आगरा : ताजनगरी में लोहामंडी थाना क्षेत्र के टीला गोकुलपुरा में गुरुवार रात पानी की टंकी पर हाथ-पैर धोने को लेकर बच्चों को पीटने पर वाल्मीकि और प्रजापति समाज के लोग आमने-सामने आ गए. क्षेत्र में आधे घंटे तक जमकर बवाल हुआ. मारपीट और पथराव के बाद आक्रोशित भीड़ ने पार्षद पति के भाई की दुकान में आग लगा दी. इस दौरान फायरिंग भी हुई. गोली लगने से एक महिला, सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष भुल्ले नरवार, उनके बेटे समेत छह लोग घायल हुए हैं. बवाल की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखकर उपद्रवी भाग खड़े हुए. पुलिस ने देर रात 6-7 लोगों को पकड़ा, इस पर काफी हंगामा हुआ.
गोकुलपुरा टीला निवासी चिंकी नरवार का आरोप है कि क्षेत्र में पार्षद निधि से पानी की टंकी लगी है. गुरुवार रात करीब 7:30 बजे वाल्मीकि समाज के 10 से 12 साल के 2-3 बच्चे हाथ-पैर धो रहे थे. इस पर पार्षद पति राजेश प्रजापति के भाई वीरेंद्र ने बच्चों को रोका और पिटाई कर दी. इसके अलावा जातिसूचक शब्द कहकर भगा दिया. यह जानकारी सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष भुल्ले नरवार को हुई तो वे अपने बेटे बल्लू सहित अन्य लोगों के साथ वीरेंद्र प्रजापति से बातचीत करने पहुंचे. इस पर वहां मौजूद लोगों ने मारपीट शुरू कर दी.
वहीं वीरेंद्र प्रजापति के अनुसार उनकी दुकान पर भीड़ तमंचे, लाठी-डंडे और फरसे से लैस होकर आई थी और आते ही गाली गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर मारपीट और ईंट, पत्थर चलाने शुरू कर दिए. पथराव से अफरातफरी मच गई, इसी दौरान किसी ने दुकान के बाहर रखे सामान में आग लगा दी और बाहर खड़ी स्कूटी नाले में फेंक दी. इसके बाद कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बाद लोग अपने घरों में दुबक गए. पुलिस आने पर सभी उपद्रवी भाग गए.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात में ही दबिश दी गई थी. दोनों पक्ष के छह से सात लोगों को पकड़ा गया तो महिलाओं ने हंगामा किया था. महिलाएं पुलिस जीप के आगे बैठ गई थी. उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया था. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. फायरिंग में प्रजापति समाज की लक्ष्मी देवी के हाथ में गोली लगने का निशान है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजेश प्रजापति पक्ष का कहना है कि बल्लू की ओर से मारपीट और पथराव किया गया. घरों के कैमरे तोड़ दिए गए, फायरिंग की गई. उधर, घायल भुल्ले और बल्लू ने फरसे और लाठियों से हमला करने की बात कही है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है.