ETV Bharat / state

मॉडिफाई बाइक को देखकर इंजीनियर हैरान, अपनी हाइट के हिसाब से रानू मिस्त्री ने तैयार की बाइक - Bike Made According Height - BIKE MADE ACCORDING HEIGHT

बड़ी बाइक पर बैठने में परेशानी होती थी तो छिंदवाड़ा के रानू मिस्त्री ने अपनी हाइट के हिसाब से मॉडिफाई बाइक बना ली. रानू मिस्त्री जब इस फर्राटेदार बाइक को लेकर शहर में निकलते हैं तो सब देखते ही रह जाते हैं. यहां तक कि इंजीनियर भी हैरान हैं.

CHHINDWARA MISTRY MODIFY BIKE
रानू मिस्त्री ने बनाई 2 फीट की बाइक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 11:13 AM IST

मॉडिफाई बाइक को देखकर इंजीनियर हैरान

छिंदवाड़ा। उम्र 32 साल, कद करीब 3 फीट और पढ़ाई मात्र 6 क्लास तक लेकिन कारनामे ऐसे की बड़े-बड़े इंजीनियर भी हैरान रह जाएं. हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा के रानू मिस्त्री की जिन्होंने स्कूटी पेप को मॉडिफाई कर बुलेट में तब्दील कर दिया है. ऐसा उन्होंने इसलिए किया कि उनकी हाइट 3 फीट है और उन्हें बड़ी बाइक पर चढ़ने और उतरने में परेशानी होती थी तो उन्होंने 2 फीट की अपने लिए मॉडिफाई बाइक बना ली.

Ranu Mistry made modify bike
अपनी हाइट के हिसाब से रानू मिस्त्री ने तैयार की बाइक

कद के हिसाब से बनाई 2 फीट ऊंची बाइक

छिंदवाड़ा के रानू मिस्त्री की ऊंचाई करीब 3 फीट है. बड़ी बाइक चलाने में रानू को अक्सर दिक्कत होती थी, इसलिए रानू ने अपने कद के हिसाब से एक बाइक बनाने का विचार किया और फिर करीब 10 दिन की मेहनत के बाद स्कूटी पेप का इंजन, बॉक्सर बाइक का चेचिस, और रॉयल एनफील्ड का पेट्रोल टैंक लगाकर फर्राटेदार बाइक तैयार कर ली. जिसकी ऊंचाई करीब दो फीट है. इस मॉडिफाई बाइक पर जब राजू मिस्त्री निकलते हैं तो लोग देखते ही रह जाते हैं.

मात्र 6 क्लास तक पढ़े हैं रानू

रानू मिस्त्री ने बताया कि "वह मात्र क्लास 6 तक पढ़े हैं. इसके बाद से ही वे एक गैरेज में काम करने लगे. करीब 15- 16 सालों से वे मिस्त्री का काम कर रहे हैं और अब खुद का गैराज चलते हैं". उन्होंने अब तक कई गाड़ियां मॉडिफाई की हैं. यहां तक की मारुति 800 को जिप्सी में भी तब्दील कर चुके हैं. रानू ने अपने लिए एक फर्राटेदार बाइक बनाई है जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

पिता चलाते थे रिक्शा मजबूरी में छोड़नी पड़ी पढ़ाई

रानू मिस्त्री ने बताया कि जो उम्र बच्चों के खेलने की होती है उस उम्र में उसने काम करना शुरू कर दिया था क्योंकि घर की माली हालत ठीक नहीं थी. उनके पिताजी रिक्शा चलाते थे इसलिए उन्होंने जिम्मेदारियां को देखते हुए अपनी पढ़ाई छोड़ दी और मिस्त्री का काम करना शुरू कर दिया. पहले कई गैराज में काम किया और दूसरों को देख-देखकर अब एक सफल मिस्त्री बन गए हैं.

chhindwara Mistry modify bike
छिंदवाड़ा के रानू मिस्त्री ने बनाई मॉडिफाई बाइक

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र: युवक ने बाइक को मोडिफाई कर ईलेक्ट्रिक बाइक बनाई, देखें वीडियो

Mechanic Made Solar Powered Bike: एक साधारण मैकेनिक ने बनाई सौर ऊर्जा से चलने वाली बाइक

10 दिन में तैयार कर दी बाइक,खर्चा 25 हजार

रानू मिस्त्री ने बताया कि उन्हें कभी अपने कद से परेशानी नहीं हुई. उनका कद भले ही छोटा है लेकिन हमेशा उन्होंने बड़ा करने का ही सोचा है. चाहत थी कि कुछ बड़ा काम किया जाए इसलिए उनके शौक के अनुसार उन्होंने गाड़ी मॉडिफाई करना शुरू किया और स्कूटी पेप को 10 दिन में बुलेट में तब्दील कर दिया जिसमें करीब ₹25000 का खर्चा आया है.

