ETV Bharat / state

चरखी दादरी के कलाकार जी-टीवी पर आएंगे नजर, 'बस इतना सा ख्वाब है' शो में करेंगे अभिनय - ACTOR SANDEEP SHARMA

चरखी दादरी के टीवी कलाकार संदीप शर्मा जी टीवी के नए शो 'बस इतना सा ख्वाब है' में आज से नजर आएंगे.

Zee TV show Bas Itna Sa Khwab Hai
Zee TV show Bas Itna Sa Khwab Hai (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 6, 2024, 12:17 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में एक से बढ़कर एक स्टार कलाकार अपने जलवे से टीवी सीरियल से लेकर बॉलीवुड तक छाप छोड़ चुके हैं. ऐसे में राज्य के चरखी दादरी से एक और उभरता सितारा टीवी सीरियल पर अपना जलवा बिखेरने वाला है. हम बात कर रहे हैं, चरखी दादरी के गांव घिकाड़ा निवासी टीवी कलाकार संदीप शर्मा की. संदीप शर्मा जी टीवी के नये धारावाहिक 'बस इतना सा ख्वाब है' में नजर आएंगे. आज के इस दौर में हर किसी की इच्छा नेम-फेम की होती है. जब यह सपना युवाओं का पूरा होता है, तो उत्साह भी जबरदस्त होता है. ऐसा ही उत्साह संदीप शर्मा और उनके परिजनों में भी है.

जी टीवी के नये शो में नजर आएंगे संदीप: जी टीवी पर नया धारावाहिक 'बस इतना सा ख्वाब है' आज यानी शुक्रवार, 6 दिसंबर से शाम 7 बजे से शुरू हो रहा है. इस धारावाहिक को आप अपने जी टीवी चैनल पर रोजाना देख पाएंगे. इस धारावाहिक को लेकर संदीप शर्मा में काफी उत्साह है. इस धारावाहिक में संदीप शर्मा विद्युत नाम से एक शख्स की भूमिका अदा करेंगे. इससे पहले अनेक धारावाहिकों समेत छोटी फिल्मों में भी अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं. संदीप शर्मा फिलहाल मुंबई में रह रहे हैं और धारावाहिक की शूटिंग में व्यस्त है.

हर शाम सात बजे प्रसारित होगा धारावाहिक: टीवी कलाकार संदीप शर्मा ने बताया कि 'बस इतना सा ख्वाब है' की कहानी कानपुर के साधारण से परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. जो कैसे अपने मिडिल क्लास सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है. यह धारावाहिक हर रोज शाम 7 बजे प्रसारित होगा. उन्होंने बताया कि शो की शूटिंग पहले कानपुर और अब मुंबई में चल रही है. इससे पहले संदीप शर्मा सोनी टीवी के शो श्रीमद् रामायण और सब टीवी के शो धर्म योद्धा गरुड़ में नारद मुनि की भूमिका निभा चुके हैं.

टीवी के सुपर हिट शो में नजर आ चुके हैं संदीप: वहीं, संदीप ने बताया कि डीडी नेशनल के धारावाहिक तेजपुर जनरल स्टोर में आकाश मल्होत्रा का किरदार निभाते नजर आए थे. सब टीवी के कॉमेडी शो खटमल-ए-इश्क में मोहित के किरदार में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके अलावा, सुपर टीवी शो व धारावाहिक सावधान इंडिया, सीआईडी, क्राइम अलर्ट, अकबर बीरबल व अन्य कई एपिसोड के धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again : 'पुष्पा 2' की आंधी में 300 करोड़ से चूके 'रूह बाबा' और 'बाजीराव सिंघम', जानें कलेक्शन

ये भी पढ़ें:'पुष्पा 2' बनी बिगेस्ट टॉलीवुड ओपनर, साउथ सिनेमा से बॉलीवुड तक सब पर अकेले भारी पड़े अल्लू अर्जुन, तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

चरखी दादरी: हरियाणा में एक से बढ़कर एक स्टार कलाकार अपने जलवे से टीवी सीरियल से लेकर बॉलीवुड तक छाप छोड़ चुके हैं. ऐसे में राज्य के चरखी दादरी से एक और उभरता सितारा टीवी सीरियल पर अपना जलवा बिखेरने वाला है. हम बात कर रहे हैं, चरखी दादरी के गांव घिकाड़ा निवासी टीवी कलाकार संदीप शर्मा की. संदीप शर्मा जी टीवी के नये धारावाहिक 'बस इतना सा ख्वाब है' में नजर आएंगे. आज के इस दौर में हर किसी की इच्छा नेम-फेम की होती है. जब यह सपना युवाओं का पूरा होता है, तो उत्साह भी जबरदस्त होता है. ऐसा ही उत्साह संदीप शर्मा और उनके परिजनों में भी है.

जी टीवी के नये शो में नजर आएंगे संदीप: जी टीवी पर नया धारावाहिक 'बस इतना सा ख्वाब है' आज यानी शुक्रवार, 6 दिसंबर से शाम 7 बजे से शुरू हो रहा है. इस धारावाहिक को आप अपने जी टीवी चैनल पर रोजाना देख पाएंगे. इस धारावाहिक को लेकर संदीप शर्मा में काफी उत्साह है. इस धारावाहिक में संदीप शर्मा विद्युत नाम से एक शख्स की भूमिका अदा करेंगे. इससे पहले अनेक धारावाहिकों समेत छोटी फिल्मों में भी अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं. संदीप शर्मा फिलहाल मुंबई में रह रहे हैं और धारावाहिक की शूटिंग में व्यस्त है.

हर शाम सात बजे प्रसारित होगा धारावाहिक: टीवी कलाकार संदीप शर्मा ने बताया कि 'बस इतना सा ख्वाब है' की कहानी कानपुर के साधारण से परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. जो कैसे अपने मिडिल क्लास सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है. यह धारावाहिक हर रोज शाम 7 बजे प्रसारित होगा. उन्होंने बताया कि शो की शूटिंग पहले कानपुर और अब मुंबई में चल रही है. इससे पहले संदीप शर्मा सोनी टीवी के शो श्रीमद् रामायण और सब टीवी के शो धर्म योद्धा गरुड़ में नारद मुनि की भूमिका निभा चुके हैं.

टीवी के सुपर हिट शो में नजर आ चुके हैं संदीप: वहीं, संदीप ने बताया कि डीडी नेशनल के धारावाहिक तेजपुर जनरल स्टोर में आकाश मल्होत्रा का किरदार निभाते नजर आए थे. सब टीवी के कॉमेडी शो खटमल-ए-इश्क में मोहित के किरदार में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके अलावा, सुपर टीवी शो व धारावाहिक सावधान इंडिया, सीआईडी, क्राइम अलर्ट, अकबर बीरबल व अन्य कई एपिसोड के धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again : 'पुष्पा 2' की आंधी में 300 करोड़ से चूके 'रूह बाबा' और 'बाजीराव सिंघम', जानें कलेक्शन

ये भी पढ़ें:'पुष्पा 2' बनी बिगेस्ट टॉलीवुड ओपनर, साउथ सिनेमा से बॉलीवुड तक सब पर अकेले भारी पड़े अल्लू अर्जुन, तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.