ETV Bharat / state

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी पर गिरी गाज, जानें पूरा मामला

Violation of Model Code of Conduct: हरियाणा रोडवेज की बसों से सरकार की योजनाओं के पोस्टर और बैनर ना उतारना कैथल डिपो के कर्मचारी को भारी पड़ा है. जिसको लेकर रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने कैथल डिपो में कार्यरत कार्य प्रबंधक राजबीर सिंह को रूल 8 के तहत चार्जशीट करने के आदेश जारी किए हैं.

Violation of Model Code of Conduct
Violation of Model Code of Conduct
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 20, 2024, 6:40 PM IST

कैथल: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों पर गाज गिरी है. दरअसल हरियाणा रोडवेज की बसों से सरकार की योजनाओं के पोस्टर और बैनर ना उतारना कैथल डिपो के कर्मचारी को भारी पड़ा है. जिसको लेकर रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने कैथल डिपो में कार्यरत कार्य प्रबंधक राजबीर सिंह को रूल 8 के तहत चार्जशीट करने के आदेश जारी किए हैं. बता दें कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था.

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन! जिसके साथ पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. इसके बाद भी रविवार को कैथल डिपो की बसों से राजनीतिक पार्टी के विज्ञापन और उनकी फोटो नहीं उतारी गई थी, जबकि डिपो की सभी बसों से राजनीतिक दलों की प्रचार-प्रसार सामग्री हटाए जाने की जिम्मेदारी डिपो में कार्यरत कार्य प्रबंधक राजबीर की बनती थी. चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी कार्य प्रबंधक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

बसों पर लगे थे सरकारी विज्ञापन: आदेश के बावजूद भी सरकारी बसों पर सरकार की विभिन्न योजना के फोटो वाले पोस्टर और बैनर बस पर लगे हुए थे. मामला मीडिया में आने के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने आनन-फानन में बसों से सरकार से जुड़ी हुई योजनाओं पोस्टर और बैनर उतारे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. क्योंकि बसों पर लगे पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी योजनाओं की तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गई थी.

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी पर गिरी गाज: इसी लेटलतीफी की गाज अब डिपो में कार्यरत कार्य प्रबंधक पर गिरी है. जिसको रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने उसे रुल 8 के तहत चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं. ये भी देखा जा रहा है कि बसों से पोस्टर और बैनर उतारने में और किसी कर्मचारी की लापरवाही तो नहीं रही. इसको लेकर भी विभागीय जांच की जा रही है, जिसके बाद कई और कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है.

रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने बताया कि 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लगने के साथ डिपो के कार्य प्रबंधक को सभी बसों से सरकारी योजनाओं के पोस्टर और बैनर उतारने के लिए निर्देश दिए थे. किसी वजह से एक दो बस जो लंबे रूट पर गई थी. उनसे पोस्टर बैनर उतारने रह गए थे. उन्होंने इस बारे में अब कार्य प्रबंधक को रूल 8 के तहत चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं. इस मामले में अभी तक एक ही कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. विभागीय जांच में आगे जिस भी कर्मचारी की कमी पाई गई. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: फरीदाबाद के डीसी बोले- आदर्श चुनाव आचार संहिता का ना करें उल्लंघन, सोशल मीडिया पर पैनी नजर

ये भी पढ़ें- जानें क्या होती है आदर्श चुनाव आचार संहिता, विस्तार से समझिए एक क्लिक में

कैथल: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों पर गाज गिरी है. दरअसल हरियाणा रोडवेज की बसों से सरकार की योजनाओं के पोस्टर और बैनर ना उतारना कैथल डिपो के कर्मचारी को भारी पड़ा है. जिसको लेकर रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने कैथल डिपो में कार्यरत कार्य प्रबंधक राजबीर सिंह को रूल 8 के तहत चार्जशीट करने के आदेश जारी किए हैं. बता दें कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था.

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन! जिसके साथ पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. इसके बाद भी रविवार को कैथल डिपो की बसों से राजनीतिक पार्टी के विज्ञापन और उनकी फोटो नहीं उतारी गई थी, जबकि डिपो की सभी बसों से राजनीतिक दलों की प्रचार-प्रसार सामग्री हटाए जाने की जिम्मेदारी डिपो में कार्यरत कार्य प्रबंधक राजबीर की बनती थी. चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी कार्य प्रबंधक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

बसों पर लगे थे सरकारी विज्ञापन: आदेश के बावजूद भी सरकारी बसों पर सरकार की विभिन्न योजना के फोटो वाले पोस्टर और बैनर बस पर लगे हुए थे. मामला मीडिया में आने के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने आनन-फानन में बसों से सरकार से जुड़ी हुई योजनाओं पोस्टर और बैनर उतारे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. क्योंकि बसों पर लगे पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी योजनाओं की तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गई थी.

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी पर गिरी गाज: इसी लेटलतीफी की गाज अब डिपो में कार्यरत कार्य प्रबंधक पर गिरी है. जिसको रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने उसे रुल 8 के तहत चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं. ये भी देखा जा रहा है कि बसों से पोस्टर और बैनर उतारने में और किसी कर्मचारी की लापरवाही तो नहीं रही. इसको लेकर भी विभागीय जांच की जा रही है, जिसके बाद कई और कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है.

रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत सिंह ने बताया कि 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लगने के साथ डिपो के कार्य प्रबंधक को सभी बसों से सरकारी योजनाओं के पोस्टर और बैनर उतारने के लिए निर्देश दिए थे. किसी वजह से एक दो बस जो लंबे रूट पर गई थी. उनसे पोस्टर बैनर उतारने रह गए थे. उन्होंने इस बारे में अब कार्य प्रबंधक को रूल 8 के तहत चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं. इस मामले में अभी तक एक ही कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. विभागीय जांच में आगे जिस भी कर्मचारी की कमी पाई गई. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: फरीदाबाद के डीसी बोले- आदर्श चुनाव आचार संहिता का ना करें उल्लंघन, सोशल मीडिया पर पैनी नजर

ये भी पढ़ें- जानें क्या होती है आदर्श चुनाव आचार संहिता, विस्तार से समझिए एक क्लिक में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.