छिंदवाड़ा/सीहोर। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और सीहोर जिले में बुधवार को दो जगहों पर सड़क हादसे हो गए. इन हादसों में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस के द्वारा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
छिंदवाड़ा में दो बाइकों में हुई आमने-सामने की भिड़ंत
पहले बात करते हैं छिंदवाड़ा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे की. जानकारी के मुताबिक पांढुर्णा के गोरलीखापा में दो मोटरसाइकलों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक लड़की और एक लड़का घायल है, जिनको एंबुलेंस की टीम ने पांढुर्णा अस्पताल में लेकर आई. जहां से इलाज के लिए दोनों घायलों को नागपुर रेफर किया गया है. मृतकों में सूरज उईके, सुंदर तडाम और सुनील नामक युवक हैं. ये तीनों लोग देवनाला गांव के निवासी हैं. घटना के बाद नांदनवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची है. जहां उन्होंने पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: देश के लिए कुर्बान हुआ मध्य प्रदेश का लाल, जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में हुए थे घायल सीहोर में बेलगाम रफ्तार! बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत |
सीहोर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
दूसरा मामला सीहोर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र का है. जहां के शहीद गंज गांव के पास एक यात्री बस मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में पलट गई. जिसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हैं. इस मामले में एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि ''भोपाल से बकतरा की ओर जा रही यात्री बस शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शहीद गंज के पास एक बाइक को बचाने के चक्कर में स्लिप होकर पलट गई है. इस घटना में जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया गया है कि घायलों को बुधनी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.''