलंदी छुई और बॉलीवुड की 'क्वीन' बन गई
13 साल बाद संसद में आएंगे नजर
अब 13 साल बाद एक बार फिर कंगना रनौत और चिराग पासवान चर्चाओं में हैं. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन का ही हिस्सा है. दोनों इस बार बड़े पर्दे पर तो नहीं, लेकिन संसद में नजर जरूर आएंगे. एक समय कंगना और चिराग का नाम भी एक दूसरे के साथ जुड़ा था. चिराग पासवान कई बार खुद को पीएम मोदी का हनुमान भी कह चुके हैं. इनकी पार्टी ने बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित की है. सीटों के समीकरण के लिहाज से अब इनका मंत्री बनना तय लग रहा है.
चंबा में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 3 की मौत, 9 घायल - Chamba Road Accident