ETV Bharat / state

ED के बाद अब CBI भी हुई सक्रिय, आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस देकर दिल्ली बुलाया - JJM Scam Row - JJM SCAM ROW

CBI Probing JJM Scam, हर घर तक नल से जल पहुंचाने की केंद्र सरकार की योजना में घोटाले के आरोपों को लेकर अब सीबीआई भी सक्रिय हो गई है. मुकदमा दर्ज होने के बाद अब इस केस के आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए गए हैं.

ED के बाद अब CBI भी हुई सक्रिय,
ED के बाद अब CBI भी हुई सक्रिय (Etv Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 3:46 PM IST

जयपुर : हर घर तक नल से जल पहुंचाने की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में घोटाले के आरोपों को लेकर अब सीबीआई भी सक्रिय हो गई है. इस मामले में सीबीआई ने इस साल मार्च में मुकदमा दर्ज किया था. अब सीबीआई ने आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है. जो आरोपी जेल में बंद हैं, उनसे पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी गई है. सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आरोपियों से दिल्ली में पूछताछ की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार और घूसखोरी को लेकर सबसे पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले साल अगस्त में मुकदमा दर्ज किया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध रूप से धन के लेन-देन का मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद सीबीआई ने इस साल मार्च में जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर केस दर्ज किया था. राज्य सरकार ने 18 मार्च को इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया है. इसमें फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर टेंडर लेने का आरोप लगाया गया था. उसमें पीएचईडी के अधिकारियों और निजी व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया था. अब सीबीआई ने इस मामले में आरोपियों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाने की कवायद शुरू कर दी है. जो आरोपी इस मामले में जेल में बंद हैं, उनसे पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति ली जा रही है.

पढ़ें. जल जीवन मिशन घोटाला मामले में संजय बड़ाया गिरफ्तार, पूर्व मंत्री महेश जोशी की बढ़ सकती है मुश्किलें - Jal Jeevan Mission Scam

एसीबी ने इंजीनियर्स को घूस लेते पकड़ा था : जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ जब पिछले साल 6 अगस्त को एसीबी ने पीएचईडी के एक्सईएन मायालाल सैनी और जेईएन प्रदीप कुमार को ठेकेदार पदमचंद जैन से 2.20 लाख रुपए की घूस लेते पकड़ा था. इस कार्रवाई में अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. बाद में सामने आया कि फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर 900 करोड़ रुपए के टेंडर लिए गए हैं. इसके साथ ही हरियाणा से चोरी के पाइप बिछाने का भी खुलासा हुआ था.

ईडी ने जब्त किया 1 किलो सोना, 2.5 करोड़ नकद : जल जीवन मिशन में घोटाले और अवैध रूप से धन के लेनदेन को लेकर ईडी ने भी मुकदमा दर्ज किया है. विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर 2023 में ईडी ने जयपुर सहित कई शहरों में छापेमारी की थी. इस कार्रवाई में अलग-अलग जगहों से ईडी ने 2.50 करोड़ की नकदी और एक किलो सोना जब्त किया था. इसके अलावा बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज भी मिले थे.

पढ़ें. मिड डे मील घोटाला: एसीबी ने शुरू की छानबीन, दो विभागों के अधिकारी राडार पर - Mid day meal scam

पूर्व मंत्री महेश जोशी तक पहुंची थी जांच : ईडी ने इस मामले में पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के घर पर भी तलाशी ली थी. इसके अलावा महेश मित्तल, संजय बड़ाया, कल्याण सिंह कविया, विशाल सक्सेना, मायालाल सैनी, पदमचंद जैन, सुरेश शर्मा और अभिताभ कौशिक के ठिकानों पर भी तलाशी ली थी. जांच और पूछताछ के बाद ईडी ने महेश जोशी को पूछताछ के लिए भी बुलाया था. हालांकि, वे अभी तक ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए.

चार आरोपियों को ईडी ने किया गिरफ्तार: जल जीवन मिशन में घोटाले के आरोपों को लेकर ईडी भी पहले से सक्रिय है. ईडी ने इस मामले में सबसे पहले ठेकेदार पदमचंद जैन के बेटे पीयूष जैन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पिछले दिनों ठेकेदार पदमचंद जैन और उसके रिश्तेदार व पीएचईडी के ठेकेदार महेश मित्तल को गिरफ्तार किया. जल जीवन मिशन में घोटाले को लेकर ईडी ने मंगलवार को कारोबारी संजय बड़ाया को गिरफ्तार कर चार दिन की रिमांड पर लिया है, जो पूर्व मंत्री डॉ. महेश जोशी का करीबी है.

