ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में स्कूल के बाहर छात्र की पिटाई के बाद सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, अभिभावकों ने जतायी चिंता - student safety issue in school

student safety issue in school: चंडीगढ़ में स्कूल के बाहर छात्र की पिटाई के बाद अभिभावक छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि स्कूल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हो.

छात्रों की सुरक्षा पर सवाल
छात्रों की सुरक्षा पर सवाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 6, 2024, 4:28 PM IST

चंडीगढ़: दरअसल चंडीगढ़ के मलोया आरसी स्थित एक गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र के साथ स्कूल में छुट्टी के बाद बुरी तरह मार-पीट की गयी. आस पास के लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन छात्र को बचाने कोई नहीं आया. इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए परेशान हैं.

क्या था मामला: सोमवार को गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छुट्टी के बाद ग्यारहवीं क्लास के छात्र को बाहर के युवकों ने पिटाई कर दी. छात्र बुरी तरह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे सिर और बाजू पर गंभीर चोट आयी. छात्र को डंडों से मारा गया बल्कि उसके सिर पर कांच की बोतल से भी हमला किया गया. जिसके चलते उसके सिर टांके भी लगाए गए हैं. फिलहाल छात्र की हालत ठीक है. लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये.

अभिभावकों की चिंता: अभिभावकों का आरोप है कि यहां पर आए दिन छात्रों में झगड़ा होता है लेकिन इस सबके बावजूद स्कूल प्रशासन इस तरह के झगड़ों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं बनाये गए है. साथ ही चंडीगढ़ पुलिस द्वारा स्कूल के आसपास कोई सुरक्षा के इतजाम नहीं किये गए है. उनका कहना है कि स्कूलों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा होना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं न हो. अगर कल भी पुलिस होती तो ये घटना न होती.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल के बाहर छात्र के सिर पर लाठी-डंडों से हमला, लोग बनाते रहे वीडियो, गार्ड ने भी किया नजर अंदाज - Attack on students with sticks

चंडीगढ़: दरअसल चंडीगढ़ के मलोया आरसी स्थित एक गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र के साथ स्कूल में छुट्टी के बाद बुरी तरह मार-पीट की गयी. आस पास के लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन छात्र को बचाने कोई नहीं आया. इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए परेशान हैं.

क्या था मामला: सोमवार को गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छुट्टी के बाद ग्यारहवीं क्लास के छात्र को बाहर के युवकों ने पिटाई कर दी. छात्र बुरी तरह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे सिर और बाजू पर गंभीर चोट आयी. छात्र को डंडों से मारा गया बल्कि उसके सिर पर कांच की बोतल से भी हमला किया गया. जिसके चलते उसके सिर टांके भी लगाए गए हैं. फिलहाल छात्र की हालत ठीक है. लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये.

अभिभावकों की चिंता: अभिभावकों का आरोप है कि यहां पर आए दिन छात्रों में झगड़ा होता है लेकिन इस सबके बावजूद स्कूल प्रशासन इस तरह के झगड़ों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं बनाये गए है. साथ ही चंडीगढ़ पुलिस द्वारा स्कूल के आसपास कोई सुरक्षा के इतजाम नहीं किये गए है. उनका कहना है कि स्कूलों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा होना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं न हो. अगर कल भी पुलिस होती तो ये घटना न होती.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल के बाहर छात्र के सिर पर लाठी-डंडों से हमला, लोग बनाते रहे वीडियो, गार्ड ने भी किया नजर अंदाज - Attack on students with sticks

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.