मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चिरमिरी के खिलाड़ी ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है.इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.जिनको पछाड़कर छत्तीसगढ़ के चिरमिरी निवासी खिलाड़ी दिवस प्रसाद ने गोल्ड मेडल जीता.पावर लिफ्टिंग कैटेगरी में दिवस ने गोल्ड हासिल किया.वहीं रवि कुमार ने डेडलिफ्ट पावर लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है.
पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का जलवा : आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के खिलाड़ी दिवस और रवि ने एशिया कप पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.दिवस प्रसाद ने बेंच प्रेस में 135 वेट लिफ्टिंग उठाकर गोल्ड मेडल जीता. वहीं रवि कुमार ने भी डेडलिफ्ट में 235 वेट लिफ्टिंग कर सिल्वर पर कब्जा किया.उत्तराखंड के देहरादून में हुई इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा मलेशिया, नेपाल, थाईलैंड, चाइना, पुर्तगाल, मंगोलिया, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.
देश के लिए मेडल जीतना लक्ष्य : गोल्ड मेडल जीतने वाले दिवस प्रसाद चिरमिरी क्षेत्र के हल्दीबाड़ी में जिम में हम लोग प्रैक्टिस करते हैं. उसके बाद हम लोगों ने पुणे में नेशनल के लिए ट्रायल दिया. हमारा सिलेक्शन होने के बाद भारत की तरफ से हमने उत्तराखंड के देहरादून में दो दिवसीय एशिया पावरलिफ्टिंग में हुए बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग में मेडल जीता.
सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि कुमार ने बताया कि सीनियर के माध्यम से जानकारी मिली. जिसके बाद पुणे में नेशनल के लिए ट्रायल दिया. इसके बाद एशिया के लिए सिलेक्शन हुआ.आने वाले समय में इसी तरह में आगे देश के लिए खेलता रहूंगा.युवाओं को संदेश देना चाहूंगा कि इस फील्ड के लिए आप अगर मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का ये प्रदर्शन निश्चित तौर पर काबिल ए तारीफ है.क्योंकि सीमित संसाधन से इन दोनों खिलाड़ियों ने विश्व के पावरलिफ्टर्स को पीछे किया है. आने वाले दिनों में दोनों ही पावर लिफ्टर्स भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं.