ETV Bharat / state

दिल्ली गए विक्रमादित्य सिंह केंद्र से लाए करोड़ों का फंड - Himachal Funds for Roads and Bridge

हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र सरकार ने सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत सड़कों और पुल निर्माण के लिए 293 करोड़ रुपए अप्रूव किए हैं.

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

HIMACHAL FUNDS FOR ROADS AND BRIDGE
सड़क-पुल निर्माण के लिए फंड को केंद्र से मिली मंजूरी (@vikramadityasingh)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह का दिल्ली में मोदी सरकार से मधुर संबंधों का प्रदेश की जनता को बहुत बड़ा लाभ मिला है. छोटे पहाड़ी राज्य के सबसे अधिक छह बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह हाल ही में दिल्ली दौरे पर गए थे. इस दौरान वे केंद्र की मोदी सरकार में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए करोड़ों रुपयों के फंड की व्यवस्था करके लौटे हैं.

सड़कों-पुलों के लिए मिले ₹293 करोड़

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के शिमला पहुंचने के चार दिन बाद ही सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के तहत हिमाचल में सड़कों और एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण करने को 293 करोड़ की एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल प्राप्त हुई है. हिमाचल में वित्तीय संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार के हिस्से में ये खुशखबरी गुरुवार रात को आई है. केंद्र ने चार सड़कों की अपग्रेडेशन और एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए ये राशि स्वीकृत की है. जिसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर नितिन गडकरी की फोटो और एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल की अधिसूचना के साथ शेयर की है.

प्रदेश में इन सड़कों का होगा कायाकल्प

हिमाचल में सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत कुल पांच सड़कों का कायाकल्प होगा. इसमें जिला शिमला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत ननखड़ी में टिक्कर-जरोल-खमाड़ी सड़क के अपग्रेडेशन को CRIF के तहत 54.87 स्वीकृति प्राप्त हुई है. इसी तरह से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर के तहत सुजानपुर-टीहरा से संधोल सड़क के अपग्रेडेशन को 41.10 करोड़ की मंजूरी मिली है. सीएम सुक्खू के गृह जिले के तहत एक अन्य नवगांव बेरी सड़क के इंप्रूवमेंट और अपग्रेडेशन के लिए 79.25 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. इसी तरह से प्रदेश के सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र वाले कांगड़ा जिले के तहत हवाल, हरसर, देहरी, पनैथ, घा जरोई नगरोटा सूरियां बेरियल से देहरा ज्वाली सड़क, जेच खड्ड पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण को 86.36 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है. वहीं, जिला मंडी में करसोग विधानसभा क्षेत्र के तहत बखरोट-करसोग-सनारली-सैंज सड़क मार्ग के अपग्रेडेशन के लिए CRIF के तहत 31.80 करोड़ की स्वीकृति मिली है.

विक्रमादित्य सिंह ने इनका जताया आभार

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज में लिखा है, "हम जो वादा करते हैं, उसे हर हाल में पूरा करने का हर संभव प्रयास करते हैं. यही सीख हमनें अपने पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह से प्राप्त की हैं. रामपुर बुशहर विधान सभा के ननखड़ी क्षेत्र की महत्वपूर्ण टिककर- ज़रोल- खमाडी सड़क के लिए CRIF के माध्यम से 55 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हों गई हैं. इसके अलावा प्रदेश के तीन सड़कों और ब्रिज के लिए भी कुल 293.36 करोड़ की स्वीकृति प्रदेश HPPWD को मिली है. इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हार्दिक धन्यवाद और आभार. प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सहयोग के लिए आभार. प्रदेश के विकास में हम कोई कमी नहीं आने देंगे, एक हिमाचल सर्वश्रेष्ठ हिमाचल."

ये भी पढ़ें: "केंद्र सरकार ने की हिमाचल की पूरी मदद, झूठ बोलते हैं सीएम सुक्खू"

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह का दिल्ली में मोदी सरकार से मधुर संबंधों का प्रदेश की जनता को बहुत बड़ा लाभ मिला है. छोटे पहाड़ी राज्य के सबसे अधिक छह बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह हाल ही में दिल्ली दौरे पर गए थे. इस दौरान वे केंद्र की मोदी सरकार में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए करोड़ों रुपयों के फंड की व्यवस्था करके लौटे हैं.

सड़कों-पुलों के लिए मिले ₹293 करोड़

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के शिमला पहुंचने के चार दिन बाद ही सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के तहत हिमाचल में सड़कों और एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण करने को 293 करोड़ की एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल प्राप्त हुई है. हिमाचल में वित्तीय संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार के हिस्से में ये खुशखबरी गुरुवार रात को आई है. केंद्र ने चार सड़कों की अपग्रेडेशन और एक उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए ये राशि स्वीकृत की है. जिसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर नितिन गडकरी की फोटो और एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल की अधिसूचना के साथ शेयर की है.

प्रदेश में इन सड़कों का होगा कायाकल्प

हिमाचल में सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत कुल पांच सड़कों का कायाकल्प होगा. इसमें जिला शिमला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत ननखड़ी में टिक्कर-जरोल-खमाड़ी सड़क के अपग्रेडेशन को CRIF के तहत 54.87 स्वीकृति प्राप्त हुई है. इसी तरह से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर के तहत सुजानपुर-टीहरा से संधोल सड़क के अपग्रेडेशन को 41.10 करोड़ की मंजूरी मिली है. सीएम सुक्खू के गृह जिले के तहत एक अन्य नवगांव बेरी सड़क के इंप्रूवमेंट और अपग्रेडेशन के लिए 79.25 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. इसी तरह से प्रदेश के सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र वाले कांगड़ा जिले के तहत हवाल, हरसर, देहरी, पनैथ, घा जरोई नगरोटा सूरियां बेरियल से देहरा ज्वाली सड़क, जेच खड्ड पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण को 86.36 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है. वहीं, जिला मंडी में करसोग विधानसभा क्षेत्र के तहत बखरोट-करसोग-सनारली-सैंज सड़क मार्ग के अपग्रेडेशन के लिए CRIF के तहत 31.80 करोड़ की स्वीकृति मिली है.

विक्रमादित्य सिंह ने इनका जताया आभार

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज में लिखा है, "हम जो वादा करते हैं, उसे हर हाल में पूरा करने का हर संभव प्रयास करते हैं. यही सीख हमनें अपने पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह से प्राप्त की हैं. रामपुर बुशहर विधान सभा के ननखड़ी क्षेत्र की महत्वपूर्ण टिककर- ज़रोल- खमाडी सड़क के लिए CRIF के माध्यम से 55 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हों गई हैं. इसके अलावा प्रदेश के तीन सड़कों और ब्रिज के लिए भी कुल 293.36 करोड़ की स्वीकृति प्रदेश HPPWD को मिली है. इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हार्दिक धन्यवाद और आभार. प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सहयोग के लिए आभार. प्रदेश के विकास में हम कोई कमी नहीं आने देंगे, एक हिमाचल सर्वश्रेष्ठ हिमाचल."

ये भी पढ़ें: "केंद्र सरकार ने की हिमाचल की पूरी मदद, झूठ बोलते हैं सीएम सुक्खू"
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.