ETV Bharat / state

धौलपुर में बोले सीएम- कांग्रेस की शुरू से रही तुष्टिकरण की राजनीति, गहलोत सरकार पर साधा निशाना - CM On Congress - CM ON CONGRESS

धौलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार प्रदेश में कर्ज का भार बढ़ा कर गई है. बिजली के क्षेत्र में पूर्व की कांग्रेस सरकार भारी भरकम कर्ज छोड़कर गई है, लेकिन भाजपा सरकार इस कर्ज की भरपाई करेगी.

गहलोत सरकार पर साधा निशाना
सीएम ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 5:26 PM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. राजस्थान शिक्षक संघ के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीतिक आरोप लगाते हुए देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के भी आरोप लगाए. संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उद्योग मंत्री होते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया था.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को दिशा देने का काम किया था. वह बंगाल के रहने वाले थे, लेकिन कश्मीर तक उन्होंने लड़ाई लड़ी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश शुरू से तुष्टीकरण के आधार पर चला है. आजादी के बाद जब धारा 370 लगाई गई थी, तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने विरोध किया था. देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने काम किया था. कश्मीर में उनको गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना किया पूरा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मंशा धारा 370 को हटाने की थी, लेकिन उनका सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से धारा 370 देश से हटाई गई. उन्होंने कहा कि भारत देश के प्रत्येक व्यक्ति के अंदर देश प्रेम की भावना रहनी चाहिए. हालात और परिस्थितियां कैसी भी हों, लेकिन हम राष्ट्र को सर्वोपरी मानते हैं. बाद में संगठन इसके बाद व्यक्ति विशेष को वरीयता दी जाती है. उन्होंने सरकार की कार्यशैली का बखान करते हुए कहा कि समाज हितैषी एवं जन हितेषी काम किए जा रहे हैं.

सीएम ने कहा कि भाजपा द्वारा किए गए घोषणा पत्र के 45% काम पूरे किए जा चुके हैं. शेष बचे कामों को जल्द ही पूरा किया जाएगा. सीएम ने मंच से अपील करते हुए कहा कि समाज के सभी लोगों को सरकार को सुझाव देने चाहिए. सुझाव मिलने पर सरकार और अच्छा काम कर सकती है. मजबूत राजस्थान और देश बनाने में आपके सुझाव सार्थक साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का हर काम राजस्थान के हित में होगा.

इसे भी पढ़ें- सीएम बोले- सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को बराबर का अधिकार और अवसर मिलना आवश्यक - Women Power

पिछली सरकार ने बढ़ाया भार : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार प्रदेश में कर्ज का भार बढ़ा कर गई है. बिजली के क्षेत्र में पूर्व की कांग्रेस सरकार भारी भरकम कर्ज छोड़कर गई है, लेकिन भाजपा सरकार इस कर्ज की भरपाई करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा महिला, किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग आदि से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे. सत्ता में आने के बाद भाजपा ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम किए हैं.

कांग्रेस की तुष्टिकरण की रही नीति : भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आजादी के आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका रही थी, लेकिन आजादी मिलने के बाद कांग्रेस की नीति तुष्टिकरण की रही. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा कांग्रेस ने दिया, जिसका विरोध सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी को शिखर तक ले जाना डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन रहा है.

बरसात में भी चलता रहा सीएम का भाषण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसे ही मंच पर पहुंचे, उसी वक्त तेज आंधी के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया. तेज बरसात होने पर पंडाल के ऊपर से भी सीएम के ऊपर पानी की बूंदे टपकने लग गई. सुरक्षा कर्मियों ने पहले सीएम के ऊपर फाइल लगाई फिर उसके बाद छाते का प्रबंध किया गया, जब तक सीएम ने भाषण दिया, तब तक बारिश का दौर भी लगातार जारी रहा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. राजस्थान शिक्षक संघ के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीतिक आरोप लगाते हुए देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के भी आरोप लगाए. संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उद्योग मंत्री होते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया था.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को दिशा देने का काम किया था. वह बंगाल के रहने वाले थे, लेकिन कश्मीर तक उन्होंने लड़ाई लड़ी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश शुरू से तुष्टीकरण के आधार पर चला है. आजादी के बाद जब धारा 370 लगाई गई थी, तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने विरोध किया था. देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने काम किया था. कश्मीर में उनको गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना किया पूरा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मंशा धारा 370 को हटाने की थी, लेकिन उनका सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से धारा 370 देश से हटाई गई. उन्होंने कहा कि भारत देश के प्रत्येक व्यक्ति के अंदर देश प्रेम की भावना रहनी चाहिए. हालात और परिस्थितियां कैसी भी हों, लेकिन हम राष्ट्र को सर्वोपरी मानते हैं. बाद में संगठन इसके बाद व्यक्ति विशेष को वरीयता दी जाती है. उन्होंने सरकार की कार्यशैली का बखान करते हुए कहा कि समाज हितैषी एवं जन हितेषी काम किए जा रहे हैं.

सीएम ने कहा कि भाजपा द्वारा किए गए घोषणा पत्र के 45% काम पूरे किए जा चुके हैं. शेष बचे कामों को जल्द ही पूरा किया जाएगा. सीएम ने मंच से अपील करते हुए कहा कि समाज के सभी लोगों को सरकार को सुझाव देने चाहिए. सुझाव मिलने पर सरकार और अच्छा काम कर सकती है. मजबूत राजस्थान और देश बनाने में आपके सुझाव सार्थक साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का हर काम राजस्थान के हित में होगा.

इसे भी पढ़ें- सीएम बोले- सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को बराबर का अधिकार और अवसर मिलना आवश्यक - Women Power

पिछली सरकार ने बढ़ाया भार : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार प्रदेश में कर्ज का भार बढ़ा कर गई है. बिजली के क्षेत्र में पूर्व की कांग्रेस सरकार भारी भरकम कर्ज छोड़कर गई है, लेकिन भाजपा सरकार इस कर्ज की भरपाई करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा महिला, किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग आदि से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे. सत्ता में आने के बाद भाजपा ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम किए हैं.

कांग्रेस की तुष्टिकरण की रही नीति : भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आजादी के आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका रही थी, लेकिन आजादी मिलने के बाद कांग्रेस की नीति तुष्टिकरण की रही. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा कांग्रेस ने दिया, जिसका विरोध सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी को शिखर तक ले जाना डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन रहा है.

बरसात में भी चलता रहा सीएम का भाषण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसे ही मंच पर पहुंचे, उसी वक्त तेज आंधी के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया. तेज बरसात होने पर पंडाल के ऊपर से भी सीएम के ऊपर पानी की बूंदे टपकने लग गई. सुरक्षा कर्मियों ने पहले सीएम के ऊपर फाइल लगाई फिर उसके बाद छाते का प्रबंध किया गया, जब तक सीएम ने भाषण दिया, तब तक बारिश का दौर भी लगातार जारी रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.