लखनऊ: मैनपुरी से बीजेपी के प्रत्याशी जयवीर सिंह को केंद्र सरकार ने Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है. अब उनकी सुरक्षा में पैरामिलिट्री के जवान भी मौजूद रहेंगे. यह फैसला इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. जयवीर सिंह योगी सरकार में पर्यटन मंत्री है.
बता दें कि इस पर इंडिया गठबंधन ने डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था, तो बहुजन समाज पार्टी ने शिव प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर जयवीर सिंह, डिंपल यादव और शिव प्रसाद यादव के बीच मुकाबला होगा. वहीं, मैनपुरी संसदीय सीट के लिए तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए सपा-भाजपा सहित सभी दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए यह सीट विगत 28 वर्षों से अजेय रही है.
दरअसल, जयवीर सिंह वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में मैनपुरी विधानसभा सीट से चुनाव चीतकर विधायक बने थे. उन्हें योगी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बनाया गया था. जयवीर सिंह का सियासी सफर ग्राम प्रधान के रूप में शुरू हुआ था. इसके बाद वर्ष 2002 में वह पहली बार मैनपुरी जिले की घिघोर सीट से विधायक बने थे. वर्ष 2003 में राज्य मंत्री बनाए गए थे. वर्ष 2007 में जयवीर बसपा सरकार में स्वतंत्र प्रभार के मंत्री रहे. वर्ष 2012 और 2018 में विधान परिषद सदस्य भी बने थे.