ETV Bharat / state

तिरुपति यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिया टिकट, लिया आशीर्वाद - मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

Chief Minister Teerth Yatra Scheme: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत तिरुपति जाने वाले बुजुर्गों को टिकट और किट दिया. साथ ही इस मौके पर बुजुर्गों का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

तिरुपति यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों को दिया टिकट
तिरुपति यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों को दिया टिकट
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 5, 2024, 5:18 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत तिरुपति जी के लिए सोमवार को जाने वाली ट्रेन के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी ने त्यागराज स्टेडियम में बुजुर्गों को टिकट और किट दिया. साथ ही बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीर्थ यात्रा पर जा रहे बुजुर्गों से कहा कि वे दर्शन के दौरान अपने परिवार के साथ दिल्ली और देशवासियों के सुख शांति और समृद्धि की कामना करें.

मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत अब तक 88 ट्रेन में 84,000 से अधिक बुजुर्ग विभिन्न तीर्थ स्थान पर जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के कोने कोने से आये बुजुर्गों से बात की. उन्हें बहुत खुशी है कि वे तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जा रहे हैं. हर सप्ताह कोशिश रहती है कि कोई ना कोई ट्रेन तीर्थ यात्रा के लिए भेजी जाए.

करीब 12 तीर्थ स्थान पर ट्रेने जाती है. जिस तरीके से श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर ले गए थे. हम सब लोगों को उनकी कहानी सुनाई जाती है. तीर्थ यात्रा करने और कराने का फल मिलता है. दिल्ली के 2 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं. दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर ले जाना मेरा कर्तव्य और धर्म है. मेरी कोशिश है कि दिल्ली के सभी बुजुर्गों को कम से कम एक बार तीर्थ यात्रा जरूर करा दी जाए. इसमें ट्रेन की कमी पड़ रही है.

इस तिरुपति तीर्थ यात्रा में 7 दिन लगेंगे. इसका सफर कुल 46 घंटे का है, लेकिन आने-जाने में बहुत आनंद महसूस होगा. क्योंकि ट्रेन में लोग भजन कीर्तन करते हुए जाते हैं. हमने सारे इंतजाम किए हैं जिससे तीर्थ यात्रा के दौरान बुजुर्गों को परेशानी ना हो. खाने, रहने, बस और दर्शन का इंतजाम कर दिया है. वहां पर आप लोग जब प्रार्थना करेंगे तो परिवार के साथ दिल्ली और पूरे भारत के सुख शांति की प्रार्थना कीजिएगा.

ये भी पढ़ें : 21 हजार भक्तों को रामलाल के दर्शन कराएगी BJP, कब जाएगा पहला जत्था जानिए

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज तक 88 ट्रेनें 84 हजार यात्रियों को तीर्थ करा चुकी हैं. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सभी बुजुर्गों के लिए बड़े बेटे की भूमिका निभाते हुए उन्हें तीर्थ यात्रा करा रहे हैं. यात्रा के दौरान सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है. 90 % तीर्थ यात्रा में महिलाएं जाती हैं. जो पूरी जिंदगी अपने परिवार और बच्चों को आगे रखती हैं और खुद उनके पीछे उनकी सारी जरूरतें पूरी करती है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली से पहली बार चली श्री रामायण यात्रा भारत गौरव ट्रेन, केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली : दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत तिरुपति जी के लिए सोमवार को जाने वाली ट्रेन के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी ने त्यागराज स्टेडियम में बुजुर्गों को टिकट और किट दिया. साथ ही बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीर्थ यात्रा पर जा रहे बुजुर्गों से कहा कि वे दर्शन के दौरान अपने परिवार के साथ दिल्ली और देशवासियों के सुख शांति और समृद्धि की कामना करें.

मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत अब तक 88 ट्रेन में 84,000 से अधिक बुजुर्ग विभिन्न तीर्थ स्थान पर जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के कोने कोने से आये बुजुर्गों से बात की. उन्हें बहुत खुशी है कि वे तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जा रहे हैं. हर सप्ताह कोशिश रहती है कि कोई ना कोई ट्रेन तीर्थ यात्रा के लिए भेजी जाए.

करीब 12 तीर्थ स्थान पर ट्रेने जाती है. जिस तरीके से श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर ले गए थे. हम सब लोगों को उनकी कहानी सुनाई जाती है. तीर्थ यात्रा करने और कराने का फल मिलता है. दिल्ली के 2 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं. दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर ले जाना मेरा कर्तव्य और धर्म है. मेरी कोशिश है कि दिल्ली के सभी बुजुर्गों को कम से कम एक बार तीर्थ यात्रा जरूर करा दी जाए. इसमें ट्रेन की कमी पड़ रही है.

इस तिरुपति तीर्थ यात्रा में 7 दिन लगेंगे. इसका सफर कुल 46 घंटे का है, लेकिन आने-जाने में बहुत आनंद महसूस होगा. क्योंकि ट्रेन में लोग भजन कीर्तन करते हुए जाते हैं. हमने सारे इंतजाम किए हैं जिससे तीर्थ यात्रा के दौरान बुजुर्गों को परेशानी ना हो. खाने, रहने, बस और दर्शन का इंतजाम कर दिया है. वहां पर आप लोग जब प्रार्थना करेंगे तो परिवार के साथ दिल्ली और पूरे भारत के सुख शांति की प्रार्थना कीजिएगा.

ये भी पढ़ें : 21 हजार भक्तों को रामलाल के दर्शन कराएगी BJP, कब जाएगा पहला जत्था जानिए

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज तक 88 ट्रेनें 84 हजार यात्रियों को तीर्थ करा चुकी हैं. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सभी बुजुर्गों के लिए बड़े बेटे की भूमिका निभाते हुए उन्हें तीर्थ यात्रा करा रहे हैं. यात्रा के दौरान सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है. 90 % तीर्थ यात्रा में महिलाएं जाती हैं. जो पूरी जिंदगी अपने परिवार और बच्चों को आगे रखती हैं और खुद उनके पीछे उनकी सारी जरूरतें पूरी करती है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली से पहली बार चली श्री रामायण यात्रा भारत गौरव ट्रेन, केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.