अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में शाम 6 बजे तक 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक 2023 के विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान में 10 प्रतिशत की कमी आई है. जिले की इस अनुसूचित जनजाति-आरक्षित सीट पर उपचुनाव में तीन पार्टियों के बीच टक्कर थी. 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अमरवाड़ा सीट जीती थी, लेकिन भाजपा के विवेक बंटी साहू ने इस बार नाथ के बेटे नकुल नाथ को हराकर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीती. तीन बार के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह 29 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे. इस चुनाव में कुल नौ उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह इनवती और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के देवरामन भलावी के बीच था. निर्वाचन अधिकारी शिलेंद्र सिंह ने बताया कि मतदान 78.71 प्रतिशत रहा. उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत पुरुष और 77.40 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2023 के चुनावों में अमरवाड़ा में 88.63 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी.
अमरवाड़ा में 78.71 फीसदी हुआ मतदान, विधानसभा चुनाव से 10 % कम हुई वोटिंग, 13 जुलाई को मतगणना - Amarwada by election 2024 - AMARWADA BY ELECTION 2024
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 10, 2024, 7:37 AM IST
|Updated : Jul 10, 2024, 10:37 PM IST
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए सोमवार 10 जुलाई को वोटिंग शुरु हो गई है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरनशा इनवाती के बीच है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी मैदान में है. पार्टी ने देवरावेन भलावी को प्रत्याशी बनाया है. यह चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. परिणाम से यह तय हो जाएगा कि छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस वापसी करेगी या फिर करारा झटका लगेगा. बता दें कि अमरवाड़ा एक आदिवासी बाहुल्य इलाका है. यहां 2 लाख 56 हजार 959 वोटर्स के लिए 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 56 हजार 959 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 10 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 947 है.
LIVE FEED
दल-बदल की राजनीति और परिवारवाद से नाराज जनता
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 1 बजे तक 52% मतदान अभी तक हुआ है. छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. ईटीवी भारत की टीम ने मतदाताओं का रुख जानने की कोशिश की. जिसमें मतदाताओं की मिली जुली प्रतिक्रिया रही. बता दें कि यहां भाजपा और कांग्रेस में टक्कर का मुकाबला है. लोग विकास और स्थानीय मुद्दों को लेकर वोट डाल रहे हैं. हालांकि यहां के दल-बदल की राजनीति और परिवारवाद से भी नाराज हैं. लोगों ने कहा कि जो विकास और स्थानीय मुद्दों को लेकर काम करेगा वह उसे अपना मत दे रहे हैं.
भाजपा और कांग्रेस में है मुख्य मुकाबला
अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर का मुकाबला माना जा रहा है. जहां भाजपा से उम्मीदवार कमलेश शाह तीन बार अमरवाड़ा विधानसभा से विधायक रह चुके हैं तो वहीं कांग्रेस ने नए प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. धीरनशा इनवाती चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं गोंडवाना गण पार्टी के देवरावेन भलावी ने मुकाबला को रोमांचक बना दिया है. हालांकि जनता किसे अपना वोट देकर विधायक बनाएगी, यह तो 13 तारीख को मतगणना के बाद पता चलेगा. पर जनता की मिली-जुली राय सामने आ रही है.
नांदिया गांव में मतदान का बहिष्कार
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. इधर नांदिया गांव में ग्रामीणों ने सड़क की माँग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है. बता दें कि ग्रामीण सालों से सरकार से रोड की मांग कर रहे हैं. चुनाव से पहले सड़कें बनाने का आश्वासन दिया जाता रहा है. लेकिन चुनाव हो जाने के बाद नेता अपना वादा भूल जाते हैं. इसी के चलते ग्रामीणों ने मतदान का बॉयकॉट कर दिया.
परासिया विधायक ने लगाया BJP पर पैसे और शराब बांटने का आरोप
अमरवाड़ा में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव को लेकर परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए पैसा और शराब बांटकर वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा है कि फिर भी जनता कांग्रेस के साथ है और दल बदल करने वाले नेता को सबक सिखाएगी.
मतदान को लेकर युवाओं में जोश
अमरवाड़ा उपचुनाव में युवा, बड़े बुजुर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. दीपशिखा विश्वकर्मा नाम की युवती ने अपने मत का प्रयोग किया और सभी से विशेष अनुरोध है करते हुए कहा कि आप सभी वोट दें और लोकतंत्र को मजबूत बनायें.
