छतरपुर: बाबा बागेश्वर ने एक बार फिर सनातन हिंदू बोर्ड बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में वक्फ बोर्ड है, जैन बोर्ड बनाने की घोषणा हुई है ठीक उसी तर्ज पर हिंदू सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए. उन्होंने भारत सरकार समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की है कि बगैर देर किए सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए इससे मंदिर और तीर्थ स्थल सुरक्षित रहेंगे.
'जैन बोर्ड बन सकता है तो सनातन बोर्ड क्यों नहीं'
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने बड़ी मांग उठाते कहा है मध्य प्रदेश में हिन्दू बोर्ड का गठन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित क्षमावाणी कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए जैन कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की थी. इस घोषणा से जैन समाज में खुशी का माहौल है. इसके साथ ही उन्होंने मुनिराज, आर्यिकाओं के विहार के दौरान सरकारी भवनों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की घोषणा भी की थी. इस मौके पर प्रदेशभर से जैन समाजजन उपस्थित हुए एवं गोशालाओं के लिए सरकार की तरफ से भी सहायता देने की भी घोषणा की. जैन समाज के बोर्ड के गठन की घोषणा पर मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री की सराहना की है. उन्होंने कहा कि जैसे जैन बोर्ड का गठन हो सकता है उसी अनुसार भारत में सनातत हिंदू बोर्ड का गठन होना चाहिए.
'मंदिर और तीर्थस्थल रहेंगे सुरक्षित'
भारत में सनातन हिंदू बोर्ड का गठन हर हाल में होना चाहिए. पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि "मंदिरों की सेवा सिर्फ हिंदू करेंगे और कार्य भार देखेंगे. पूजा पाठ में उपयोग होने वाली वस्तुओं की नियमित रूप से पवित्रता की जांच कर पाएंगे. धर्म विरोधी नास्तिक देखभाल करेंगे तो वह धर्म भ्रष्ट करते ही रहेंगे. इसलिए सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाना चाहिए. इससे मंदिर और तीर्थ स्थल सुरक्षित रहेंगे."
'20 साल की योजना पर काम'
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने घोषणा करते हुए कहा है कि "हम अक्टूबर माह में कहीं नहीं जाएंगे. यहीं रहकर भारत में क्रांति खड़ी करने की योजना बनाएंगे. अक्टूबर में दरबार तो लगेगा लेकिन कम समय के लिए लगेगा. हिंदुओ को जगाने का काम किया जाएगा और आने वाले 20 सालों में हम सभी को क्या करना है इसकी योजना बनाई जाएगी."
ये भी पढ़ें: 'ओवैसी डरपोक और निर्दयी', बाबा बागेश्वर बोले- हम मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाना चाहते 'अपने बाप का नाम लिखने में तकलीफ क्यों', नेमप्लेट कंट्रोवर्सी पर बाबा बागेश्वर के बयान ने हिला डाला |
हिंदुओं को कहा कायर
पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू कायरों की तरह बिल में छुपकर बैठे हैं. सांप के बिल में ऐसे छिपकर बैठे हो जैसे सपेरे या किसी मारने वाले के डर से सांप छिपकर बैठ जाता है. उन्होंने आह्वान किया कि हिंदूओं जाग जाओ अभी भी वक्त है. और अब हिंदुओं को जागना होगा और उन्हें जगाने के लिए काम किया जाएगा.