छतरपुर: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपने दोनों पुत्रों के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे. जहां उन्होंने अपने दोनों पुत्रों के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं राजा भैया ने हनुमान जी के दर्शन किए और बागेश्वर धाम की महिमा के बारे में जानकारी ली.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिले राजा भैया
कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री देश दुनिया में अपनी कथा और बयानों के चलते मशहूर हैं. भारत ही नहीं देश दुनिया में उनके बड़े बड़े लोग भक्त हैं. नेता से लेकर अभिनेता तक अक्सर बागेश्वर धाम में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं. इसी क्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बागेश्वर धाम पहुंचे. राजा भैया के साथ उनके दोनों बेटे ब्रजराज और शिवराज भी थे. बागेश्वर धाम पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले दोनों बेटों के साथ बाला जी के दर्शन किए और प्रसाद चढ़ाया. इसके बाद मंदिर के कर्मचारियों ने उन्हें बागेश्वर धाम की महिमा के बारे में जानकारी ली.
यहां पढ़ें... धीरेंद्र शास्त्री ने खुद को बताया डॉक्टर, ऐसे करता हूं सभी का इलाज बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पकड़ी झाड़ू, बोले टारगेट करने वालों की खैर नहीं |
राजा भैया ने बागेश्वर सरकार के दिया आमंत्रण
बागेश्वर धाम मंदिर के परिसर में राजा भैया ने काफी समय बिताया और परिसर में टहलकर उसके बारे जानकारी ली. उसके बाद उन्होंने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. उनके दोनों पुत्रों ने भी बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लिया. इस दौरान राजा भैया ने बाबा बागेश्वर सरकार द्वारा 21 से 29 नवंबर तक निकली जाने वाली सनातन हिंदू एकता पद यात्रा के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बागेश्वर सरकार के इस कदम की बहुत सराहना की. इस दौरान दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक अनेक प्रकार की धार्मिक चर्चा हुई. इसके बाद राजा भैया ने महाराज को अपने घर आने का आमंत्रण भी दिया.