मतदान केंद्र में घुसने को लेकर प्रत्याशी की बहस
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 37 फीसदी मतदान हुआ है. इधर अमरवाड़ा के बेसिक स्कूल मतदान केंद्र में गोंगपा प्रत्यशी देवरावेन भलावी और मतदान दल के बीच बहस हुई. यह बहस मतदान केंद्र में घुसने को लेकर हुई थी.
अमरवाड़ा में शांतिपूर्ण मतदान जारी
123-अमरवाड़ा (ST), छिंदवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उत्साहपूर्वक मतदान करने पहुंच रहे हैं.
पोलिंग बूथ पर हंगामा
अमरवाड़ा उपचुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर हंगामा. दस्तावेजों को लेकर मतदाता की सुरक्षाकर्मियों से हुई बहस.
अमरवाड़ा में सुबह 9 बजे तक 17 फीसदी मत पड़े
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9:00 बजे तक 17% मतदान अभी तक हुआ है. अमरवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड हर्रई की ग्राम पंचायत सलैया बुलाकी के ग्राम डावरी झील के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी ने डाला वोट
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवरावेन भलावी पहुंचे मतदान केंद्र. देवरावेन भलावी ने किया अपने मत का प्रयोग. जनता से की वोट करने की अपील.
10 पोलिंग बूध की कमान महिलाओं के हाथ
अमरवाड़ा उपचुनाव की खास बात यह है कि यहां 332 मतदान केंद्रों में से 10 केंद्रों की जिम्मेदारी महिलाओं पर है. यहां महिलाओं द्वारा पूरी तरह से प्रबंधन किया जा रहा है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 62 सेक्टर अधिकारी (रिजर्व समेत) केन्द्रीय पुलिस बल की तीन कंपनियां और जिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है. अभी तक मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है.
कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा ने डाला वोट
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा इनवाती ने वोट डाला. उन्होंने आंचलकुंड गांव में अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उनके साथ उनके पूरे परिवार ने भी मतदान किया.
मतदाताओं में उत्साह, पोलिंग बूथ पर लगी लाइन
अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. ग्रामीण इलाकों में बुजुर्ग मतदाता भी उत्साह के साथ मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं.
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम
अमरवाड़ा में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही है. जिसके चलते मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कमी देखी जा रही है. माना जा रहा है कि बारिश रुकते ही यहां वोटर्स की संख्या बढ़ेगी. यह चुनाव पूर्व सीएम कमलनाथ के लिए साख का सवाल बन गया है. कांग्रेस ने अमरवाड़ा में जीत हासिल करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाया है.
भाजपा ने विकास को बनाया मुद्दा, गोंडवाना गणतंत्र ने लगाया भाजपा कांग्रेस पर शोषण का आरोप
अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी ने विकास को मुद्दा बनाया और बताया कि कमलेश प्रताप शाह अबतक कांग्रेस के विधायक थे लेकिन सत्ता पक्ष में नहीं होने की वजह से वे विकास को आगे नहीं बढ़ा पाए इसलिए उन्होंने बीजेपी के साथ आकर क्षेत्र का विकास करने का मन बनाया है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था लेकिन कमलेश प्रताप शाह ने जनता के विश्वास के साथ दगाबाजी की है. वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस पर आदिवासियों के शोषण का आरोप लगाया है. पार्टी ने प्रत्याशी देवरावेन भलावी को जिताने की अपील की है.
सीएम मोहन यादव और कमलनाथ ने की वोट करने की अपील
मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनता से वोट करने की अपील की है. मोहन यादव ने कहा कि ''मतदान हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी है... छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में आज अपने अधिकार का उपयोग और कर्तव्य का निर्वहन करें. आपका प्रत्येक मत प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, अतः मतदान अवश्य करें.'' वहीं कमलनाथ ने कहा कि ''अमरवाड़ा विधानसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं से निवेदन है कि आज उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में बढ़-चढ़कर वोट करें. आपका वोट लोकतंत्र को मज़बूत करेगा. आपका वोट सच्चाई की जीत सुनिश्चित करेगा.''
