ETV Bharat / state

फरीदाबाद में यमुना किनारे मिला बच्चे का शव, 2 दिन से था लापता, क्षत-विक्षत हालत में मिली लाश, जानें पूरा मामला - Child body recovered in Faridabad - CHILD BODY RECOVERED IN FARIDABAD

Child Body Recovered in Faridabad: फरीदाबाद में यमुना किनारे बच्चे का शव बरामद हुआ. परिजनों ने बताया कि बच्चा नहाने गया था. लेकिन दो दिनों से घर से लापता था. जिसके बाद गुरुवार को उसका शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

Child Body Recovered in Faridabad
फरीदाबाद में यमुना किनारे मिला बच्चे का शव
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 25, 2024, 7:37 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में यमुना के किनारे एक 12 साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पल्ला थाना क्षेत्र के नवीन नगर में शव पड़ा देख लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची. बच्चे की पहचान शिव कॉलोनी के रहने वाले अमीन के तौर पर हुई. शव बेहद क्षत विक्षत हालत में था. परिजनों ने शव की पहचान उसके कपड़ों से की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया.

2 दिन से गायब था बच्चा: जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पल्ला थाना के बसंतपुर के पास यमुना नदी के किनारे 12 साल के बच्चे का शव मिला. हालांकि परिजनों का कहना है कि बच्चा यमुना में नहाने के लिए आया था. इसके बाद वह 23 तारीख से घर नहीं लौटा. मृतक के पिता लियाकत का कहना है कि बच्चा अमीन घर से यमुना किनारे नहाने के लिए निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा, जब वह शाम तक घर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई. लेकिन वह नहीं मिला. तब थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. उन्होंने कहा कि बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली गई. जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई थी.

यमुना के किनारे मिला शव: पल्ला थाना एसएचओ सुमेर का कहना है कि उनको सूचना मिली थी कि यमुना नहर के नजदीक एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है. शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराई गई. पहचान में पता चला है कि पार्ट 3 शिव कॉलोनी में रहने वाले मोर्चरी पर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. उन्होंने कहा की जांच की जा रही है.

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में यमुना के किनारे एक 12 साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पल्ला थाना क्षेत्र के नवीन नगर में शव पड़ा देख लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची. बच्चे की पहचान शिव कॉलोनी के रहने वाले अमीन के तौर पर हुई. शव बेहद क्षत विक्षत हालत में था. परिजनों ने शव की पहचान उसके कपड़ों से की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया.

2 दिन से गायब था बच्चा: जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पल्ला थाना के बसंतपुर के पास यमुना नदी के किनारे 12 साल के बच्चे का शव मिला. हालांकि परिजनों का कहना है कि बच्चा यमुना में नहाने के लिए आया था. इसके बाद वह 23 तारीख से घर नहीं लौटा. मृतक के पिता लियाकत का कहना है कि बच्चा अमीन घर से यमुना किनारे नहाने के लिए निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा, जब वह शाम तक घर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई. लेकिन वह नहीं मिला. तब थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. उन्होंने कहा कि बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली गई. जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई थी.

यमुना के किनारे मिला शव: पल्ला थाना एसएचओ सुमेर का कहना है कि उनको सूचना मिली थी कि यमुना नहर के नजदीक एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है. शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराई गई. पहचान में पता चला है कि पार्ट 3 शिव कॉलोनी में रहने वाले मोर्चरी पर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. उन्होंने कहा की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पुलिस प्रताड़ना और दबंगों से परेशान युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया वीडियो - Youth commit suicide in Sadhaura

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर किया हमला, वीडियो देख सहम जायेंगे - Stray Dogs Terror in Sirsa

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.