ETV Bharat / state

कवर्धा की बेटी को राज्य अलंकरण सम्मान, उप राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित - CHHATTISGARH STATE DECORATION AWARD

छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण सम्मान के तहत वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्मृति पुरस्कार के लिये कबीरधाम जिले की अदिति कश्यप को चुना गया है.

Chhattisgarh Rajya Alankaran Samman
अदिति कश्यप को राज्य अलंकरण सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2024, 8:38 PM IST

कबीरधाम : राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण सम्मान की घोषणा कर दी है. इस सूची में शामिल 36 हस्तियों को उपराष्ट्रपति सम्मानित करेंगे. राज्य सरकार ने वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्मृति पुरस्कार के लिये कबीरधाम जिले के ग्राम पालीगुडा निवासी अदिति कश्यप को चुना है. अब उपराष्ट्रपति के हाथों अदिति कश्यप को सम्मानित किया जाएगा.

जिले की अदिति कश्यप को सम्मान : छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण सम्मान के लिए चयनित व्यक्तियों की सूची में कबीरधाम जिले की अदिति कश्यप को भी जगह मिली है. कबीरधाम जिले के ग्राम पालीगुडा निवासी अदिति कश्यप गृहणी है. वह घर के कामकाज के बीच समय निकालकर समाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहती हैं. आदिति भारतीय किसान संघ में भी बहुत सक्रिय रही हैं और किसानों के हक में लडाई लड़ती रही हैं. कृषि के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए उन्हें पहले भी प्रधानमंत्री के हाथों सम्मान मिल चुका है.

कवर्धा की अदिति कश्यप को राज्य अलंकरण सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)

कृषि कार्य सबसे ज्यादा महिलाएं करती हैं, लेकिन उनको इस काम में पहचान नहीं मिलता, क्यूंकि वे खूद सामने नहीं आतीं. पर अब कृषि क्षेत्र में महिलाओं को सामने लाने और उनको जागरूक करने का काम हम कर रहे हैं और इसमें हम जरुर सफल होंगे. : अदिति कश्यप, सामाजिक कार्यकर्ता

वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्मृति पुरस्कार : कबीरधाम जिले की अदिति कश्यप को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्मृति पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह पुरस्कार महिलाओं में वीरता, शौर्य, साहस और आत्म बल को सशक्त करने के लिए काम करने वालों को दिया जाता है.

आदिति का कहना है कि सम्मान मिलने की सूचना मिलने पर वे काफी खुश हैं. उन्होंने आने वाले समय में और भी बेहतर कार्य करेंगी. अदिति ने बताया कि राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त करना उनका सपना है.

राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा, सतीश जैन को मिला किशोर साहू नेशनल अवॉर्ड
दुर्ग की बेटी को राज्य अलंकरण सम्मान, इस योगदान की वजह से किया चयन
छठ महापर्व पर दिखा भाईचारा, मुस्लिम पार्षद ने पेश की मिसाल

कबीरधाम : राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण सम्मान की घोषणा कर दी है. इस सूची में शामिल 36 हस्तियों को उपराष्ट्रपति सम्मानित करेंगे. राज्य सरकार ने वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्मृति पुरस्कार के लिये कबीरधाम जिले के ग्राम पालीगुडा निवासी अदिति कश्यप को चुना है. अब उपराष्ट्रपति के हाथों अदिति कश्यप को सम्मानित किया जाएगा.

जिले की अदिति कश्यप को सम्मान : छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण सम्मान के लिए चयनित व्यक्तियों की सूची में कबीरधाम जिले की अदिति कश्यप को भी जगह मिली है. कबीरधाम जिले के ग्राम पालीगुडा निवासी अदिति कश्यप गृहणी है. वह घर के कामकाज के बीच समय निकालकर समाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहती हैं. आदिति भारतीय किसान संघ में भी बहुत सक्रिय रही हैं और किसानों के हक में लडाई लड़ती रही हैं. कृषि के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए उन्हें पहले भी प्रधानमंत्री के हाथों सम्मान मिल चुका है.

कवर्धा की अदिति कश्यप को राज्य अलंकरण सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)

कृषि कार्य सबसे ज्यादा महिलाएं करती हैं, लेकिन उनको इस काम में पहचान नहीं मिलता, क्यूंकि वे खूद सामने नहीं आतीं. पर अब कृषि क्षेत्र में महिलाओं को सामने लाने और उनको जागरूक करने का काम हम कर रहे हैं और इसमें हम जरुर सफल होंगे. : अदिति कश्यप, सामाजिक कार्यकर्ता

वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्मृति पुरस्कार : कबीरधाम जिले की अदिति कश्यप को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्मृति पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह पुरस्कार महिलाओं में वीरता, शौर्य, साहस और आत्म बल को सशक्त करने के लिए काम करने वालों को दिया जाता है.

आदिति का कहना है कि सम्मान मिलने की सूचना मिलने पर वे काफी खुश हैं. उन्होंने आने वाले समय में और भी बेहतर कार्य करेंगी. अदिति ने बताया कि राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त करना उनका सपना है.

राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा, सतीश जैन को मिला किशोर साहू नेशनल अवॉर्ड
दुर्ग की बेटी को राज्य अलंकरण सम्मान, इस योगदान की वजह से किया चयन
छठ महापर्व पर दिखा भाईचारा, मुस्लिम पार्षद ने पेश की मिसाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.