ETV Bharat / state

कमलनाथ के साथ MP और महाराष्ट्र के विधायक भी थामेंगे बीजेपी का दामन! कांग्रेस को मिलेगा बड़ा घाव - maharashtra mla will join bjp

Kamal Nath will Join BJP: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, उनके बेटे सांसद नकुलनाथ कांग्रेस छोड़ने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वह भाजपा ज्वॉइन कर सकते हैं. उनके साथ ही महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

Kamal Nath will Join BJP
कमलनाथ के साथ महाराष्ट्र के विधायक थामेंगे बीजेपी का दामन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 3:10 PM IST

छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ और उनकी बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों के बीच कमलनाथ अचानक छिंदवाड़ा के दौरे कैंसिल कर भोपाल के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. अगर कमलनाथ भाजपा का दामन थाम लेते हैं तो कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश में बड़ा झटका होगा क्योंकि कमलनाथ के साथ और भी कई दिग्गज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक भी कमलनाथ के साथ भाजपा की सदस्यता लेंगे.

कांग्रेस के लिए भारी नुकसान

जिस तरीके से अटकलों का बाजार गर्म है कि कमलनाथ भाजपा का दामन थाम रहे हैं, अगर कमलनाथ भाजपा का दामन थामते हैं तो सिर्फ वे अकेले ही बीजेपी में नहीं जाएंगे बल्कि छिंदवाड़ा के उन्हें मिलाकर कुल सात विधायक छिंदवाड़ा के सांसद और उनके बेटे नकुलनाथ इसके साथ ही सिवनी के दो विधायक और महाराष्ट्र सावनेर से विधायक सुनील केदार भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस के कई दिग्गज जिसमें विवेक तंखा, तरुण भनोट, सुरेश पचौरी, सतना के महापौर सिद्धार्थ कुशवाहा छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम आहाके जैसे कई बड़े कांग्रेस के नेता कमलनाथ के साथ बीजेपी का दामन थामेंगे.

नाथ परिवार आपने रिश्ते बताने में जुटा

पिछले कुछ दिनों से छिंदवाड़ा में जब पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के राजनीतिक दौरे हो रहे हैं, साथ ही वे कई सभाएं भी कर रहे हैं. हर सभा में पहले जहां देखा जाता था कि कांग्रेस की तारीफ की जाती थी लेकिन अब खुद सांसद नकुलनाथ और कमलनाथ कांग्रेस का नाम लिए बगैर सिर्फ अपने परिवार के द्वारा 40 सालों तक छिंदवाड़ा के साथ किए गए रिश्ते की दुहाई दे रहे हैं.

Also Read:

अमित शाह और मोदी के संपर्क में हैं कमलनाथ

42 सालों से केंद्र और राज्य में राजनीति कर रहे कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ का भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए बड़े सदमे से काम नहीं है. ऐसे में खुद कमलनाथ के साथ-साथ भाजपा भी चाहेगी कि जब कमलनाथ भाजपा का दामन थामें तो उसका मैसेज देश सहित पूरी दुनिया में जाए. वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के संपर्क में हैं. दिल्ली में भी इन्हीं बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात हुई और संभव है कि राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान ही वे भाजपा के हो सकते हैं.

छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ और उनकी बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों के बीच कमलनाथ अचानक छिंदवाड़ा के दौरे कैंसिल कर भोपाल के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. अगर कमलनाथ भाजपा का दामन थाम लेते हैं तो कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश में बड़ा झटका होगा क्योंकि कमलनाथ के साथ और भी कई दिग्गज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक भी कमलनाथ के साथ भाजपा की सदस्यता लेंगे.

कांग्रेस के लिए भारी नुकसान

जिस तरीके से अटकलों का बाजार गर्म है कि कमलनाथ भाजपा का दामन थाम रहे हैं, अगर कमलनाथ भाजपा का दामन थामते हैं तो सिर्फ वे अकेले ही बीजेपी में नहीं जाएंगे बल्कि छिंदवाड़ा के उन्हें मिलाकर कुल सात विधायक छिंदवाड़ा के सांसद और उनके बेटे नकुलनाथ इसके साथ ही सिवनी के दो विधायक और महाराष्ट्र सावनेर से विधायक सुनील केदार भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस के कई दिग्गज जिसमें विवेक तंखा, तरुण भनोट, सुरेश पचौरी, सतना के महापौर सिद्धार्थ कुशवाहा छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम आहाके जैसे कई बड़े कांग्रेस के नेता कमलनाथ के साथ बीजेपी का दामन थामेंगे.

नाथ परिवार आपने रिश्ते बताने में जुटा

पिछले कुछ दिनों से छिंदवाड़ा में जब पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के राजनीतिक दौरे हो रहे हैं, साथ ही वे कई सभाएं भी कर रहे हैं. हर सभा में पहले जहां देखा जाता था कि कांग्रेस की तारीफ की जाती थी लेकिन अब खुद सांसद नकुलनाथ और कमलनाथ कांग्रेस का नाम लिए बगैर सिर्फ अपने परिवार के द्वारा 40 सालों तक छिंदवाड़ा के साथ किए गए रिश्ते की दुहाई दे रहे हैं.

Also Read:

अमित शाह और मोदी के संपर्क में हैं कमलनाथ

42 सालों से केंद्र और राज्य में राजनीति कर रहे कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ का भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए बड़े सदमे से काम नहीं है. ऐसे में खुद कमलनाथ के साथ-साथ भाजपा भी चाहेगी कि जब कमलनाथ भाजपा का दामन थामें तो उसका मैसेज देश सहित पूरी दुनिया में जाए. वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के संपर्क में हैं. दिल्ली में भी इन्हीं बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात हुई और संभव है कि राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान ही वे भाजपा के हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.