बारिश ने डाला मतदान में खलल
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. शुरुआती दौर में हल्की बारिश के चलते मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ कम दिखाई दे रही है. चुनाव परिणाम 13 जुलाई को आएंगे. अमरवाड़ा विधानसभा के 2,56,959 मतदाता 332 मतदान केंद्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए सोमवार 10 जुलाई को वोटिंग शुरु हो गई है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरनशा इनवाती के बीच है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी मैदान में है. पार्टी ने देवरावेन भलावी को प्रत्याशी बनाया है. यह चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. परिणाम से यह तय हो जाएगा कि छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस वापसी करेगी या फिर करारा झटका लगेगा. बता दें कि अमरवाड़ा एक आदिवासी बाहुल्य इलाका है. यहां 2 लाख 56 हजार 959 वोटर्स के लिए 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 56 हजार 959 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 10 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 947 है.
LIVE FEED
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में शाम 6 बजे तक 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक 2023 के विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान में 10 प्रतिशत की कमी आई है. जिले की इस अनुसूचित जनजाति-आरक्षित सीट पर उपचुनाव में तीन पार्टियों के बीच टक्कर थी. 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अमरवाड़ा सीट जीती थी, लेकिन भाजपा के विवेक बंटी साहू ने इस बार नाथ के बेटे नकुल नाथ को हराकर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीती. तीन बार के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह 29 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे. इस चुनाव में कुल नौ उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह इनवती और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के देवरामन भलावी के बीच था. निर्वाचन अधिकारी शिलेंद्र सिंह ने बताया कि मतदान 78.71 प्रतिशत रहा. उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत पुरुष और 77.40 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2023 के चुनावों में अमरवाड़ा में 88.63 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी.
दल-बदल की राजनीति और परिवारवाद से नाराज जनता
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 1 बजे तक 52% मतदान अभी तक हुआ है. छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. ईटीवी भारत की टीम ने मतदाताओं का रुख जानने की कोशिश की. जिसमें मतदाताओं की मिली जुली प्रतिक्रिया रही. बता दें कि यहां भाजपा और कांग्रेस में टक्कर का मुकाबला है. लोग विकास और स्थानीय मुद्दों को लेकर वोट डाल रहे हैं. हालांकि यहां के दल-बदल की राजनीति और परिवारवाद से भी नाराज हैं. लोगों ने कहा कि जो विकास और स्थानीय मुद्दों को लेकर काम करेगा वह उसे अपना मत दे रहे हैं.
भाजपा और कांग्रेस में है मुख्य मुकाबला
अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर का मुकाबला माना जा रहा है. जहां भाजपा से उम्मीदवार कमलेश शाह तीन बार अमरवाड़ा विधानसभा से विधायक रह चुके हैं तो वहीं कांग्रेस ने नए प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. धीरनशा इनवाती चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं गोंडवाना गण पार्टी के देवरावेन भलावी ने मुकाबला को रोमांचक बना दिया है. हालांकि जनता किसे अपना वोट देकर विधायक बनाएगी, यह तो 13 तारीख को मतगणना के बाद पता चलेगा. पर जनता की मिली-जुली राय सामने आ रही है.
नांदिया गांव में मतदान का बहिष्कार
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. इधर नांदिया गांव में ग्रामीणों ने सड़क की माँग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है. बता दें कि ग्रामीण सालों से सरकार से रोड की मांग कर रहे हैं. चुनाव से पहले सड़कें बनाने का आश्वासन दिया जाता रहा है. लेकिन चुनाव हो जाने के बाद नेता अपना वादा भूल जाते हैं. इसी के चलते ग्रामीणों ने मतदान का बॉयकॉट कर दिया.
परासिया विधायक ने लगाया BJP पर पैसे और शराब बांटने का आरोप
अमरवाड़ा में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव को लेकर परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए पैसा और शराब बांटकर वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा है कि फिर भी जनता कांग्रेस के साथ है और दल बदल करने वाले नेता को सबक सिखाएगी.
मतदान को लेकर युवाओं में जोश
अमरवाड़ा उपचुनाव में युवा, बड़े बुजुर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. दीपशिखा विश्वकर्मा नाम की युवती ने अपने मत का प्रयोग किया और सभी से विशेष अनुरोध है करते हुए कहा कि आप सभी वोट दें और लोकतंत्र को मजबूत बनायें.
