बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ राज्य के बने 24 साल पूरे हो चुके हैं. 25वें साल में अपना छत्तीसगढ़ प्रवेश कर चुका है. 1 नवंबर से राज्योत्सव का रंगारंग कार्यक्रम शुरु हो चुका है. बलौदाबाजार जिले में 5 नवंबर को राज्योत्सव मनाया जाएगा. राज्योत्सव कार्यक्रमों के दौरान छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास और परंपरा के दर्शन लोगों को कराए जाएंगे. रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने भी जिले के लोगों को राज्योत्सव की बधाई दी है.
पांच नवंबर को मनाया जाएगा राज्योत्सव: कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि राज्य के बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि सहित सभी क्षेत्रों में शानदार काम किया है. समाज के सभी वर्गों की कठीन मेहनत की बदौलत आज हमारा छत्तीसगढ़ विकास की राह पर दौड़ रहा है. प्रदेश सरकार की कोशिश है कि सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. प्रदेश सरकार और केंद्र की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिले. कलेक्टर ने लोगों से राज्योत्सव में शामिल होने की अपील भी की.
सांस्कृतिक झांकियां लगाई जाएंगी: कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि राज्योत्सव के दौरान स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. प्रदेश और जिले के विकास कार्यों में योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा. राज्योत्सव को भव्य रुप देने के लिए सार्वजनिक स्थानों को सजाने की तैयारी शुरु हो चुकी है. 1 नवंबर साल 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना. राज्य के निर्माण के बाद से ही छत्तीसगढ़ लगातार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ता जा रहा है.