जयपुर : हर घर तक नल से जल पहुंचाने की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में घोटाले के आरोपों को लेकर अब सीबीआई भी सक्रिय हो गई है. इस मामले में सीबीआई ने इस साल मार्च में मुकदमा दर्ज किया था. अब सीबीआई ने आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है. जो आरोपी जेल में बंद हैं, उनसे पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी गई है. सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आरोपियों से दिल्ली में पूछताछ की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार और घूसखोरी को लेकर सबसे पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले साल अगस्त में मुकदमा दर्ज किया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध रूप से धन के लेन-देन का मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद सीबीआई ने इस साल मार्च में जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर केस दर्ज किया था. राज्य सरकार ने 18 मार्च को इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया है. इसमें फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर टेंडर लेने का आरोप लगाया गया था. उसमें पीएचईडी के अधिकारियों और निजी व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया था. अब सीबीआई ने इस मामले में आरोपियों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाने की कवायद शुरू कर दी है. जो आरोपी इस मामले में जेल में बंद हैं, उनसे पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति ली जा रही है.

पढ़ें. जल जीवन मिशन घोटाला मामले में संजय बड़ाया गिरफ्तार, पूर्व मंत्री महेश जोशी की बढ़ सकती है मुश्किलें - Jal Jeevan Mission Scam

एसीबी ने इंजीनियर्स को घूस लेते पकड़ा था : जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ जब पिछले साल 6 अगस्त को एसीबी ने पीएचईडी के एक्सईएन मायालाल सैनी और जेईएन प्रदीप कुमार को ठेकेदार पदमचंद जैन से 2.20 लाख रुपए की घूस लेते पकड़ा था. इस कार्रवाई में अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. बाद में सामने आया कि फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर 900 करोड़ रुपए के टेंडर लिए गए हैं. इसके साथ ही हरियाणा से चोरी के पाइप बिछाने का भी खुलासा हुआ था.

ईडी ने जब्त किया 1 किलो सोना, 2.5 करोड़ नकद : जल जीवन मिशन में घोटाले और अवैध रूप से धन के लेनदेन को लेकर ईडी ने भी मुकदमा दर्ज किया है. विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर 2023 में ईडी ने जयपुर सहित कई शहरों में छापेमारी की थी. इस कार्रवाई में अलग-अलग जगहों से ईडी ने 2.50 करोड़ की नकदी और एक किलो सोना जब्त किया था. इसके अलावा बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज भी मिले थे.

पढ़ें. मिड डे मील घोटाला: एसीबी ने शुरू की छानबीन, दो विभागों के अधिकारी राडार पर - Mid day meal scam

पूर्व मंत्री महेश जोशी तक पहुंची थी जांच : ईडी ने इस मामले में पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के घर पर भी तलाशी ली थी. इसके अलावा महेश मित्तल, संजय बड़ाया, कल्याण सिंह कविया, विशाल सक्सेना, मायालाल सैनी, पदमचंद जैन, सुरेश शर्मा और अभिताभ कौशिक के ठिकानों पर भी तलाशी ली थी. जांच और पूछताछ के बाद ईडी ने महेश जोशी को पूछताछ के लिए भी बुलाया था. हालांकि, वे अभी तक ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए.

चार आरोपियों को ईडी ने किया गिरफ्तार: जल जीवन मिशन में घोटाले के आरोपों को लेकर ईडी भी पहले से सक्रिय है. ईडी ने इस मामले में सबसे पहले ठेकेदार पदमचंद जैन के बेटे पीयूष जैन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पिछले दिनों ठेकेदार पदमचंद जैन और उसके रिश्तेदार व पीएचईडी के ठेकेदार महेश मित्तल को गिरफ्तार किया. जल जीवन मिशन में घोटाले को लेकर ईडी ने मंगलवार को कारोबारी संजय बड़ाया को गिरफ्तार कर चार दिन की रिमांड पर लिया है, जो पूर्व मंत्री डॉ. महेश जोशी का करीबी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.