उदयपुर. जिले की डीएसटी व थाना प्रतापनगर पुलिस ने साइबर सैल के सहयोग से मन्दिरों, मेलों एवं धार्मिक जुलूसों आदि में महिलाओं की सोने की चैन एवं अन्य जेवरात की 100 से अधिक चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 4 महिला आरोपियों सहित 6 जनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से करीब 10 लाख रुपए की सोने की चैन, चैन काटने में प्रयुक्त कटर व एक कार जब्त की गई है.
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शुक्रवार को एसएचओ प्रताप नगर भरत योगी, डीएसटी के हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह व अखिलेश कुमार एवं थाना प्रताप नगर के आसूचना अधिकारी नगेंद्र सिंह को सूचना मिली कि एक इको कार में सवार 4 महिलाएं व 2 पुरुष संदिग्ध लग रहे हैं. वे अम्बेरी से देबारी घाटा वाला माताजी मंदिर में महिलाओं के जेवरात चोरी करने के इरादे से आ रहे हैं.
पढ़ें: Chittorgarh Crime News: चकमा देकर थाने से चैन स्नैचिंग का आरोपी फरार, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
सूचना पर एडिशनल एसपी उमेश ओझा व सीओ छगन राजपुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ भरत योगी के नेतृत्व में डीएसटी व थाना पुलिस की टीम ने नेशनल हाइवे पर देबारी से पहले संदिग्ध कार को रुकवाया. पूछताछ में अभियुक्तों ने विभिन्न मेलों, जुलूस और मंदिरों में महिलाओं के गहने चोरी करना कबूल किया. तलाशी में इनके पास से पुलिस ने सोने की 7 चैन एवं चैन काटने में प्रयुक्त कटर बरामद किया.
पढ़ें: चार दिन में पाली में दूसरी चेन स्नेचिंग, महिलाओं को बदमाश बना रहे शिकार
इन्हें किया गिरफ्तार: पुलिस ने कार चोरी के आरोप में कार सवार महिला मीरा कालबेलिया (43) व पति खेमराज पुत्र नाथू (42) निवासी राजेल थाना कल्याणपुर, आशा कालबेलिया पत्नी बोबीन (28) निवासी कोटडा हाल खरपीणा थाना गोवर्धन विलास, सोवनी कालबेलिया पत्नी खेमा (40) निवासी चिकला थाना ऋषभदेव, दाखू कालबेलिया पत्नी धन्ना (45) व बेटे जीतू कालबेलिया पुत्र धन्ना (30) निवासी देवपुरा थाना जावर माइंस को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: पुलिस ने तीन चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार, 3 थाना इलाकों में पांच वारदात कबूली
वारदात का तरीका: सभी अभियुक्त अपनी कार से मंदिरों, धार्मिक जुलूसों और मेलों में पहुंचते, जहां महिला अभियुक्त भीड़भाड़ में महिलाओं के पास झुंड बनाकर चलते. धक्कामुक्की का बहाना कर अपने पास रखे कटर से मंगलसूत्र एवं चैन काटकर दूसरी महिला को थमा आगे निकल जाती. ताकि अगर किसी को शक हो, तो पकड़े जाने पर उनकी तलाशी में कुछ नहीं मिले. पुरुष सदस्य आसपास गाड़ी लेकर तैयार रहते और वारदात कर वहां से सभी फरार होकर बाद में चोरी के माल का बंटवारा कर लेते.