चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में उपवास मोड पर बीते 19 फरवरी को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दूसरी स्कॉर्पियो में सवार 2 लोगों फायरिंग कर दी थी. पुलिस टीम ने इस ब्लाइंड गुत्थी को सुलझा दिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल दो छात्रों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात के समय इस्तेमाल की गई गाड़ी समेत पिस्तौल और फर्जी नंबर प्लेट, कारतूस व मैगजीन भी बरामद की है. पुलिस ने खुलासा किया है कि झज्जर निवासी युवक ने अपने दो छात्र दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है इस दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी.
अवैध हथियार बरामद: पुलिस ने जांच करते हुए मामले की गुत्थी को सुलझा दिया है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 'मामले में सीआईए, साइबर क्राइम सहित दूसरी पुलिस टीमें जुटी हुई थी. पुलिस टीमों ने मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. टीम ने आरोपी हिम्मत को झज्जर से गिरफ्तार किया है. जिससे वारदात के समय इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियों गाड़ी, एक पिस्तौल, दो मैग्जिन, 10 कारतूस व फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं'.
पुलिस लेगी आरोपियों का रिमांड: 'इसके अलावा धनासरी निवासी अंकित व भारत को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा. धनासरी निवासी एक बीटेक का व दूसरा बीए का छात्र है और ये पेपर देने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान इनको काबू कर लिया गया'.
क्या है पूरा मामला: एसपी पूजा वशिष्ट ने बताया कि 'स्कॉर्पियो सवार लोग भिवानी से महेंद्रगढ़ जिले में बारात में आए थे. जब वे वापस लौट रहे थे तो चरखी दादरी जिले के गांव हंसावास के समीप पंजाब रजिस्ट्रेशन नंबर की फर्जी प्लेट लगी एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी गाड़ी का पीछा किया. उमरवास मोड़ के समीप आगे वाली गाड़ी सड़क पर ही पलट गई. पीछा कर रहे स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पलटी हुई गाड़ी में सवार दो लोगों पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. फायरिंग में हेमंत और दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें उपचार के लिए रोहतक व हिसार में भर्ती कराया गया था. ओवरटेक को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया था. सूचना मिलते ही चरखी दादरी एसपी समेत पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची'.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ऑर्डर के सामान को बदलकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, साढ़े 12 लाख रुपये बरामद
ये भी पढ़ें: 2 बेटियों के साथ पिता ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालत में मिले शव, सुसाइड नोट बरामद