ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बाल महोत्सव, 60 स्कूलों के 4000 से ज्यादा बच्चे ले रहे हिस्सा - CHILDREN FESTIVAL IN GURUGRAM

गुरुग्राम में चार दिवसीय बाल महोत्सव कार्यक्रम में 60 स्कूलों के 4000 से ज्यादा बच्चे हिस्सा ले रहे हैं.

CHILDREN FESTIVAL IN GURUGRAM
CHILDREN FESTIVAL IN GURUGRAM (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2024, 7:24 PM IST

गुरुग्राम : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की तरफ से चार दिवसीय बाल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 60 से ज्यादा स्कूलों के करीब 4000 बच्चे हिस्सा लेंगे. इस बाल महोत्सव का मकसद बच्चों के अंदर छिपी स्किल्स को उजागर करना है.

गुरुग्राम में चार दिवसीय बाल महोत्सव कार्यक्रम की आज शुरुआत हुई. यह कार्यक्रम गुरुग्राम के जॉन हाल में चल रहा है, जिसमें करीब चार हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. ये बच्चे डांसिंग, पेंटिंग, रंगोली और सिंगिंग सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता को चार कैटेगरी में डिवाइड किया गया है, जिनमें पहले से पांचवी क्लास तक के बच्चे और दूसरी कैटेगरी में पांचवी से आठवीं, तीसरी कैटेगरी में नौवीं-दसवीं जबकि चौथी कैटेगरी में 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हैं.

गुरुग्राम में बाल महोत्सव (Etv Bharat)

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का ये है उद्देश्य : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के जरिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी एक्टिविटी में ध्यान केंद्रित कराया जाता है. साथ ही इस तरह की प्रतियोगिताओं से उनका मनोबल बढ़ाया जाता है. वहीं बच्चों में छिपी अंदर की स्किल को भी इससे उजागर किया जाता है. ताकि बच्चों का सामूहिक विकास हो सके और बच्चे अलग-अलग प्रतियोगिताओं के जरिए अपने टेलेंट को बाहर निकाल सके.

इसे भी पढ़ें : गजब: स्टील मैन बिजेंद्र सिंह ने 70 किलो वजनी युवक को दांतों से उठाकर लगाई दौड़, सॉलिड स्टंट देख दंग रह गए लोग

इसे भी पढ़ें : बुलडोजर से बरस रहे नोट, सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा वीडियो - showered notes with bulldozer

गुरुग्राम : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की तरफ से चार दिवसीय बाल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 60 से ज्यादा स्कूलों के करीब 4000 बच्चे हिस्सा लेंगे. इस बाल महोत्सव का मकसद बच्चों के अंदर छिपी स्किल्स को उजागर करना है.

गुरुग्राम में चार दिवसीय बाल महोत्सव कार्यक्रम की आज शुरुआत हुई. यह कार्यक्रम गुरुग्राम के जॉन हाल में चल रहा है, जिसमें करीब चार हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. ये बच्चे डांसिंग, पेंटिंग, रंगोली और सिंगिंग सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता को चार कैटेगरी में डिवाइड किया गया है, जिनमें पहले से पांचवी क्लास तक के बच्चे और दूसरी कैटेगरी में पांचवी से आठवीं, तीसरी कैटेगरी में नौवीं-दसवीं जबकि चौथी कैटेगरी में 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हैं.

गुरुग्राम में बाल महोत्सव (Etv Bharat)

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का ये है उद्देश्य : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के जरिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी एक्टिविटी में ध्यान केंद्रित कराया जाता है. साथ ही इस तरह की प्रतियोगिताओं से उनका मनोबल बढ़ाया जाता है. वहीं बच्चों में छिपी अंदर की स्किल को भी इससे उजागर किया जाता है. ताकि बच्चों का सामूहिक विकास हो सके और बच्चे अलग-अलग प्रतियोगिताओं के जरिए अपने टेलेंट को बाहर निकाल सके.

इसे भी पढ़ें : गजब: स्टील मैन बिजेंद्र सिंह ने 70 किलो वजनी युवक को दांतों से उठाकर लगाई दौड़, सॉलिड स्टंट देख दंग रह गए लोग

इसे भी पढ़ें : बुलडोजर से बरस रहे नोट, सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा वीडियो - showered notes with bulldozer

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.