ETV Bharat / state

चंडीगढ़ PGI में एडजस्टेबल ड्यूल-एक्शन सर्वाइकल रिंग तैयार, महिलाओं में अबॉर्शन की समस्या होगी कम

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 8, 2024, 7:36 PM IST

Chandigarh PGI: गर्भवती महिलाओं को बार-बार अबॉर्शन की समस्या से निजात दिलाने के लिए चंडीगढ़ पीजीआई ने एक एडजस्टेबल ड्यूल-एक्शन सर्वाइकल रिंग तैयार किया है. जिससे नवजात बच्चों की मौत की समस्या को कम करने और बेहतर तरीके से गर्भावस्था बनाए रखने में काफी ज्यादा सुधार हो सकेगा.

Dual Action Cervical Ring
Dual Action Cervical Ring
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी रोहिल्ला ने सर्वाइकल रिंग की दी जानकारी

चंडीगढ़: गर्भवती महिलाओं की समय से पहले डिलिवरी की समस्या और नवजात बच्चों की मौत की परेशानी को कम करने की दिशा में चंडीगढ़ पीजीआई ने एक बड़ा कदम उठाया है. बेहतर ढंग से गर्भावस्था बनाए रखने के लिए पीजीआई ने एक एडजस्टेबल ड्यूल-एक्शन सर्वाइकल रिंग तैयार किया है. इसका नाम सर्विरिंग-प्रो रखा गया है. इस डिवाइस का इस्तेमाल मौजूदा प्रोजेस्टेरॉन के इलाज से जुड़े जटिल मुद्दों से निपटने में मदद मिलेगी. ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत में इस रिसर्च पर ज्यादा जानकारी दी है डॉ. मीनाक्षी रोहिल्ला ने.

डिवाइस बनाने का उद्देश्य: डॉ. मीनाक्षी रोहिल्ला ने बताया कि 'इस डिवाइस का डिजाइन डिलीवरी के समय होने वाले खतरों को पता लगाने, बार-बार गर्भ को होने वाले नुकसान और प्रोजेस्टेरॉन के ल्यूटियल फेज सपोर्ट तथा इन विट्रो फर्टिलाइजेशन से जुड़े हाई रिस्क मरीजों को होने वाले संभावित खतरों का पता लगाने के मकसद से तैयार किया गया है. ताकि महिलाओं के बार-बार हो रहे अबॉर्शन को रोका जा सके'.

'अबॉर्शन और दर्द से मिलेगी राहत': 'इस डिवाइस में प्रेगनेंसी के दौरान लगातार प्रोजेस्टेरॉन को रिलीज करने की क्षमता है. जिसे गर्भावस्था के शुरूआती तीन महीनों में प्रोजेस्टेरॉन सपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. प्रोजेस्टेरॉन काफी महत्वपूर्ण हार्मोन है. जिससे महिलाओं की प्रेगनेंसी सही सलामत रहती है. वहीं, यह यूटेरिन लर्निंग को मदद करने, संकुचन को रोकने तथा गर्भस्थ ​शिशु के विकास के लिए भी सहयोगी होती है. सर्विरिंग-प्रो के जरिए लगातार प्रोजेस्टेरोन रिलीज का मकसद गर्भावस्था के दौरान इस हार्मोन का निरंतर और सुसंगत स्तर पूरी तरह बनाए रखना है. इससे समयपूर्व डिलीवरी और दर्द को रोकने में भी मदद मिलेगी'.

बेहतर तरीके से डिजाइन हुआ डिवाइस: प्रोजेस्टेरोन रिलीज करने के अलावा सर्विरिंग-प्रो में एक स्नैप-लॉक लूप ​स्ट्रिप होता है, जिससे सर्विक्स में मैकेनिकल प्रभाव प्रदान किया जाता है. इस दोहरे प्रभाव का मकसद सर्वाइकल ढांचे को मजबूत करना है. वहीं, एक अतिरिक्त परत लगाकर सर्वाइकल से जुड़ी कमी के मुद्दों को दूर करना है. सर्विरिंग-प्रो को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह सर्विक्स में रखी जा सके. सर्विक्स यूटेरस का निचला भाग होता है, जो वजाइना से जुड़ा होता है. इससे लगातार प्रोजेस्टेरोन रिलीज होने समेत फिल्म को मैकेनिकल प्रभाव बना रहता है.

