भोपाल। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार खासकर शहरों में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले इसके अलावा किराए के घरों में रहने वाले परिवारों के लिए सरकार आवास योजना ला रही है. जिसमें आगामी पांच वर्ष में दो करोड़ आवास बनाए जाने का लक्ष्य है. इसी तरह से लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर दो करोड़ से तीन करोड़ किया गया है.
शहरी मिडिल क्लास के लिए भी आवास
बजट में शहरी मिडिल क्लास जो झुग्गी बस्तियों में रहता है, चॉल में रहता है या किराए के घरों में गुजर कर रहा है, मोदी सरकार के अंतरिम बजट में इस वर्ग के लिए बड़ी सौगात दी गई है. सरकार ने तय किया है कि इनके लिए आवास योजना लाई जाएगी. लक्ष्य तय किया गया है कि अगले पांच साल में ऐसे आवासहीन मिडिल क्लास परिवारों के लिए दो करोड़ नए आस बनाए जाएंगे. पीएम आवास योजना के अंतर्गत अब तक तीन करोड़ घर पहले ही बनाए जा चुके हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
अब तीन करोड़ लखपति दीदी
बजट में मातृ और शिशु दर पर खास फोकस रखा गया है. मातृत्व शिशु स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने आंगनवाड़ी केन्द्रों का उन्नयन किया जाएगा. इसके अलावा सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के बीच वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब तक नौ करोड़ महिलाओं को 83 लाख स्वसहायता समूहों के जरिए सशक्त किया गया है. अब तक एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चकी हैं. जिनसे उनके सामाजिक आर्थिक जीवन में बड़ा बदलाव आया है. अब लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर दो करोड़ से तीन करोड़ किया गया है. लखपति दीदी अन्य महिलाओँ के लिए प्रेरणा बनें इसके भी प्रयास किए जाएंगे.