ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में मौज स्कूल जहां खेल कर लौट आते हैं बच्चे, 172 स्कूलों में टीचर 170 में प्रिंसिपल गुम - Chhindwara Teacherless Schools - CHHINDWARA TEACHERLESS SCHOOLS

छिंदवाड़ा में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का हाल बेहाल है. जिले में 172 प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं जहां एक भी टीचर नहीं हैं. वहीं 170 स्कूल बिना प्रिंसिपल के चल रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था का यह बुरा हाल आदिवासी इलाकों में ज्यादा है.

Chhindwara Teacherless Schools
छिंदवाड़ा के स्कूलों में नहीं हैं शिक्षक (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 2:13 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 2:24 PM IST

Chhindwara Teacherless Schools: 'पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया' का नारा तो जोर-शोर से चल रहा है. लेकिन अगर स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है तो कैसे पढ़ेगा इंडिया और कैसे बढ़ेगा इंडिया. हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा जिले की, जहां पढ़ने के लिए बच्चे स्कूल तो जाते हैं लेकिन पढ़ाने के लिए स्कूलों में टीचर ही नहीं है. सरकार ने 'स्कूल चले हम' अभियान जोर-जोर से चलाया. शुरुआत करने के लिए स्कूलों में अधिकारियों से लेकर मंत्री और जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. लेकिन ऐसे स्कूलों पर चर्चा ही नहीं हुई जहां पर पढ़ाने के लिए टीचर नहीं है. छिंदवाड़ा जिले के 172 स्कूल ऐसे हैं जहां पर एक भी टीचर की नियुक्ति नहीं हुई है.

172 स्कूलों में एक भी टीचर नहीं

शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले में 172 शासकीय प्राइमरी-मिडिल स्कूल ऐसे है जहां पर पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है. उसी रिपोर्ट के अनुसार इन स्कूलों में विद्यार्थी तो दर्ज है लेकिन इन्हें पढ़ाने के लिए टीचर नहीं है. इतना हीं नहीं 411 स्कूल ऐसे है जहां पर सिर्फ एक शिक्षक ही हैं. यानि कि कक्षा पहली से पांचवीं तक या फिर पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में सिर्फ एक ही टीचर से काम चल रहा है. विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा स्कूल आदिवासी क्षेत्र के हैं, जहां पर एक भी शिक्षक नहीं हैं.

no teacher no principal Chhindwara
170 स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं नियुक्त हुए हैं (ETV Bharat)

170 स्कूलों में प्रिंसिपल ही नहीं

प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में शिक्षकों की कमी की तरह हाई-हायर सेकेंडरी स्कूलों के भी बुरे हाल हैं. जिले के 170 हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल ऐसे हैं जहां पर प्रिंसिपल की नियुक्ति ही नहींं हुई है. इन स्कूलों में प्रभारी के भरोसे कामकाज चल रहा है. इसी प्रकार तकरीबन 794 लेक्चरर के पद भी खाली हैं. जिला शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों की बागडोर संभालने वाले इन स्कूलों में प्रभारियों के भरोसे साल भर पढ़ाई की मॉनीटरिंग और कामकाज चलाया जाता है. जिले के शासकीय स्कूलों में प्राचार्यों और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के पद रिक्त होने पर प्रभारियों के भरोसे स्कूल चल रहे हैं. बहुत से लेक्चरर या प्राचार्य किसी ना किसी काम से जिला कार्यालय या फिर अन्य कामों के नाम से अटैच हो गए है. ऐसा ही कुछ हाल लेक्चरर का जिन्होंने जिला मुख्यालय या फिर शहरी क्षेत्र में जुगाड़ से अपनी पोस्टिंग करा ली है. बहुत से तो शासकीय कार्यालयों में अटैच हैं.

सबसे ज्यादा आदिवासी क्षेत्रों का बुरा हाल

जिला शिक्षा केन्द्र से मिले आंकड़ों की मानें तो, छिंदवाड़ा, मोहखेड़े, परासिया, सौंसर, पांढुर्णा, अमरवाड़ा के लगभग सभी स्कूलों में शिक्षक पदस्थ हैं. दूसरी ओर आदिवासी विकास विभाग के जुन्नारदेव में 63, तामिया में 41 और र्हरई विकासखंड में सबसे ज्यादा 48 स्कूल ऐसे है जहां पर एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं है. इसके अलावा विकासखंड छिंदवाड़ा के दो, मोहखेड़ के एक, परसिया के तीन, सौंसर के एक, पांढुर्णा के सात, अमरवाड़ा के तीन और चौरई विकासखंड के दो स्कूल जीरो टीचर वाले हैं.

अतिथियों शिक्षकों के भरोसे कराई जाती है पढ़ाई

यह भी पढ़ें:

दमोह में कुर्सी छोड़कर टाट पट्टी पर बैठे कलेक्टर, बच्चों को दिया अक्षर ज्ञान

बच्चों के लिए गुड न्यूज, मोहन सरकार ने सरकारी स्कूलों की यूनिफॉर्म के लिए जारी की राशि

जनजाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम ने बताया कि, 'कुछ स्कूलों में शिक्षक की पद स्थापना नहीं हुई है. ऐसे स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल लगाया जाता है या फिर नजदीक के शासकीय स्कूल के शिक्षक को शून्य शिक्षकीय शाला का प्रभार सौंप दिया जाता है'. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल का कहना है कि, 'जहां पर प्रभारी प्राचार्य हैं वहां पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है प्रशासन को अवगत करा दिया गया है.''

