ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सीबीआई की रेड, सीनियर सर्वेयर सहित दो के खिलाफ केस दर्ज - CBI raid in Chhattisgarh - CBI RAID IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में सोमवार को सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई की है. सीबीआई ने सीनियर सर्वेयर सहित दो के खिलाफ केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने सोमवार को मध्य प्रदेश और रायपुर में आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारा.

CBI RAID IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में सीबीआई की रेड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2024, 10:57 PM IST

रायपुर: सीबीआई ने सोमवार को सीनियर सर्वेयर सहित दो के खिलाफ केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने सीनियर सर्वेयर रायगढ़ और एक निजी कंपनी के पार्टनर पर भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही दोनों के ठिकानों पर छापेमारी भी की है.

सीबीआई ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति: इसे लेकर सीबीआई ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की. प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सीबीआई ने सीनियर सर्वेयर जामपाली ओपन कास्ट माइन रायगढ़ छत्तीसगढ़ के साथ एक निजी निर्माण कंपनी के पार्टनर सहित दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साउथ ईस्टर्न कोल्ड फील्ड्स रायगढ़ क्षेत्र में कार्य के लिए टेंडर जारी किया था. यह काम दो निजी निर्माण कंपनियों के संयुक्त उद्यम को दिया गया था."

ये है आरोप: आरोप यह भी है कि आरोपी सीनियर सर्वेयर (तत्कालीन सीनियर सर्वेयर कोलियारी) जामपाली ओसीएम रायगढ़ क्षेत्र ने अपने पद का दुरुपयोग किया. एक अन्य आरोपी, एक निजी कंपनी के मालिक और एक अन्य निजी कंपनी के पार्टनर आरोपी के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचा. ओवर बर्डन रिमूवल की क्वांटिटी के रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई. फर्जी रिकॉर्ड के आधार पर एसईसीएल को 6 करोड़ 10 लाख 26 हजार 141 रुपए की धोखाधड़ी के इरादे से संयुक्त उद्यम कंपनियों को अधिक भुगतान किया. सीबीआई ने सोमवार को मध्य प्रदेश के उमरिया जिले और छत्तीसगढ़ के रायपुर में आरोपियों के ठिकानों की तलाशी भी ली.

सीबीआई करेगी महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप की जांच , विदेश में बैठे ऑपरेटर्स को भारत लाने का भी दावा - MAHADEV ONLINE BETTING APP CASE
चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, "छत्तीसगढ़ में हो जाति जनगणना, बलौदाबाजार हिंसा की सीबीआई से कराई जाए जांच" - MP Chandra Shekhar Aazad visit
भिलाई में CBI का छापा, EPIL के तत्कालीन DGM और निजी कंपनी के खिलाफ चल रही कार्रवाई - Bhilai CBI Raid

रायपुर: सीबीआई ने सोमवार को सीनियर सर्वेयर सहित दो के खिलाफ केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने सीनियर सर्वेयर रायगढ़ और एक निजी कंपनी के पार्टनर पर भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही दोनों के ठिकानों पर छापेमारी भी की है.

सीबीआई ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति: इसे लेकर सीबीआई ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की. प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सीबीआई ने सीनियर सर्वेयर जामपाली ओपन कास्ट माइन रायगढ़ छत्तीसगढ़ के साथ एक निजी निर्माण कंपनी के पार्टनर सहित दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साउथ ईस्टर्न कोल्ड फील्ड्स रायगढ़ क्षेत्र में कार्य के लिए टेंडर जारी किया था. यह काम दो निजी निर्माण कंपनियों के संयुक्त उद्यम को दिया गया था."

ये है आरोप: आरोप यह भी है कि आरोपी सीनियर सर्वेयर (तत्कालीन सीनियर सर्वेयर कोलियारी) जामपाली ओसीएम रायगढ़ क्षेत्र ने अपने पद का दुरुपयोग किया. एक अन्य आरोपी, एक निजी कंपनी के मालिक और एक अन्य निजी कंपनी के पार्टनर आरोपी के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचा. ओवर बर्डन रिमूवल की क्वांटिटी के रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई. फर्जी रिकॉर्ड के आधार पर एसईसीएल को 6 करोड़ 10 लाख 26 हजार 141 रुपए की धोखाधड़ी के इरादे से संयुक्त उद्यम कंपनियों को अधिक भुगतान किया. सीबीआई ने सोमवार को मध्य प्रदेश के उमरिया जिले और छत्तीसगढ़ के रायपुर में आरोपियों के ठिकानों की तलाशी भी ली.

सीबीआई करेगी महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप की जांच , विदेश में बैठे ऑपरेटर्स को भारत लाने का भी दावा - MAHADEV ONLINE BETTING APP CASE
चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, "छत्तीसगढ़ में हो जाति जनगणना, बलौदाबाजार हिंसा की सीबीआई से कराई जाए जांच" - MP Chandra Shekhar Aazad visit
भिलाई में CBI का छापा, EPIL के तत्कालीन DGM और निजी कंपनी के खिलाफ चल रही कार्रवाई - Bhilai CBI Raid
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.