मतदान केंद्र में घुसने को लेकर प्रत्याशी की बहस
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 37 फीसदी मतदान हुआ है. इधर अमरवाड़ा के बेसिक स्कूल मतदान केंद्र में गोंगपा प्रत्यशी देवरावेन भलावी और मतदान दल के बीच बहस हुई. यह बहस मतदान केंद्र में घुसने को लेकर हुई थी.
अमरवाड़ा में शांतिपूर्ण मतदान जारी
123-अमरवाड़ा (ST), छिंदवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उत्साहपूर्वक मतदान करने पहुंच रहे हैं.
पोलिंग बूथ पर हंगामा
अमरवाड़ा उपचुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर हंगामा. दस्तावेजों को लेकर मतदाता की सुरक्षाकर्मियों से हुई बहस.
अमरवाड़ा में सुबह 9 बजे तक 17 फीसदी मत पड़े
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9:00 बजे तक 17% मतदान अभी तक हुआ है. अमरवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड हर्रई की ग्राम पंचायत सलैया बुलाकी के ग्राम डावरी झील के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी ने डाला वोट
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवरावेन भलावी पहुंचे मतदान केंद्र. देवरावेन भलावी ने किया अपने मत का प्रयोग. जनता से की वोट करने की अपील.
10 पोलिंग बूध की कमान महिलाओं के हाथ
अमरवाड़ा उपचुनाव की खास बात यह है कि यहां 332 मतदान केंद्रों में से 10 केंद्रों की जिम्मेदारी महिलाओं पर है. यहां महिलाओं द्वारा पूरी तरह से प्रबंधन किया जा रहा है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 62 सेक्टर अधिकारी (रिजर्व समेत) केन्द्रीय पुलिस बल की तीन कंपनियां और जिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है. अभी तक मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है.
कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा ने डाला वोट
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा इनवाती ने वोट डाला. उन्होंने आंचलकुंड गांव में अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उनके साथ उनके पूरे परिवार ने भी मतदान किया.
मतदाताओं में उत्साह, पोलिंग बूथ पर लगी लाइन
अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. ग्रामीण इलाकों में बुजुर्ग मतदाता भी उत्साह के साथ मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं.
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम
अमरवाड़ा में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही है. जिसके चलते मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कमी देखी जा रही है. माना जा रहा है कि बारिश रुकते ही यहां वोटर्स की संख्या बढ़ेगी. यह चुनाव पूर्व सीएम कमलनाथ के लिए साख का सवाल बन गया है. कांग्रेस ने अमरवाड़ा में जीत हासिल करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाया है.
भाजपा ने विकास को बनाया मुद्दा, गोंडवाना गणतंत्र ने लगाया भाजपा कांग्रेस पर शोषण का आरोप
अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी ने विकास को मुद्दा बनाया और बताया कि कमलेश प्रताप शाह अबतक कांग्रेस के विधायक थे लेकिन सत्ता पक्ष में नहीं होने की वजह से वे विकास को आगे नहीं बढ़ा पाए इसलिए उन्होंने बीजेपी के साथ आकर क्षेत्र का विकास करने का मन बनाया है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था लेकिन कमलेश प्रताप शाह ने जनता के विश्वास के साथ दगाबाजी की है. वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस पर आदिवासियों के शोषण का आरोप लगाया है. पार्टी ने प्रत्याशी देवरावेन भलावी को जिताने की अपील की है.
सीएम मोहन यादव और कमलनाथ ने की वोट करने की अपील
मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनता से वोट करने की अपील की है. मोहन यादव ने कहा कि ''मतदान हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी है... छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में आज अपने अधिकार का उपयोग और कर्तव्य का निर्वहन करें. आपका प्रत्येक मत प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, अतः मतदान अवश्य करें.'' वहीं कमलनाथ ने कहा कि ''अमरवाड़ा विधानसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं से निवेदन है कि आज उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में बढ़-चढ़कर वोट करें. आपका वोट लोकतंत्र को मज़बूत करेगा. आपका वोट सच्चाई की जीत सुनिश्चित करेगा.''
बारिश ने डाला मतदान में खलल
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. शुरुआती दौर में हल्की बारिश के चलते मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ कम दिखाई दे रही है. चुनाव परिणाम 13 जुलाई को आएंगे. अमरवाड़ा विधानसभा के 2,56,959 मतदाता 332 मतदान केंद्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.