Chhindwara Teacherless Schools: 'पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया' का नारा तो जोर-शोर से चल रहा है. लेकिन अगर स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है तो कैसे पढ़ेगा इंडिया और कैसे बढ़ेगा इंडिया. हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा जिले की, जहां पढ़ने के लिए बच्चे स्कूल तो जाते हैं लेकिन पढ़ाने के लिए स्कूलों में टीचर ही नहीं है. सरकार ने 'स्कूल चले हम' अभियान जोर-जोर से चलाया. शुरुआत करने के लिए स्कूलों में अधिकारियों से लेकर मंत्री और जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. लेकिन ऐसे स्कूलों पर चर्चा ही नहीं हुई जहां पर पढ़ाने के लिए टीचर नहीं है. छिंदवाड़ा जिले के 172 स्कूल ऐसे हैं जहां पर एक भी टीचर की नियुक्ति नहीं हुई है.

172 स्कूलों में एक भी टीचर नहीं

शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले में 172 शासकीय प्राइमरी-मिडिल स्कूल ऐसे है जहां पर पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है. उसी रिपोर्ट के अनुसार इन स्कूलों में विद्यार्थी तो दर्ज है लेकिन इन्हें पढ़ाने के लिए टीचर नहीं है. इतना हीं नहीं 411 स्कूल ऐसे है जहां पर सिर्फ एक शिक्षक ही हैं. यानि कि कक्षा पहली से पांचवीं तक या फिर पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में सिर्फ एक ही टीचर से काम चल रहा है. विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा स्कूल आदिवासी क्षेत्र के हैं, जहां पर एक भी शिक्षक नहीं हैं.

no teacher no principal Chhindwara
170 स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं नियुक्त हुए हैं (ETV Bharat)

170 स्कूलों में प्रिंसिपल ही नहीं

प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में शिक्षकों की कमी की तरह हाई-हायर सेकेंडरी स्कूलों के भी बुरे हाल हैं. जिले के 170 हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल ऐसे हैं जहां पर प्रिंसिपल की नियुक्ति ही नहींं हुई है. इन स्कूलों में प्रभारी के भरोसे कामकाज चल रहा है. इसी प्रकार तकरीबन 794 लेक्चरर के पद भी खाली हैं. जिला शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों की बागडोर संभालने वाले इन स्कूलों में प्रभारियों के भरोसे साल भर पढ़ाई की मॉनीटरिंग और कामकाज चलाया जाता है. जिले के शासकीय स्कूलों में प्राचार्यों और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के पद रिक्त होने पर प्रभारियों के भरोसे स्कूल चल रहे हैं. बहुत से लेक्चरर या प्राचार्य किसी ना किसी काम से जिला कार्यालय या फिर अन्य कामों के नाम से अटैच हो गए है. ऐसा ही कुछ हाल लेक्चरर का जिन्होंने जिला मुख्यालय या फिर शहरी क्षेत्र में जुगाड़ से अपनी पोस्टिंग करा ली है. बहुत से तो शासकीय कार्यालयों में अटैच हैं.

सबसे ज्यादा आदिवासी क्षेत्रों का बुरा हाल

जिला शिक्षा केन्द्र से मिले आंकड़ों की मानें तो, छिंदवाड़ा, मोहखेड़े, परासिया, सौंसर, पांढुर्णा, अमरवाड़ा के लगभग सभी स्कूलों में शिक्षक पदस्थ हैं. दूसरी ओर आदिवासी विकास विभाग के जुन्नारदेव में 63, तामिया में 41 और र्हरई विकासखंड में सबसे ज्यादा 48 स्कूल ऐसे है जहां पर एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं है. इसके अलावा विकासखंड छिंदवाड़ा के दो, मोहखेड़ के एक, परसिया के तीन, सौंसर के एक, पांढुर्णा के सात, अमरवाड़ा के तीन और चौरई विकासखंड के दो स्कूल जीरो टीचर वाले हैं.

अतिथियों शिक्षकों के भरोसे कराई जाती है पढ़ाई

यह भी पढ़ें:

दमोह में कुर्सी छोड़कर टाट पट्टी पर बैठे कलेक्टर, बच्चों को दिया अक्षर ज्ञान

बच्चों के लिए गुड न्यूज, मोहन सरकार ने सरकारी स्कूलों की यूनिफॉर्म के लिए जारी की राशि

जनजाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम ने बताया कि, 'कुछ स्कूलों में शिक्षक की पद स्थापना नहीं हुई है. ऐसे स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल लगाया जाता है या फिर नजदीक के शासकीय स्कूल के शिक्षक को शून्य शिक्षकीय शाला का प्रभार सौंप दिया जाता है'. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल का कहना है कि, 'जहां पर प्रभारी प्राचार्य हैं वहां पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है प्रशासन को अवगत करा दिया गया है.''

Last Updated : Jul 1, 2024, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.