बलरामपुर: जिले के सेमरसोत जंगल में एटीएम के पैसे लेकर जा रही वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर से रामानुजगंज की तरफ कैश लेकर जा रही वैन एनएच 343 पर सेमरसोत जंगल के रेस्ट हाउस के पास पलट गई, जिसकी सूचना मिलते ही बलरामपुर हाईवे पेट्रोलिंग और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल: दरअसल, बलरामपुर जिले के सेमरसोत जंगल में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर सोमवार दोपहर अंबिकापुर से कैश लेकर रामानुजगंज जा रही वाहन स्टेयरिंग फेल होने से अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. वाहन में सवार पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस और यातायात विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाई. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.
आज करीब दो बजे सूचना मिली कि एटीएम में कैश फिलिंग करने वाली वाहन सेमरसोत के पास पलट गई है, जिसके बाद हमारे स्टाफ तत्काल वहां पहुंचे. वाहन में पांच लोग सवार थे. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. -प्रमोद सलुजा, थाना प्रभारी
बता दें कि इन दिनों प्रदेश में लगातार हादसे हो रहे हैं. इन हादसों का कारण वाहन चालक की लापरवाही के साथ ही उबड़ खाबड़ सड़के हैं. इसकी जानकारी प्रशासन को है. हालांकि प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. यहा कारण है कि ऐसी घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.