सर्वाइकल रिंग का अभी नहीं हुआ है यूज: डॉ. मीनाक्षी ने बताया कि अबॉर्शन न हो इसलिए पीजीआई में लंबे समय से शोध किया जा रहा है. पहले भी जब इस तरह की स्थिति के साथ कोई महिला पीजीआई में दाखिल होती थी, तो हम एनेस्थीसिया के माध्यम से उसके यूट्रस में एक सूचक लगते थे. जिससे हम बच्चे को बांध सकते थे. ताकि बच्चा समय से पहले ना हो. यह डबल इंजन सर्वाइकल रिंग किसी भी मरीज पर इस्तेमाल नहीं किया गया है. फिलहाल यह रिसर्च के दौर में है. जिसे सभी तरह के विभागों द्वारा मंजूरी मिलने के बाद ही किसी मरीज पर इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बीमारी से पहले ही पता लगाकर इलाज शुरू कर देती है ये 'डॉक्टर बेटी'

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024: अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से लुधियाना तक महिला स्टाफ ने चलाई ट्रेन

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी रोहिल्ला ने सर्वाइकल रिंग की दी जानकारी

चंडीगढ़: गर्भवती महिलाओं की समय से पहले डिलिवरी की समस्या और नवजात बच्चों की मौत की परेशानी को कम करने की दिशा में चंडीगढ़ पीजीआई ने एक बड़ा कदम उठाया है. बेहतर ढंग से गर्भावस्था बनाए रखने के लिए पीजीआई ने एक एडजस्टेबल ड्यूल-एक्शन सर्वाइकल रिंग तैयार किया है. इसका नाम सर्विरिंग-प्रो रखा गया है. इस डिवाइस का इस्तेमाल मौजूदा प्रोजेस्टेरॉन के इलाज से जुड़े जटिल मुद्दों से निपटने में मदद मिलेगी. ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत में इस रिसर्च पर ज्यादा जानकारी दी है डॉ. मीनाक्षी रोहिल्ला ने.

डिवाइस बनाने का उद्देश्य: डॉ. मीनाक्षी रोहिल्ला ने बताया कि 'इस डिवाइस का डिजाइन डिलीवरी के समय होने वाले खतरों को पता लगाने, बार-बार गर्भ को होने वाले नुकसान और प्रोजेस्टेरॉन के ल्यूटियल फेज सपोर्ट तथा इन विट्रो फर्टिलाइजेशन से जुड़े हाई रिस्क मरीजों को होने वाले संभावित खतरों का पता लगाने के मकसद से तैयार किया गया है. ताकि महिलाओं के बार-बार हो रहे अबॉर्शन को रोका जा सके'.

'अबॉर्शन और दर्द से मिलेगी राहत': 'इस डिवाइस में प्रेगनेंसी के दौरान लगातार प्रोजेस्टेरॉन को रिलीज करने की क्षमता है. जिसे गर्भावस्था के शुरूआती तीन महीनों में प्रोजेस्टेरॉन सपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. प्रोजेस्टेरॉन काफी महत्वपूर्ण हार्मोन है. जिससे महिलाओं की प्रेगनेंसी सही सलामत रहती है. वहीं, यह यूटेरिन लर्निंग को मदद करने, संकुचन को रोकने तथा गर्भस्थ ​शिशु के विकास के लिए भी सहयोगी होती है. सर्विरिंग-प्रो के जरिए लगातार प्रोजेस्टेरोन रिलीज का मकसद गर्भावस्था के दौरान इस हार्मोन का निरंतर और सुसंगत स्तर पूरी तरह बनाए रखना है. इससे समयपूर्व डिलीवरी और दर्द को रोकने में भी मदद मिलेगी'.

बेहतर तरीके से डिजाइन हुआ डिवाइस: प्रोजेस्टेरोन रिलीज करने के अलावा सर्विरिंग-प्रो में एक स्नैप-लॉक लूप ​स्ट्रिप होता है, जिससे सर्विक्स में मैकेनिकल प्रभाव प्रदान किया जाता है. इस दोहरे प्रभाव का मकसद सर्वाइकल ढांचे को मजबूत करना है. वहीं, एक अतिरिक्त परत लगाकर सर्वाइकल से जुड़ी कमी के मुद्दों को दूर करना है. सर्विरिंग-प्रो को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह सर्विक्स में रखी जा सके. सर्विक्स यूटेरस का निचला भाग होता है, जो वजाइना से जुड़ा होता है. इससे लगातार प्रोजेस्टेरोन रिलीज होने समेत फिल्म को मैकेनिकल प्रभाव बना रहता है.

सर्वाइकल रिंग का अभी नहीं हुआ है यूज: डॉ. मीनाक्षी ने बताया कि अबॉर्शन न हो इसलिए पीजीआई में लंबे समय से शोध किया जा रहा है. पहले भी जब इस तरह की स्थिति के साथ कोई महिला पीजीआई में दाखिल होती थी, तो हम एनेस्थीसिया के माध्यम से उसके यूट्रस में एक सूचक लगते थे. जिससे हम बच्चे को बांध सकते थे. ताकि बच्चा समय से पहले ना हो. यह डबल इंजन सर्वाइकल रिंग किसी भी मरीज पर इस्तेमाल नहीं किया गया है. फिलहाल यह रिसर्च के दौर में है. जिसे सभी तरह के विभागों द्वारा मंजूरी मिलने के बाद ही किसी मरीज पर इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बीमारी से पहले ही पता लगाकर इलाज शुरू कर देती है ये 'डॉक्टर बेटी'

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024: अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से लुधियाना तक महिला स्टाफ ने चलाई ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.