नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो वर्तमान में राजधानी में यातायात का सबसे सुगम साधन है. मेट्रो प्रबंधन भी लगातार यात्रियों की सुविधा अनुसार मेट्रो सेवाओं के समय में परिवर्तन करता रहता है. इसी कड़ी में डीएमआरसी ने रविवार से मेट्रो के कुछ रूटों पर सेवाएं सुबह जल्दी शुरू करने का फैसला किया है. ताकि यात्रियों और परीक्षार्थियों को यात्रा करने में किसी तरह की समस्या न हो. यह बदलाव हर रविवार को जारी रहेगा.
डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक, फेज-।।। कॉरिडोर पर रविवार को नियमित मेट्रो सेवाएं पहले प्रातः 8 बजे शुरू होती थी. इसमें 25 अगस्त 2024, रविवार से समय में बदलाव किया गया है. इस दिन दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल (नया बस अड्डा) और नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) पर मेट्रो सेवाओं को सुबह 8 बजे के बजाए सुबह 6 बजे से शुरू किया जाएगा.
वहीं, मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम और ढांसा बस स्टैंड से द्वारका तक चलने वाली मेट्रो सेवाओं को सुबह 8 बजे के बजाए सुबह 7 बजे शुरू किया जायेगा. डीएमआरसी का मानना है कि रविवार को इन कॉरिडोर पर सेवा शुरू करने के समय में संशोधन होने से न केवल इन कॉरिडोर के यात्रियों को, बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को भी लाभ होगा.
क्योंकि दिल्ली में रविवार को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होता है. ऐसे में संशोधित समय से यात्रियों और परीक्षा प्रतियोगियों को दिल्ली एनसीआर में अपने गंतव्य-केंद्रों तक सहज और सुविधाजनक तरीके से पहुंचने में आसानी होगी. बता दें, मेट्रो नेटवर्क के अन्य सभी कॉरिडोर पर सेवाएं नियत समय प्रातः 6 बजे से शुरू होंगी.