जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में आज नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है. नीति आयोग की बैठक के दौरान 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में राज्यों की भूमिका पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा. भारत को अपनी स्वतंत्रता के 100वें साल यानी 2047 तक 30,000 अरब अमेरिकी डॉलर की विकसित अर्थव्यवस्था बनने में मदद करने के लिए एक ‘दृष्टिकोण दस्तावेज' तैयार किया जा रहा है.
बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है. राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा भी बैठक में शामिल हो रहे हैं. हालांकि गैर एनडीए शासित राज्यों के सीएम बैठक का विरोध कर रहे हैं. जबकि इस बैठक का हिस्सा बनने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन कल ही दिल्ली पहुंच गए थे.
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा : बैठक का मकसद केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहभागी संचालन तथा सहयोग को बढ़ावा देना है. साथ ही वितरण तंत्र को मजबूत करके ग्रामीण और शहरी दोनों आबादी के लिए जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है. आज की इस बैठक में आठ मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इनमें पीने के पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा की उपलब्धता और गुणवत्ता, जमीन और संपत्ति के डिजिटलीकरण और रजिस्ट्रेशन, साइबर सुरक्षा, सरकारी कामकाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चुनौतियां और अवसर और केंद्रीय योजनाओं को युक्तिसंगत बनाने और राज्यों की भूमिका जैसे मुद्दे शामिल हैं.
पढ़ें: नीति आयोग की बैठक आज, INDIA ब्लॉक के मुख्यमंत्रियों ने किया बहिष्कार - NITI Aayog meeting
कब बना नीति आयोग और क्या है काम : 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद एक जनवरी 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव के जरिए नीति आयोग का गठन किया गया. इसका पूरा नाम राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था है. यह भारत सरकार का नीति से संबंधित एक थिंक टैंक है. यह सरकार के लिए दीर्घकालीन नीतियां और कार्यक्रम तैयार करता है. केंद्र के साथ ही राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को तकनीकी सलाह भी देता है. नीति आयोग के कार्यों में नीति और कार्यक्रमों की रूपरेखा को तैयार करने के साथ ही सहयोगपूर्ण संघवाद को बढ़ाना, संसाधन केंद्र और ज्ञान केंद्र के रूप में कार्य करना और इन कामों का मूल्यांकन करना शामिल है. नीति आयोग राज्यों के सामाजिक और आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करने में उनकी मदद करता है. साथ ही यह राज्यों को देश के हित में काम करने के लिए एक मंच पर लाता है. नीति आयोग को 1950 में बनाए गए योजना आयोग को खत्म कर बनाया गया था. योजना आयोग का मुख्य काम पंचवर्षीय योजना तैयार करना था.
बीजेपी के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में अहम बैठक : बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू होगी. यह बैठक आज शाम को बीजेपी विस्तार भवन में होगी. नीति आयोग की बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी. बैठक में राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा भी शामिल होंगे. सभी सीएम अपने अपने राज्यों के विकास कार्य और आगे की योजनाओं पर चर्चा करेंगे.