ETV Bharat / state

बरसाती नदी के तेज बहाव में बहे बच्चे, एक सुरक्षित, दूसरा लापता - Children drowned in rainy river - CHILDREN DROWNED IN RAINY RIVER

Children drowned in rainy river देहरादून में बरसाती नदी में दो बच्चे बहने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक बच्चे को स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बचा लिया गया है, जबकि दूसरा बच्चा नदी में बह गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Children drowned in rainy river
बरसाती नदी के तेज बहाव में बहे बच्चे (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 16, 2024, 9:31 PM IST

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत डालनवाला और रायपुर को जोड़ने वाले पुल के नीचे खेलते हुए दो बच्चे बरसाती नदी में बह गए हैं. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने एक बच्चे को बच्चा लिया है, लेकिन दूसरा बच्चा नदी के तेज बहाव में बह गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका.

बरसाती नदी में बहे बच्चे: बता दें कि देहरादून में भारी बारिश के कारण सभी बरसाती नदियां उफान पर चल रही हैं. संजय कॉलोनी निवासी 7 वर्षीय अरशद और 8 वर्षीय इब्राहिम शाम के समय मोहिनी रोड से आगे डालनवाला और रायपुर को जोड़ने वाले पुल के नीचे खेल रहे थे, तभी खेलते हुए उनकी बॉल नदी किनारे चली गई, जिससे अरशद और इब्राहिम बॉल लेने के लिए गए और नदी में बह गए. वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

अंधेरा होने से रूका सर्च अभियान: थाना डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि बरसती नदी में दो बच्चे बहने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाया, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया. उन्होंने कहा कि अंधेरा होने के बाद एसडीआरएफ की टीम को सर्च अभियान रोकना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत डालनवाला और रायपुर को जोड़ने वाले पुल के नीचे खेलते हुए दो बच्चे बरसाती नदी में बह गए हैं. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने एक बच्चे को बच्चा लिया है, लेकिन दूसरा बच्चा नदी के तेज बहाव में बह गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका.

बरसाती नदी में बहे बच्चे: बता दें कि देहरादून में भारी बारिश के कारण सभी बरसाती नदियां उफान पर चल रही हैं. संजय कॉलोनी निवासी 7 वर्षीय अरशद और 8 वर्षीय इब्राहिम शाम के समय मोहिनी रोड से आगे डालनवाला और रायपुर को जोड़ने वाले पुल के नीचे खेल रहे थे, तभी खेलते हुए उनकी बॉल नदी किनारे चली गई, जिससे अरशद और इब्राहिम बॉल लेने के लिए गए और नदी में बह गए. वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

अंधेरा होने से रूका सर्च अभियान: थाना डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि बरसती नदी में दो बच्चे बहने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाया, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया. उन्होंने कहा कि अंधेरा होने के बाद एसडीआरएफ की टीम को सर्च अभियान रोकना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.