नई दिल्ली: गाजियाबाद में पति द्वारा पत्नी और बेटे की गला काटकर हत्या करने के बाद खुदकुशी करने का प्रयास वाले व्यक्ति पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है और वह एक बार पुलिस को बयान दे चुका है. वहीं, मामले में पुलिस को शक है कि आरोपी ने घटना की प्लानिंग कुछ महीने पहले ही शुरू कर दी थी.
हालांकि, मामले में 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है. फिलहाल आसपास के लोगों से मामले को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि मामले में इस्तेमाल किया गया पेपर कटर कहां से खरीदा गया था. वहीं, पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला था, जिसमें यह लिखा था कि उस पर कई लाख रुपये का कर्ज हो गया था, जिससे वह अपने परिवार की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा था.
यह भी पढ़ें-पहले पत्नी और बेटे की हत्या की और फिर खुदकुशी का प्रयास, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती
मामले में महिला और उसके बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस को शक है कि हत्या के पहले दोनों को बेहोश किया गया था. हालांकि यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आ पाएगी. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद उसको औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही पुलिस मामले के अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर भी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-चिराग दिल्ली डबल मर्डर केस में पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार