ETV Bharat / state

आतिशी का बड़ा दावा, कहा- CBI कर रही मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी - Aap Reaction On Ed Claim

Aap Reaction On Ed Claim: दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में ईडी द्वारा जारी प्रेस नोट का AAP नेताओं ने विरोध किया है. उन्होंने सवाल किया कि जब आरोप कोर्ट से खारिज हो गया है तो फिर वही आरोप ईडी क्यों लगा रही है? मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कराने की साजिश रची जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 19, 2024, 4:16 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार को दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बार बार समन भेजने के बावजूद जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं कर पाई तो अब सीबीआई से गिरफ्तार कराने की साजिश रची जा रही है. यदि केजरीवाल जेल जाएंगे तो वह जेल से ही सरकार चलाएंगे. वहीं, ईडी द्वारा शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर 100 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने के आरोप का प्रेस नोट जारी करने पर AAP ने जमकर विरोध किया.

जांच में कुछ निकला है तो कोर्ट में पेश करेंः दरअसल, मनीष सिसोदिया को पहले CBI ने गिरफ्तार किया था, बाद में ईडी ने जेल से ही अरेस्ट कर लिया था. आतिशी ने कहा, "ईडी बार-बार समन दे रही है, लेकिन गिरफ्तार नहीं कर पा रही. ऐसे में ईडी ने दिल्ली जलबोर्ड के नए फर्जी केस में भी समन भेजा है. हमारा सवाल बस इतना है कि ईडी और सीबीआई कोई प्रमाण तो दे. ये लोग प्रमाण इसलिए नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है. अगर जांच में कुछ निकला है तो कोर्ट में पेश करें और समन में लिखे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.

ईडी ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति द्वारा 100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर भ्रष्टाचार किया. इस पर आतिशी ने कहा कि मैं ईडी से पूछना चाहती हूं कि यही आरोप सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की बेल पर बहस करने के दौरान लगाया था. कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा था कि ईडी द्वारा लगाए गए आरोप कोर्ट बहस कर खारिज कर चुकी है. क्योंकि कोई सुबूत नहीं था. आरोप खारिज करने के बाद फिर वही आरोप ईडी क्यों लगा रही है. क्या ईडी कोई राजनीतिक पार्टी है, जो पॉलिटिकल प्रेस रिलीज दे रही है? इससे यह बात स्पष्ट होता है कि ईडी भाजपा का राजनीतिक हथियार है

सौरभ भारद्वाज ने कहा- विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर चुनाव जीतना चाहती है BJP

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा किव जिस तरह रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर चुनाव जीता. पाकिस्तान समेत अन्य देशों में जिस तरह विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर चुनाव जीता जा रहा है. उसी तरह हमारे देश में पीएम मोदी विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर चुनाव जीतना चाहते हैं. इलेक्ट्रोरल बांड आए तो सबने देखा किसको कितन पैसे मिले हैं. आम आदमी पार्टी को 60 से 65 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रोरल बांड मिला है. लेकिन आम आदमी पार्टी के दो और तीन नंबर के नेता जेल में हैं. अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने की तैयारी में हैं.

भाद्वाज ने कहा कि 100 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर 2023 के जजमेंट में कहा था कि 100 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था यह बहस का विषय है. इस विषय में कोई सुबूत नहीं है. इसी पर कल ईडी ने प्रेस नोट जारी की. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ईडी द्वारा 500 से अधिक जगहों पर छापे मारे जा चुके हैं. हजार से अधिक लोगों के गवाही हो चुकी है. 50 हजार से अधिक डाक्यूमेंट चार्जशीट में दाखिल किए गए हैं. इसके बावजूद ईडी कोई सुबूत नहीं दिखा सकी है. सिर्फ और सिर्फ आरोपों पर यह मामला चल रहा है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार को दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बार बार समन भेजने के बावजूद जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं कर पाई तो अब सीबीआई से गिरफ्तार कराने की साजिश रची जा रही है. यदि केजरीवाल जेल जाएंगे तो वह जेल से ही सरकार चलाएंगे. वहीं, ईडी द्वारा शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर 100 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने के आरोप का प्रेस नोट जारी करने पर AAP ने जमकर विरोध किया.

जांच में कुछ निकला है तो कोर्ट में पेश करेंः दरअसल, मनीष सिसोदिया को पहले CBI ने गिरफ्तार किया था, बाद में ईडी ने जेल से ही अरेस्ट कर लिया था. आतिशी ने कहा, "ईडी बार-बार समन दे रही है, लेकिन गिरफ्तार नहीं कर पा रही. ऐसे में ईडी ने दिल्ली जलबोर्ड के नए फर्जी केस में भी समन भेजा है. हमारा सवाल बस इतना है कि ईडी और सीबीआई कोई प्रमाण तो दे. ये लोग प्रमाण इसलिए नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है. अगर जांच में कुछ निकला है तो कोर्ट में पेश करें और समन में लिखे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.

ईडी ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति द्वारा 100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर भ्रष्टाचार किया. इस पर आतिशी ने कहा कि मैं ईडी से पूछना चाहती हूं कि यही आरोप सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की बेल पर बहस करने के दौरान लगाया था. कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा था कि ईडी द्वारा लगाए गए आरोप कोर्ट बहस कर खारिज कर चुकी है. क्योंकि कोई सुबूत नहीं था. आरोप खारिज करने के बाद फिर वही आरोप ईडी क्यों लगा रही है. क्या ईडी कोई राजनीतिक पार्टी है, जो पॉलिटिकल प्रेस रिलीज दे रही है? इससे यह बात स्पष्ट होता है कि ईडी भाजपा का राजनीतिक हथियार है

सौरभ भारद्वाज ने कहा- विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर चुनाव जीतना चाहती है BJP

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा किव जिस तरह रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर चुनाव जीता. पाकिस्तान समेत अन्य देशों में जिस तरह विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर चुनाव जीता जा रहा है. उसी तरह हमारे देश में पीएम मोदी विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर चुनाव जीतना चाहते हैं. इलेक्ट्रोरल बांड आए तो सबने देखा किसको कितन पैसे मिले हैं. आम आदमी पार्टी को 60 से 65 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रोरल बांड मिला है. लेकिन आम आदमी पार्टी के दो और तीन नंबर के नेता जेल में हैं. अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने की तैयारी में हैं.

भाद्वाज ने कहा कि 100 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर 2023 के जजमेंट में कहा था कि 100 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था यह बहस का विषय है. इस विषय में कोई सुबूत नहीं है. इसी पर कल ईडी ने प्रेस नोट जारी की. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ईडी द्वारा 500 से अधिक जगहों पर छापे मारे जा चुके हैं. हजार से अधिक लोगों के गवाही हो चुकी है. 50 हजार से अधिक डाक्यूमेंट चार्जशीट में दाखिल किए गए हैं. इसके बावजूद ईडी कोई सुबूत नहीं दिखा सकी है. सिर्फ और सिर्फ आरोपों पर यह मामला चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.