चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस का शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 10 बजे पंजाब राजभवन में संपन्न हुआ. शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय भी वहां पर मौजूद थे. पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने शील नागू को चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई है.
9 महीने खाली रहा पद : गौरतलब है कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में ये पद पिछले 9 महीने से खाली था. इससे पहले जस्टिस रविशंकर झा की सेवानिवृत्ति 13 अक्टूबर 2023 को हुई और फिर जस्टिस रितु बाहरी और फिर जस्टिस जीएस संधावालिया को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से आए दोनों जस्टिस: गौरतलब है कि जस्टिस शील नागू मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में बतौर एडिशनल जज कार्यरत रहे हैं. जबकि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रविशंकर झा भी मध्य प्रदेश से आए थे.
जज के 84 स्वीकृत पद, 54 मौजूद : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जजों के कुल 85 पद स्वीकृत किए गए हैं. लेकिन वर्तमान में 54 जज ही वहां पर मौजूद हैं. वहीं इस साल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से और तीन जज सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
ट्रैफिक एडवाइजरी की गई थी जारी: चीफ जस्टिस के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने आमजन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक वीवीआईपी मूवमेंट रही, नतीजतन पंजाब राजभवन के सामने की सड़क से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया. हीरा सिंह चौक से गोल्फ क्लब के मोड़ तक की सड़क आमजन के लिए बंद रखी गई थी.
"कल्याणकारी न्याय व्यवस्था की अपेक्षा" : जस्टिस नागू की शपथग्रहण के बाद हरियाणा के CM नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि पंजाब राजभवन में आयोजित पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के नव नियुक्त चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति शील नागू जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ. जस्टिस नागू जी का नव दायित्व के लिए अभिनंदन और आपके नेतृत्व में एक लोक कल्याणकारी न्याय व्यवस्था की अपेक्षा हम सभी हरियाणावासियों को है.
पंजाब राजभवन में आयोजित पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के नव नियुक्त चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति शील नागू जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 9, 2024
जस्टिस नागू जी का नव दायित्व के लिए अभिनंदन और आपके नेतृत्व में एक लोक कल्याणकारी न्याय व्यवस्था की अपेक्षा हम सभी हरियाणावासियों को है। pic.twitter.com/NbCOmopNB9
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : जानिए कौन हैं हरियाणा BJP के नए अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, CM के बाद फिर से नॉन जाट चेहरे पर बीजेपी ने खेला दांव
ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूल के आटे में रेंग रहे थे कीड़े, बच्चों को मिल रहा था एक्सपायरी दूध, प्रिंसिपल सस्पेंड, DEO को फटकार
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सिरसा में ED का बड़ा एक्शन, सिरसा में 7 जगहों पर मारी रेड, टीम को देखते ही बिगड़ी तबीयत