मॉडिफाई बाइक को देखकर इंजीनियर हैरान

छिंदवाड़ा। उम्र 32 साल, कद करीब 3 फीट और पढ़ाई मात्र 6 क्लास तक लेकिन कारनामे ऐसे की बड़े-बड़े इंजीनियर भी हैरान रह जाएं. हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा के रानू मिस्त्री की जिन्होंने स्कूटी पेप को मॉडिफाई कर बुलेट में तब्दील कर दिया है. ऐसा उन्होंने इसलिए किया कि उनकी हाइट 3 फीट है और उन्हें बड़ी बाइक पर चढ़ने और उतरने में परेशानी होती थी तो उन्होंने 2 फीट की अपने लिए मॉडिफाई बाइक बना ली.

Ranu Mistry made modify bike
अपनी हाइट के हिसाब से रानू मिस्त्री ने तैयार की बाइक

कद के हिसाब से बनाई 2 फीट ऊंची बाइक

छिंदवाड़ा के रानू मिस्त्री की ऊंचाई करीब 3 फीट है. बड़ी बाइक चलाने में रानू को अक्सर दिक्कत होती थी, इसलिए रानू ने अपने कद के हिसाब से एक बाइक बनाने का विचार किया और फिर करीब 10 दिन की मेहनत के बाद स्कूटी पेप का इंजन, बॉक्सर बाइक का चेचिस, और रॉयल एनफील्ड का पेट्रोल टैंक लगाकर फर्राटेदार बाइक तैयार कर ली. जिसकी ऊंचाई करीब दो फीट है. इस मॉडिफाई बाइक पर जब राजू मिस्त्री निकलते हैं तो लोग देखते ही रह जाते हैं.

मात्र 6 क्लास तक पढ़े हैं रानू

रानू मिस्त्री ने बताया कि "वह मात्र क्लास 6 तक पढ़े हैं. इसके बाद से ही वे एक गैरेज में काम करने लगे. करीब 15- 16 सालों से वे मिस्त्री का काम कर रहे हैं और अब खुद का गैराज चलते हैं". उन्होंने अब तक कई गाड़ियां मॉडिफाई की हैं. यहां तक की मारुति 800 को जिप्सी में भी तब्दील कर चुके हैं. रानू ने अपने लिए एक फर्राटेदार बाइक बनाई है जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

पिता चलाते थे रिक्शा मजबूरी में छोड़नी पड़ी पढ़ाई

रानू मिस्त्री ने बताया कि जो उम्र बच्चों के खेलने की होती है उस उम्र में उसने काम करना शुरू कर दिया था क्योंकि घर की माली हालत ठीक नहीं थी. उनके पिताजी रिक्शा चलाते थे इसलिए उन्होंने जिम्मेदारियां को देखते हुए अपनी पढ़ाई छोड़ दी और मिस्त्री का काम करना शुरू कर दिया. पहले कई गैराज में काम किया और दूसरों को देख-देखकर अब एक सफल मिस्त्री बन गए हैं.

chhindwara Mistry modify bike
छिंदवाड़ा के रानू मिस्त्री ने बनाई मॉडिफाई बाइक

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र: युवक ने बाइक को मोडिफाई कर ईलेक्ट्रिक बाइक बनाई, देखें वीडियो

Mechanic Made Solar Powered Bike: एक साधारण मैकेनिक ने बनाई सौर ऊर्जा से चलने वाली बाइक

10 दिन में तैयार कर दी बाइक,खर्चा 25 हजार

रानू मिस्त्री ने बताया कि उन्हें कभी अपने कद से परेशानी नहीं हुई. उनका कद भले ही छोटा है लेकिन हमेशा उन्होंने बड़ा करने का ही सोचा है. चाहत थी कि कुछ बड़ा काम किया जाए इसलिए उनके शौक के अनुसार उन्होंने गाड़ी मॉडिफाई करना शुरू किया और स्कूटी पेप को 10 दिन में बुलेट में तब्दील कर दिया जिसमें करीब ₹25000 का खर्चा आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.