डूंगरपुर: जिले में चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए मंगलवार को फाइनल ट्रेनिंग के बाद मतदान दलों को सुरक्षा के बीच रवाना कर दिया गया. यहां 251 मतदान दलों के साथ 2 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि चौरासी विधानसभा उपचुनाव के लिए डूंगरपुर के श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय से मतदान दलों की रवानगी की गई. चौरासी में 13 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए चौरासी विधानसभा क्षेत्र में कुल 251 मतदान केंद्र बनाए गए है. इसके 8 महिला, 8 युवा, 1 दिव्यांग और 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए है. यहां 2 लाख 55 हजार 375 मतदाता अपना वोट डालेंगे. मतदान को लेकर 251 मतदान दलों को मंगलवार को कॉलेज मैदान में आखिरी प्रशिक्षण दिया गया.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: चौरासी में गरजे सीएम भजनलाल, 'बाप' और कांग्रेस पर किया बड़ा प्रहार
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह, ऑब्जर्वर के सानिध्य में मतदान प्रशिक्षकों की ओर से आखिरी प्रशिक्षण दिया गया. मतदान दलों को मतदान के दौरान निर्वाचन विभाग की गाइड लाइन का पालन करने के लिए भी निर्देश दिए गए. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी मतदान दलों को निर्देश दिए. एसपी मोनिका सेन, एएसपी अशोक कुमार ने सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को निर्देश दिए. चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 103 में संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर 2 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. संवेदनशील पोलिंग बूथों पर पर सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे.